The post IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान appeared first on Pravartak Bharat.
]]>गुरुवार को ही बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों का ट्रांसफर किया गया. उधर गृह विभाग ने डीआईजी अनुसूइया रणसिंह साहू को होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज की डीजी के दायरे से बाहर कर सिविल डिफेंस में भेज दिया.
2006 बैच के आईएएस अधिकारी दया निधान पांडे को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चकबंदी निदेशक बनाया गया है. दया निदान पांडे फिलहाल भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त की भूमिका देख रहे थे. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. संजय कुमार सिंह फिलहाल मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त हैं. 2007 बैच के ही आईएएस अधिकारी दीपक आनंद को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उपभोक्ता संरक्षण निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. दीपक आनंद अभी कला संस्कृति एवं युवा विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे.
2012 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद का सचिव बनाया गया है. अनिल कुमार झा फिलहाल कृषि विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार के मनरेगा आयुक्त की भूमिका दी गई है. वह अब तक सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे.
2017 बैच की आईएएस अधिकारी रूबी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया है. वह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी.अब तक रूबी वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रही थीं.
बैच 2017 के ही आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. संजय कुमार सिंह अभी कृषि विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभय झा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है. अभय झा फिलहाल सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव की भूमिका निभा रहे थे.
IAS Officer Transfer: अभय झा के आने के बाद 2008 बैच की आईएएस आशिमा जैन को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की भूमिका से मुक्ति मिल जाएगी. प्रतिनियुक्ति के आधार पर बिहार में सेवारत केंद्रीय सिविल सेवा के पदाधिकारी आईआरएसएस सन्नी सिन्हा बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. सन्नी सिन्हा अभी परिवहन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. क्रिकेट से जुडी खबरे पढ़ें https://thebharat.net/820-wyfins/
The post IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान appeared first on Pravartak Bharat.
]]>