OTT Release: एक दो नहीं बल्कि इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी पूरी 25 फ़िल्में और वेब सीरीज, देखें पूरी लिस्ट

0
53
OTT Release

OTT Release:ओटीटी पर इस हफ्ते फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार होने वाली है. इस हफ्ते पूरी 25 फ़िल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होगी जिसमें आपको विदेशी कंटेंट से लेकर देसी कंटेंट सब कुछ दिखाई देगा तो आईए जानते हैं इन पुरी 25 फिल्मों की लिस्ट के बारे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है.आइए दिखाते हैं इस वीक रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट.

काला ( kala)

क्राइम पर आधारित यह वेब सीरीज काले धन के मुद्दे से जुड़ी हुई है। यह आईबी अफसर ऋतिक अविनाश तिवारी की रिवर्स हवाला ऑपरेशन से शुरू होती है. वेब शो में हितेन तेजवानी, रोहन विनोद मेहरा, निवेथा पेथुराज, ताहेर शब्बीर, जितिन गुलाटी और एलीशा मेयर भी लीड रोल में हैं. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और बेजॉय नांबियार द्वारा निर्मित यह सीरीज 15 सितंबर 2023 से डिज्नी प्लूस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.

भोला शंकर

OTT Release: 2015 की तमिल फिल्म वेदालम की रीमेक है. इसमें मुख्य भूमिका में चिरंजीवी दिखाई दे रहे हैं. इसमें तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश और सुशांत सहित कई स्टार्स भी नजर आते हैं. यह 15 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें: OTT trending: काला से लेकर बंबई मेरी जान तक इस वीकेंड ये फिल्में और वेब सीरीज करेंगी मनोरंजन का डोज डबल

Wilderness

यह बीई जोन्स के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। यह एक थ्रिलर टीवी सीरीज है जिसमें जेना कोलमैन और ओलिवर जैक्सेन कोहेन ने भूमिका निभाई है। इसका प्रीमियर 15 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होने वाला है।

‘What the fafda’

यह सिचुएशनल एंथोलॉजी कॉमेडी सीरीज है जिसका 8 सितंबर का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसमें प्रतीक गांधी, संजय गोराडिया, टीकू तलसानिया, श्रद्धा डांगर, नीलम पांचाल, इशानी दवे, कुशल मिस्त्री, जयेश मोरे, झिनल बेलानी, मनन दवे, भामिनी ओझा, प्रेम गढ़वी, पार्थ परमार, ध्रुविन कुमार, विराज घेलानी नजर आ रहे हैं. यह 14 सितंबर को शेमारूमी पर स्ट्रीम होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here