aadhar card update Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/aadhar-card-update/ My WordPress Blog Thu, 19 Oct 2023 10:35:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Aadhaar Card update:धोखाधड़ी से बचने के लिए अब अपने आधार को कीजिए लॉक, जानें कैसे https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2450-hstnme/ https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2450-hstnme/#respond Thu, 19 Oct 2023 10:35:02 +0000 https://thebharat.net/?p=2450 Aadhaar Card update:आधार कार्ड (Aadhaar Card update ) का पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अब हर जगह अनिवार्य हो गया है. चाहे बैंक से जुड़े कोई काम हो, नई सिम खरीदनी हो या अन्य कोई सरकारी काम. लेकिन जितनी तेजी से आधार कार्ड का उपयोग बढ़ रहा है उतनी ही तेजी […]

The post Aadhaar Card update:धोखाधड़ी से बचने के लिए अब अपने आधार को कीजिए लॉक, जानें कैसे appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Aadhaar Card update:आधार कार्ड (Aadhaar Card update ) का पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. अब हर जगह अनिवार्य हो गया है. चाहे बैंक से जुड़े कोई काम हो, नई सिम खरीदनी हो या अन्य कोई सरकारी काम. लेकिन जितनी तेजी से आधार कार्ड का उपयोग बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से आधार कार्ड का दुरूपयोग भी बढ़ते जा रहा है.

आजकल आधार कार्ड के जरिये ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में भी तेजी आई है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए आप अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक (How To Lock Aadhaar Card ) करके आप अपना सारा डाटा सुरक्षित रख सकते हैं.

कैसे सुरक्षित रखें आधार कार्ड का विवरण

आधार कार्ड का दुरूपयोग इसमें दर्ज विशिष्ट पहचान संख्या के कारण होता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड जारी किया जाता है. जिसमें व्यक्ति की उँगलियों की छाप, बायोमैट्रिक, आंखों का स्कैन, चेहरे की छवि के साथ ही बैंक खाते. पैन कार्ड जैसे कई महत्वपूर्ण चीजों से यह लिंक भी रहता है. ये सभी जानकारी गोपनीय रहती है. इसलिए ये जानकारी को सुरक्षित रखना ज्यादा जरूरी होता है. क्योंकि जालसाज बायोमैट्रिक जानकारियों का इस्तेमाल करके ही धोखाधड़ी करते हैं.

कैसे कराये आधार कार्ड लॉक

आप एसएमएस के जरिये भी आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP लिखे. इसके बाद स्पेस दें. अब आधार नंबर अंतिम के आठ नंबर या चार नंबर लिखे. इसके बाद इस मैसेज को 1947 पर भेज दें.

ऐसे ही अनलॉक करने के लिए UNLOCK UID लिखकर स्पेस दें और आधार नंबर के अंतिम आठ या चार अंक दर्ज करें. इसके बाद स्पेस देकर ओटीपी दर्ज करें. इससे आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा.

ऑनलाइन करें आधार कार्ड लॉक

  1.  सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साईट पर जाएं और माय आधार के विकल का चुनाव करें.
  2. ·आधार सर्विस के विकल्प पर जाकर लॉक / अनलॉक बायोमैट्रिक के विकल्प का चुनाव करें.
  3. इसके बाद अपना आधार कार्ड दर्ज करें. कैप्चा कोड दर्ज करें.
  4. ओटीपी सेंड के विकल्प पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज करें.
  5. अब आपके सामने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने का विकल्प आएगा. जिसका चुनाव करें.

The post Aadhaar Card update:धोखाधड़ी से बचने के लिए अब अपने आधार को कीजिए लॉक, जानें कैसे appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2450-hstnme/feed/ 0