The post Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर appeared first on Pravartak Bharat.
]]>आधार डेटा (Aadhaar Data Leak ) में लोगों का नाम, पता, मोबाईल नंबर, जैसी कई संवेदनशील जानकारियां शामिल होती है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि ये सारी जानकारी हासिल करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डेटाबेस में सेंध लगाई गई हो. अभी तक आईसीएमआर ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि HUNTER (HUMINT) यूनिट को अक्टूबर महीने की शुरुआत में डार्क वेब पर लाखों व्यक्तिगत रिकॉर्ड मिले थे. ये सारे रिकॉर्ड बेचे जा रहे थे. जिनमें करोड़ों भारतीयों के आधार कार्ड भी शामिल थे.
‘pwn0001’ नाम के एक यूजर ने 9 अक्टूबर को ब्रीच फोरम्स पर एक पोस्ट करके बताया था कि उनके पास 815 मिलियन भारतीय व्यक्तियों के आधार कार्ड के साथ ही पासपोर्ट की जानकारियों का भी एक्सेस था. वह थ्रेट एक्टर इस सारे डेटा को 80,000 डॉलर में बेच रहा था.
भारतीय नागरिकों के कई डेटा सेट ‘pwn0001’ द्वारा डार्क वेब पर बेचे जा रहे हैं. इन डेटा में, नाम, फोन नंबर, पासपोर्ट, पिता का नाम, उम्र, आधार नंबर, पता, जैसी कई जरूरी जानकारियां शामिल हैं. pwn0001 द्वारा शेयर किये गए चार स्प्रेडशीट में ऐसे सबूत मिले थे जो वेरीफाई आधार जारी करने वाली एक सरकारी पोर्टल से जुड़े हुए थे.
सरकार द्वारा साल 2009 में आधार कार्ड जारी करना शुरू किया गया. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है. यदि आप अपनी आधार कार्ड की जानकारी लीक होने से बचाना चाहते हैं तो मास्क्ड आधार का भी उपयोग कर सकते हैं. जिसमें आपके आधार कार्ड के पूरे नंबर नहीं दिखते. इसके साथ ही आप बायोमैट्रिक लॉक करके भी आधार डेटा को ऑनलाइन भी सुरक्षित रख सकते हैं.
The post Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर appeared first on Pravartak Bharat.
]]>