bangladesh national cricket team vs india national cricket team match scorecard Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/bangladesh-national-cricket-team-vs-india-national-cricket-team-match-scorecard/ My WordPress Blog Sun, 22 Oct 2023 16:48:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2520-rqjjxm/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2520-rqjjxm/#respond Sun, 22 Oct 2023 16:48:09 +0000 https://thebharat.net/?p=2520 वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में विराट कोहली के शानदार 95 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर जमाया जीत का पंजा. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में नंबर- 1 पर जा पहुंचा है.न्यूज़ीलैंड के भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा […]

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में विराट कोहली के शानदार 95 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर जमाया जीत का पंजा. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में नंबर- 1 पर जा पहुंचा है.न्यूज़ीलैंड के भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 12 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 46 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 33 रनों का योगदान दिया. वहीं रवींद्र जडेजा 39 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.

जब कोहरे के कारण रोकना पड़ा मैच

भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान 16वें ओवर में कोहरे की वजह से ख़राब रोशनी होने के बाद अंपायरों को मैच रोकना पड़ा था. हालांकि कुछ ही देर बाद मुक़ाबला दोबारा शुरू हो गया. मैच दोबारा शुरू होने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.

ये भी पढ़ें: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो

हालांकि मैच के 22वें ओवर में यह जोड़ी टूट गई. ट्रेंट बोल्ट की गेंद को श्रेयस अय्यर ने डीप स्क्वायर लेग पर उठा कर खेला, डेवन कॉनवे ने कैच करने में कोई ग़लती नहीं की. अय्यर ने 29 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. अय्यर के बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव आए लेकिन वो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

भारत की तेज़ शुरुआत

न्यूज़ीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ों कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज़ शुरुआत दी. दोनों ने 9वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. 11 ओवर तक भारत ने बग़ैर नुकसान 71 रन बना लिए थे.

हालांकि 12वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. उधर शुभमन गिल अपनी इस पारी के दौरान वनडे में सबसे तेज़ दो हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. गिल ने केवल 38 पारियों में दो हज़ार का आंकड़ा पार किया. उन्होंने हाशिम अलमा के (40 पारी) रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल भी आउट हो गए. उन्हें लोकी फ़र्ग्यूसन ने चलता किया.

न्यूज़ीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत डेवन कॉनवे और विल यंग ने की. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाज़ी का मोर्चा संभाला. दोनों ने शुरू से ही विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाने मुश्किल कर दिए. इसका नतीजा यह हुआ कि डेवन कॉनवे मैच के चौथे ओवर में बग़ैर खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड के पहला विकेट केवल 9 रन पर आउट हुआ.

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2520-rqjjxm/feed/ 0