Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर

0
109
Bihar News

बिहार (Bihar News) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर-2024 जारी किया है. के.के पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है. हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे.

10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी

जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगे. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी. 9वीं क्लास के मंथली एग्जाम 22 से 25 जनवरी के बीच होगी. क्लास 1 से 8 तक मंथली एग्जाम जनवरी के 29 और 30 तारीख को ली जाएगी.

12वीं क्लास की परीक्षाएं 25 जनवरी तक चलेगी. जबकि, बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक लिए जाएंगे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच करने का फैसला लिया गया है. 8 फरवरी तक 10वी क्लास के बच्चे स्कूल आएंगे.

5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी

वर्ग 1 से 8 तक मासिक परीक्षा फरवरी के 27 और 28 तारीख को ली जाएगी. 13 से 20 मार्च के बीच 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. 14 मार्च तक नौवीं कक्षा का क्लास चलेगा. वर्ग 8 और 5 का संचालन 15 मार्च 2024 तक किया जाएगा. 16 से 20 मार्च के बीच 9वीं के वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. इसी दौरान 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जयपुर की 19 सीटों में से 12 सीटें भाजपा के खाते में, जाने किस सीट पर कॉंग्रेस 71,368 वोटों से हार गई!

वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी, जबकि 9वीं क्लास में एडमिशन 14 अप्रैल तक लिए जाएंगे. परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए 1 से 25 अप्रैल के बीच में विशेष क्लास और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 1 में से 16 अप्रैल के बीच 11वीं क्लास में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. जबकि 16 अप्रैल से 11वीं क्लास की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच लिए जाएंगे. जबकि वर्ग एक से आठ तक मई महीने की मासिक परीक्षा 28 से 29 के बीच लिए होगी. वही बिहार सरकार ने (Bihar News) क्लास 11वीं और 12वीं के मंथली एग्जाम 21 से 29 जून के बीच लेने का फैसला लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here