Jaipur Assembly Election Results: जयपुर की 19 सीटों में से 12 सीटें भाजपा के खाते में, जाने किस सीट पर कॉंग्रेस 71,368 वोटों से हार गई

0
51
Jaipur Assembly Election Results

जयपुर जिले की 19 विधानसभा (Jaipur Assembly Election Results) सीटों में से बीजेपी ने 12 पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस 7 सीटें अपने नाम कर पाई. जयपुर में झोटवाड़ा सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 71,368 वोट से कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को हराया. वहीं, हवामहल सीट से दिनभर आगे रहने के बाद भी आर आर तिवाड़ी आखिर में हार गए. भाजपा के बालमुकुंद आचार्य ने तिवाड़ी को 974 वोट से हरा दिया। वहीं, आमेर सीट से भाजपा के सतीश पूनिया 9092 वोट से हार गए.

सिविल लाइंस सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास को हार का सामना करना पड़ा. किशनपोल सीट से अमीन कागजी जीत गए हैं. आदर्श नगर में कांग्रेस के रफीक खान जीते हैं. बता दें कि जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के लिए इस बार ईवीएम और डाकमत पत्र की काउंटिंग के लिए 332 टेबल लगाई गईं थीं. इस पर 383 राउंड में 38.78 लाख वोटों की काउंटिंग की गई.

जयपुर की 19 सीटों पर परिणाम

सीट जीते, कितने वोट से हारे
कोटपूतली हंसराज पटेल (भाजपा) 321 वोट से राजेन्द्र यादव, कांग्रेस
विराट नगर कुलदीप धनखड़ (भाजपा) 17589 वोट से इंद्राज गुर्जर, कांग्रेस
शाहपुरा मनीष यादव (कांग्रेस) 64908 वोट से आलोक बेनीवाल, निर्दलीय
चौमूं डॉ. शिखा मील बराला (कांग्रेस) 5695 वोट से रामलाल शर्मा, भाजपा
फुलेरा विद्याधर चौधरी (कांग्रेस) 26898 वोट से निर्मल कुमावत, भाजपा
दूदू प्रेम चंद बैरवा (भाजपा) 35497 वोट से बाबूलाल नागर, कांग्रेस
झोटवाड़ा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (भाजपा) 50167 वोट से अभिषेक चौधरी, कांग्रेस
आमेर प्रशांत शर्मा (कांग्रेस) 9092 वोट से सतीश पूनिया, भाजपा
जमवारामगढ़ महेन्द्र मीणा (भाजपा) 38427 वोट से गोपाल मीणा, कांग्रेस
हवामहल बालमुकुंद आचार्य (भाजपा) 974 वोट से आरआर तिवाड़ी, कांग्रेस
विद्याधर नगर दीया कुमारी (भाजपा) 71,368 वोट से सीताराम अग्रवाल, कांग्रेस
सिविल लाइंस गोपाल शर्मा (भाजपा) 28329 वोट से प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस
किशनपोल अमीन कागजी (कांग्रेस) 7056 वोट से चंद्र मनोहर बटवाड़ा, भाजपा
आदर्श नगर रफीक खान (कांग्रेस) 14073 वोट से रवि नैय्यर, भाजपा
मालवीय नगर कालीचरण सराफ (भाजपा) 34463 वोट से डॉ. अर्चना शर्मा, कांग्रेस
सांगानेर भजनलाल शर्मा (भाजपा) 48081 वोट से पुष्पेन्द्र भारद्वाज, कांग्रेस
बगरू कैलाश वर्मा (भाजपा) 45250 वोट से गंगा देवी, कांग्रेस
बस्सी लक्ष्मण मीणा (कांग्रेस) 6314 वोट से चंद्रमोहन मीणा, भाजपा
चाकसू रामअवतार बैरवा (भाजपा) 49380 वोट से वेदप्रकाश सोलंकी, कांग्रेस
(Jaipur Assembly Election Results) इलेक्शन रिजल्ट अपडेट…

किशनपोल में भाजपा प्रत्याशी ने स्वीकारी हार

किशनपोल विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी चंद्र मोहन ने कहा- मुझे चुनाव प्रचार के लिए काफी कम वक्त मिला था. इसके साथ ही कांग्रेस को एक समुदाय विशेष का वोट 99% तक मिलता है. यही कारण रहा कि हम पूरी मेहनत के बावजूद किशनपोल विधानसभा सीट हार गए. चंद्र मोहन ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किशनपोल में पूरी मेहनत की थी.

भाजपा जीत के लिए आश्वस्त दिखी

काउंटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया. सीपी जोशी ने राजस्थान की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा- प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास जताया है.

ये भी पढे: CVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर में अंतर क्या है? क्यों इसे छुपा कर रखना जरूरी हैं!

जेएलएन मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है. दोनों ही जगह सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. जवाहर कला केंद्र के सामने जेएलएन मार्ग, बजाज नगर मोड़ पर यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल को जप्त किया गया.

कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी मंदिर पहुंचे

रविवार सुबह बड़ी संख्या में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. विराट नगर से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। आमेर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन किए. दीया कुमारी गोविंद देवजी मंदिर पहुंची.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here