bihar caste politics Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/bihar-caste-politics/ My WordPress Blog Sat, 23 Dec 2023 15:08:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/ https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/#respond Sat, 23 Dec 2023 15:08:18 +0000 https://thebharat.net/?p=3005 केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक (Bihar Politics) घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में विलय हो जाएगा. शनिवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है […]

The post Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक (Bihar Politics) घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में विलय हो जाएगा.

शनिवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने फ्लाइट में कान में मुझे बहुत सारी बातें कही है. उसका राजनीतिक दृष्टिकोण से खुलासा नहीं करूंगा. लेकिन उनकी बात से यह स्पष्ट हो गया है कि जदयू का राजद में बहुत जल्द विलय हो जाएगा. बता दें कि कल दिल्ली से पटना लौटने के दौरान फ्लाइट में गिरिराज सिंह, लालू और तेजस्वी की मुलाकात हुई थी.

वहीं केंद्रीय मंत्री के विलय के दावे पर पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अपनी बात दूसरे के मुंह में डालते हैं. ये बस बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में लाइमलाइट में आने की कोशिश है, अगर ऐसा नहीं बोलते तो आप उन्हें नहीं दिखाते.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी

विलय के बाद सीएम के पद पर कौन बैठेगा, वो जाने

गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जल्द ही दोनों पार्टियों का विलय हो जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री के पद पर कौन बैठेगा, नीतीश कुमार क्या करेंगे ये सब उनके गठबंधन के लोग जानें. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि यादव झटका मीट खुद भी खाएंगे, हमको खिलाएंगे. उन्होंने बिहार में हलाल सर्टिफिकेशन को बैन करने की मांग फिर से दोहराई है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल ब्रांडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बिहार में भी नीतीश कुमार को हलाल को प्रतिबंधित करना चाहिए.

तेजस्वी बोले-बिहार में कोई परेशानी नहीं

गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें बस बोलना है. उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. इंडिया गठबंधन में बेचैनी को लेकर उन्होंने कहा कि.कोई बात नहीं है. सुशील मोदी के द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह बोलते हैं इसलिए कि आप लोग बस यही दिखाइए.

The post Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/ https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/#respond Thu, 07 Dec 2023 11:58:01 +0000 https://thebharat.net/?p=2978 लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में काफी हलचल मची हुई है. चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बात को लिखकर रख लीजिए, ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि नीतीश कुमार की राजनीति […]

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में काफी हलचल मची हुई है. चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बात को लिखकर रख लीजिए, ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है. कुछ महीने और लंगड़ाते हुए चल पाएंगे. उसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही जदयू पार्टी के संपूर्ण विघटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ना दल बचेगा और ना ही कोई नेता बचेगा, कहानी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में बीएड पास 20 हजार टीचरो की जाएगी नौकरी, हाईकोर्ट ने रद्द की एक से पांचवीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति

बस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकनी है

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ सत्ता में थे तो उनको समझ नहीं थी कि दरभंगा में एम्स होना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ हुए तो उनको याद आ रहा है कि एम्स यहां होना चाहिए. उनको एम्स ना पहले बनाना था और ना ही अब बनाना है. बस उनको किसी ना किसी तरह से अपनी राजनीतिक (Bihar Politics) रोटी सेंकनी है. जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, तो भाजपा के ही कोटे से यहां स्वास्थ्य मंत्री थे, उस समय केंद्र में भी भाजपा की सरकार थी, क्यों नहीं एम्स बनवाए. तब बीजेपी के नेता कहां थे, जो आज हल्ला मचा रहे हैं.

लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है

उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार जनता को फिर टोपी पहनाना चाह रहे हैं कि हम तो बनाना चाह रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार नहीं कर रही है. सालभर पहले तक तो दोनों आदमी गलबहियां करके बैठे हुए थे. नीतीश कुमार कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी देश के महा मानव हैं और अब आप कह रहे हैं कि मोदी से ही देश की बर्बादी होने वाली है. नीतीश कुमार को बिहार के लोगों की किसी परेशानी से मतलब नहीं है. सिर्फ एक ही मतलब जीवन में बचा है कि किसी तरह से कुर्सी पर बने रहें. जिसको जो लूटना है लूटो, बिहार को बर्बाद करना है करो और हम कुर्सी पर बैठे रहें और उलूल-जुलूल बयान देते रहें.

