bihar news today Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/bihar-news-today/ My WordPress Blog Tue, 03 Sep 2024 08:10:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Bihar Teacher News : बिहार के 292144 शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग ने खोला ‘वेतन वाला खजाना https://pravartakbharat.com/2024/09/03/3460-zbsehd/ https://pravartakbharat.com/2024/09/03/3460-zbsehd/#respond Tue, 03 Sep 2024 08:10:18 +0000 https://thebharat.net/?p=3460 बिहार में सीपीडी ट्रेनिंग पूरी करने वाले लगभग तीन लाख नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher News) के वेतन में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने पहले इस ट्रेनिंग को पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब राज्य शिक्षा शोध एवं […]

The post Bihar Teacher News : बिहार के 292144 शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग ने खोला ‘वेतन वाला खजाना appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार में सीपीडी ट्रेनिंग पूरी करने वाले लगभग तीन लाख नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher News) के वेतन में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने पहले इस ट्रेनिंग को पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा ट्रेनिंग पूरी करने वाले शिक्षकों की सूची जारी करने के बाद इन शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें..

बिहार में 3.23 लाख नियोजित शिक्षक

बता दें कि प्रदेश में कुल 3.23 लाख नियोजित शिक्षक हैं, जिनमें से 2,92,144 ने सीपीडी ट्रेनिंग पूरी कर ली है. 31 हजार से अधिक शिक्षकों ने अभी तक यह ट्रेनिंग पूरी नहीं की है. शिक्षा विभाग ने पिछले साल जुलाई में शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए यह अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया था.

एस सिद्धार्थ ने 11 जून को जारी किया था आदेश

शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने 11 जून को आदेश जारी कर कहा था कि जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण को पूरा नहीं किया है उनकी सालाना वेतन वृद्धि पर रोक रहेगी और वेतन बढ़ोतरी शिक्षकों के प्रशिक्षण लेने के बाद निर्धारित तिथि से दिया जाएगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने 17 अगस्त को ट्रेनिंग पूरी करने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद अब इन शिक्षकों (Bihar Teacher News) को वेतन वृद्धि का लाभ मिलने की उम्मीद है.

बीपीएससी से ढाई लाख शिक्षकों की बहाली

बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के दो चरणों में करीब ढाई लाख शिक्षकों की बहाली हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों तक में लगभग 5.77 लाख शिक्षक पदस्थापित हैं. दो लाख से अधिक बीपीएससी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद शिक्षक और छात्रों का अनुपात 351 हो गया है. इससे पहले यह अनुपात लगभग सौ अधिक था.

The post Bihar Teacher News : बिहार के 292144 शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग ने खोला ‘वेतन वाला खजाना appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2024/09/03/3460-zbsehd/feed/ 0
Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/ https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/#respond Sun, 21 Jan 2024 05:08:39 +0000 https://thebharat.net/?p=3397 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे […]

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे पहले भूमि सुधार और राजस्व मंत्री थे. उनकी जगह PHED मंत्री ललित कुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें..

प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल

सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग के प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी पर चले गए थे. नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें वापस बुलाया गया और अब सरकार ने चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी छीनकर केके पाठक को फ्री हैंड दे दिया है. शुक्रवार को ही केके पाठक 11 दिन बाद वापस लौटें और शनिवार को सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया.

कहा ये भी जा रहा है कि बिहार में (Bihar News) नीतीश कुमार ने कैबिनेट री-सफल करने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी और तीनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

आलोक कुमार मेहता (Alok Mehta) बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे और राजद के प्रधान महासचिव भी हैं. राष्ट्रीय जनता दल से वे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से 2004-2009 तक सांसद रहे हैं. विधान सभा सदस्य के रूप में महागठबंधन की सरकार में 2015 में कृषि मंत्री बने थे. उजियारपुर से चुनाव जीते थे. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित यादव. तेजस्वी यादव के करीबी हैं. दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं. ललित यादव 6 बार विधायक रहे हैं. इन पर राजस्व एवं भूमि सुधार का अतिरिक्त प्रभार है.

