bihar breaking news Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/bihar-breaking-news/ My WordPress Blog Sun, 21 Jan 2024 05:08:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/ https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/#respond Sun, 21 Jan 2024 05:08:39 +0000 https://thebharat.net/?p=3397 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे […]

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे पहले भूमि सुधार और राजस्व मंत्री थे. उनकी जगह PHED मंत्री ललित कुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें..

प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल

सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग के प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी पर चले गए थे. नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें वापस बुलाया गया और अब सरकार ने चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी छीनकर केके पाठक को फ्री हैंड दे दिया है. शुक्रवार को ही केके पाठक 11 दिन बाद वापस लौटें और शनिवार को सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया.

कहा ये भी जा रहा है कि बिहार में (Bihar News) नीतीश कुमार ने कैबिनेट री-सफल करने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी और तीनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

आलोक कुमार मेहता (Alok Mehta) बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे और राजद के प्रधान महासचिव भी हैं. राष्ट्रीय जनता दल से वे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से 2004-2009 तक सांसद रहे हैं. विधान सभा सदस्य के रूप में महागठबंधन की सरकार में 2015 में कृषि मंत्री बने थे. उजियारपुर से चुनाव जीते थे. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित यादव. तेजस्वी यादव के करीबी हैं. दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं. ललित यादव 6 बार विधायक रहे हैं. इन पर राजस्व एवं भूमि सुधार का अतिरिक्त प्रभार है.

कार्रवाई में हुई देरी-चिराग

इधर शिक्षा मंत्री बदले जाने पर हाजीपुर में चिराग पासवान ने कहा कि मंत्री महोदय ने जिस तरीके से एक भारी आबादी की भावना को भड़काने का काम जिस तरीके से किया है. समाज में भेदभाव की भावना को उत्पन्न करने का काम किया है ऐसे में वैसे मंत्री पर पहले ही बड़े कठोर कार्रवाई हो जाना चाहिए था. लेकिन अब उन्हें शिक्षा मंत्री पद से हटाया गया है. जो इतनी देर में कार्रवाई होगी तो यह संदेश नहीं जा सकता है.

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/feed/ 0
Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/ https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/#respond Wed, 06 Dec 2023 12:14:46 +0000 https://thebharat.net/?p=2971 बिहार (Bihar News) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर-2024 जारी किया है. के.के पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है. हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच […]

The post Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार (Bihar News) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर-2024 जारी किया है. के.के पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है. हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे.

10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी

जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगे. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी. 9वीं क्लास के मंथली एग्जाम 22 से 25 जनवरी के बीच होगी. क्लास 1 से 8 तक मंथली एग्जाम जनवरी के 29 और 30 तारीख को ली जाएगी.

12वीं क्लास की परीक्षाएं 25 जनवरी तक चलेगी. जबकि, बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक लिए जाएंगे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच करने का फैसला लिया गया है. 8 फरवरी तक 10वी क्लास के बच्चे स्कूल आएंगे.

5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी

वर्ग 1 से 8 तक मासिक परीक्षा फरवरी के 27 और 28 तारीख को ली जाएगी. 13 से 20 मार्च के बीच 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. 14 मार्च तक नौवीं कक्षा का क्लास चलेगा. वर्ग 8 और 5 का संचालन 15 मार्च 2024 तक किया जाएगा. 16 से 20 मार्च के बीच 9वीं के वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. इसी दौरान 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जयपुर की 19 सीटों में से 12 सीटें भाजपा के खाते में, जाने किस सीट पर कॉंग्रेस 71,368 वोटों से हार गई!

वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी, जबकि 9वीं क्लास में एडमिशन 14 अप्रैल तक लिए जाएंगे. परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए 1 से 25 अप्रैल के बीच में विशेष क्लास और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 1 में से 16 अप्रैल के बीच 11वीं क्लास में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. जबकि 16 अप्रैल से 11वीं क्लास की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच लिए जाएंगे. जबकि वर्ग एक से आठ तक मई महीने की मासिक परीक्षा 28 से 29 के बीच लिए होगी. वही बिहार सरकार ने (Bihar News) क्लास 11वीं और 12वीं के मंथली एग्जाम 21 से 29 जून के बीच लेने का फैसला लिया है.

The post Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/feed/ 0