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/feed/ 0
Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/ https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/#respond Thu, 02 Nov 2023 14:25:06 +0000 https://thebharat.net/?p=2838 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़े उलटफेर होने की आशंका बनते दिख रहे हैं. पटना में सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है। वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त […]

The post Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़े उलटफेर होने की आशंका बनते दिख रहे हैं. पटना में सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है। वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं। उनकी वजह से इंडिया गठबंधन का कामकाज प्रभावित हुआ है। अब हम लोग आगे की बातें चुनाव के बाद ही बैठकर तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार समेत 14 राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, पढिए नियोजित शिक्षको को लेकर नीतीश ने क्या कहा!

26 अक्टूबर को कांग्रेस के ऑफिस सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई थी। लालू कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में नीतीश को भी निमंत्रण था, लेकिन वो नहीं गए थे। 6 दिन बाद आज सीपीआई के मंच से मुख्यमंत्री ने उस कार्यक्रम में ना जाने की वजह को साफ किया है।

सीपीआई के साथ हमारा पुराना रिश्ता

गुरुवार को मिलर स्कूल में हो रही इस रैली में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में सीपीआई के साथ हमारा पुराना रिश्ता है। कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सा में बंट गई है। इसको एक होने के लिए सोचना चाहिए। नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो सरकार देश में है उसको देश की आजादी से कोई मतलब नहीं है। भाजपा हिंदू-मुस्लिम में झंझट करना चाहती है। 2007 से हम कंट्रोल कर रहे हैं।

हम लोग बिहार में 95% को एकजुट किए हैं। बिहार में जितना काम किया जा रहा है वह कहां छप रहा। उन्होंने कहा कि हम लोग इतना बहाली किए हैं फिर भी थोड़ा-बहुत छपता है।

14 महीने में दी 4 लाख नौकरियां- तेजस्वी

सीपीआई की रैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार एक दिन में एक लाख बीस हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे रही है। अभी सरकार को 14 महीने ही हुए हैं और हमारी सरकार ने चार लाख नौकरियां दी हैं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग तलवार बांट रहे हम लोग रोजगार दे रहे। बीजेपी की वजह से बिहार का दो साल बर्बाद हो गया। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने एमएलए को खरीद लिया। बीजेपी को बिहार से बाहर करना लोकतंत्र की मांग थी। बीजेपी को भारत की सत्ता से भी बाहर करेंगे। बीजेपी की सरकार पूंजीपति की सरकार है। वहीं शिक्षक भर्ती में धांधले के आरोप पर उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से परीक्षा ली गई है। कोई धांधली नहीं हुई है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Bihar Politics) की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अलग-अलग आए। दोनों के मंच पर पहुंचने के बीच लगभग दो घंटे का अंतर रहा।

लाल झंडा हमारा भविष्य- डी राजा

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश से भाजपा को हटाना है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। जनता के हाथ में पैसा नहीं है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रही है। लाल झंडा हमारा भविष्य है। इंडिया गठबंधन में हम एकजुट होकर रहेंगे और भाजपा को हटाएंगे। आजादी की लड़ाई हमारी लड़ाई है। हमें देश को बचाना है।

5 साल बाद सीपीआई की बड़ी रैली

यह रैली पटना के गांधी मैदान में होने वाली थी, लेकिन नीतीश कुमार के नियुक्ति पत्र बांटने वाले कार्यक्रम के चलते जगह बदलकर मिलर स्कूल किया गया। बता दें सीपीआई पांच साल बाद पटना में किसी बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। इससे पहले पार्टी ने 25 अक्टूबर 2018 को गांधी मैदान में रैली की थी। तब कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मंच पर थे। विपक्षी एकता की नींव उसमें रखी गई थी। हालांकि, सीएम नीतीश उस दौरान एनडीए का हिस्सा थें।

The post Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/feed/ 0