कार्रवाई में हुई देरी-चिराग

इधर शिक्षा मंत्री बदले जाने पर हाजीपुर में चिराग पासवान ने कहा कि मंत्री महोदय ने जिस तरीके से एक भारी आबादी की भावना को भड़काने का काम जिस तरीके से किया है. समाज में भेदभाव की भावना को उत्पन्न करने का काम किया है ऐसे में वैसे मंत्री पर पहले ही बड़े कठोर कार्रवाई हो जाना चाहिए था. लेकिन अब उन्हें शिक्षा मंत्री पद से हटाया गया है. जो इतनी देर में कार्रवाई होगी तो यह संदेश नहीं जा सकता है.

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/feed/ 0
Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/ https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/#respond Wed, 06 Dec 2023 12:14:46 +0000 https://thebharat.net/?p=2971 बिहार (Bihar News) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर-2024 जारी किया है. के.के पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है. हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच […]

The post Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार (Bihar News) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर-2024 जारी किया है. के.के पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है. हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे.

10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी

जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगे. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी. 9वीं क्लास के मंथली एग्जाम 22 से 25 जनवरी के बीच होगी. क्लास 1 से 8 तक मंथली एग्जाम जनवरी के 29 और 30 तारीख को ली जाएगी.

12वीं क्लास की परीक्षाएं 25 जनवरी तक चलेगी. जबकि, बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक लिए जाएंगे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच करने का फैसला लिया गया है. 8 फरवरी तक 10वी क्लास के बच्चे स्कूल आएंगे.

5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी

वर्ग 1 से 8 तक मासिक परीक्षा फरवरी के 27 और 28 तारीख को ली जाएगी. 13 से 20 मार्च के बीच 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. 14 मार्च तक नौवीं कक्षा का क्लास चलेगा. वर्ग 8 और 5 का संचालन 15 मार्च 2024 तक किया जाएगा. 16 से 20 मार्च के बीच 9वीं के वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. इसी दौरान 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जयपुर की 19 सीटों में से 12 सीटें भाजपा के खाते में, जाने किस सीट पर कॉंग्रेस 71,368 वोटों से हार गई!

वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी, जबकि 9वीं क्लास में एडमिशन 14 अप्रैल तक लिए जाएंगे. परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए 1 से 25 अप्रैल के बीच में विशेष क्लास और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 1 में से 16 अप्रैल के बीच 11वीं क्लास में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. जबकि 16 अप्रैल से 11वीं क्लास की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच लिए जाएंगे. जबकि वर्ग एक से आठ तक मई महीने की मासिक परीक्षा 28 से 29 के बीच लिए होगी. वही बिहार सरकार ने (Bihar News) क्लास 11वीं और 12वीं के मंथली एग्जाम 21 से 29 जून के बीच लेने का फैसला लिया है.

The post Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/feed/ 0
Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/ https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/#respond Thu, 02 Nov 2023 14:25:06 +0000 https://thebharat.net/?p=2838 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़े उलटफेर होने की आशंका बनते दिख रहे हैं. पटना में सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है। वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त […]

The post Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़े उलटफेर होने की आशंका बनते दिख रहे हैं. पटना में सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है। वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं। उनकी वजह से इंडिया गठबंधन का कामकाज प्रभावित हुआ है। अब हम लोग आगे की बातें चुनाव के बाद ही बैठकर तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार समेत 14 राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, पढिए नियोजित शिक्षको को लेकर नीतीश ने क्या कहा!

