Home Politics Lalan Singh Resignation: ललन सिंह ने क्यों दिया JDU अध्यक्ष पद से...

Lalan Singh Resignation: ललन सिंह ने क्यों दिया JDU अध्यक्ष पद से इस्तीफा? उपेंद्र कुशवाहा ने भी दिए थे बड़े संकेत

0
167
Lalan Singh Resignation

Lalan Singh Resignation जदयू में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है। ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देते ही कई सारी सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। हालांकि, अब राजनीतिक गलियारों में उपेंद्र कुशवाहा की भविष्यवाणी की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कह दिया था कि ललन सिंह जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस्तीफा दे देंगे। ठीक वैसा ही कुछ शुक्रवार को दिल्ली में हुआ।

दरअसल, बीते कुछ दिनों से ललन सिंह और नीतीश कुमार (Lalan Singh And Nitish Kumar) के बीच नाराजगी की बातें चल रहीं थी। बीजेपी नेताओं का तो यह भी कहना था कि ललन सिंह जदयू को राजद में मिलाना चाहते हैं और यह बात नीतीश कुमार को बिल्कुल रास नहीं आ रही थी। वही बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने यहां तक कह दिया था कि ललन सिंह और लालू यादव की नजदीकियां बढ़ रही हैं और इसी वजह से अब नीतीश कुमार उनको साइडलाइन करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय! 

ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देते ही अब पार्टी की कमान नीतीश कुमार के पास आ गई है। साफ है कि नीतीश कुमार ही पार्टी के सर्वेसर्वा हैं। हालांकि ललन सिंह के इस्तीफा देते ही उपेंद्र कुशवाहा की भविष्यवाणी सच साबित हो गई है। उन्होंने पहले ही ललन सिंह के इस्तीफे की बात कह दी थी।

उपेंद्र कुशवाहा ने भी दिए थे बड़े संकेत

राष्ट्रीय लोक जनता दल के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भी ललन सिंह को लेकर बड़े संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह इन दिनों घुटन में जी रहे हैं, इसलिए वह कोई भी निर्णय ले सकते हैं। कुशवाहा ने यह भी कहा था कि ललन सिंह ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखाया था, जिसे वो पूरा नहीं कर सके। नीतीश कुमार छला हुआ महसूस कर रहे हैं।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी।

सुशील मोदी ने कहा था कि आईएनडीआईए की बैठक में झटका खाने के तुरंत बाद जदयू (JDU) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने की घोषणा कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है। संगठन के भीतर हताशा बढ़ी है।

नीतीश कुमार के पास पार्टी की कमान

ललन सिंह के इस्तीफा (Lalan Singh Resignation) देने के बाद नीतीश कुमार के पास पार्टी की कमान आ गई है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी नेताओं के आग्रह करने की वजह से वो अध्यक्ष बन रहे हैं। बता दें कि कुछ ही वक्त में उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here