Buxar News: पौधरोपण कर अँखुआ ने मनाई महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जयंती, पर्यावरण को स्वच्छ को रखने का लिया संकल्प

0
54
Buxar News

Buxar News: बक्सर में महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जयंती के मौके पर अँखुआ टीम द्वारा हर सप्ताह पौधारोपण अभियान के तहत 115 वाँ सप्ताह में बक्सर के ज्योति चौक पुल के समीप पौधारोपण किया गया। अँखुआ  टीम ने बताया कि प्रकृति का हर इंसान के जीवन में एक अहम महत्व होता है। हमारे जीवन के लिए मूलभूत और प्राथमिक जरूरत स्वस्थ पर्यावरण है। यह तभी संभव है जब हमारे अंदर प्रकृति के प्रति प्रेम और उसके महत्व की जानकारी हो।

अँखुआ टीम के सदस्य शिवम् पाठक ने बताया कि आज महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर अँखुआ टीम के सदस्यों द्वारा पीपल और बरगद के पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि स्वस्थ समाज और शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवाश होता है।

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी

वहीं वरिष्ठ सदस्य पुरषोत्तम मिश्रा ने कहा कि गांधी जी से सीख लेकर हम सभी को अपने घर, अपने विद्यालय, सामुदायिक स्थल व अन्य जगहों को स्वच्छ रखना चाहिए। महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती पर हमें भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु सामुहिक प्रयास करना होगा। महात्मा गांधी जी का स्वप्न देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का था।

बक्सर की (Buxar News) अँखुआ टीम द्वारा अब तक बक्सर शहर में अलग-अलग जगहों पर 250 से ज्यादा पौधे लगाए गए और उनमें से बहुत से  तो पेड़ का स्वरूप ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के साथ ही पौधों का घेराव कर दिया जाता है और जब तक पौधे बड़े नहीं हो जाते ,उनका लगतार देखरेख की जाति हैं।

इस अवसर पर सदस्य राजीव रंजन, डॉ पुरषोत्तम मिश्रा, शिवम् पाठक, राजीव रंजन, राजेश कुमार, सुजीत यादव, अमित कुशवाहा, नित्यानंद पाठक, ब्रजेश कुमार की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here