26 अक्टूबर को कांग्रेस के ऑफिस सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई थी। लालू कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में नीतीश को भी निमंत्रण था, लेकिन वो नहीं गए थे। 6 दिन बाद आज सीपीआई के मंच से मुख्यमंत्री ने उस कार्यक्रम में ना जाने की वजह को साफ किया है।

सीपीआई के साथ हमारा पुराना रिश्ता

गुरुवार को मिलर स्कूल में हो रही इस रैली में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में सीपीआई के साथ हमारा पुराना रिश्ता है। कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सा में बंट गई है। इसको एक होने के लिए सोचना चाहिए। नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो सरकार देश में है उसको देश की आजादी से कोई मतलब नहीं है। भाजपा हिंदू-मुस्लिम में झंझट करना चाहती है। 2007 से हम कंट्रोल कर रहे हैं।

हम लोग बिहार में 95% को एकजुट किए हैं। बिहार में जितना काम किया जा रहा है वह कहां छप रहा। उन्होंने कहा कि हम लोग इतना बहाली किए हैं फिर भी थोड़ा-बहुत छपता है।

14 महीने में दी 4 लाख नौकरियां- तेजस्वी

सीपीआई की रैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार एक दिन में एक लाख बीस हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे रही है। अभी सरकार को 14 महीने ही हुए हैं और हमारी सरकार ने चार लाख नौकरियां दी हैं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग तलवार बांट रहे हम लोग रोजगार दे रहे। बीजेपी की वजह से बिहार का दो साल बर्बाद हो गया। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने एमएलए को खरीद लिया। बीजेपी को बिहार से बाहर करना लोकतंत्र की मांग थी। बीजेपी को भारत की सत्ता से भी बाहर करेंगे। बीजेपी की सरकार पूंजीपति की सरकार है। वहीं शिक्षक भर्ती में धांधले के आरोप पर उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से परीक्षा ली गई है। कोई धांधली नहीं हुई है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Bihar Politics) की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अलग-अलग आए। दोनों के मंच पर पहुंचने के बीच लगभग दो घंटे का अंतर रहा।

लाल झंडा हमारा भविष्य- डी राजा

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश से भाजपा को हटाना है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। जनता के हाथ में पैसा नहीं है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रही है। लाल झंडा हमारा भविष्य है। इंडिया गठबंधन में हम एकजुट होकर रहेंगे और भाजपा को हटाएंगे। आजादी की लड़ाई हमारी लड़ाई है। हमें देश को बचाना है।

5 साल बाद सीपीआई की बड़ी रैली

यह रैली पटना के गांधी मैदान में होने वाली थी, लेकिन नीतीश कुमार के नियुक्ति पत्र बांटने वाले कार्यक्रम के चलते जगह बदलकर मिलर स्कूल किया गया। बता दें सीपीआई पांच साल बाद पटना में किसी बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। इससे पहले पार्टी ने 25 अक्टूबर 2018 को गांधी मैदान में रैली की थी। तब कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मंच पर थे। विपक्षी एकता की नींव उसमें रखी गई थी। हालांकि, सीएम नीतीश उस दौरान एनडीए का हिस्सा थें।

The post Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/feed/ 0
Bihar Teacher News: बिहार समेत 14 राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, पढिए नियोजित शिक्षको को लेकर नीतीश ने क्या कहा https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2832-mdbsml/ https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2832-mdbsml/#respond Thu, 02 Nov 2023 13:26:38 +0000 https://thebharat.net/?p=2832 बिहार में 1 लाख 20 हजार 336 नवनियुक्त शिक्षकों (Bihar Teacher News) को जॉइनिंग लेटर दिया गया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंपा. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि नियोजित शिक्षक भी […]

The post Bihar Teacher News: बिहार समेत 14 राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, पढिए नियोजित शिक्षको को लेकर नीतीश ने क्या कहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार में 1 लाख 20 हजार 336 नवनियुक्त शिक्षकों (Bihar Teacher News) को जॉइनिंग लेटर दिया गया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के हाथों 25 हजार नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंपा. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि नियोजित शिक्षक भी परमानेंट होंगे. इसे लेकर सिर्फ एक मामूली परीक्षा ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: बीएड अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने बीएड पास को कर दिया किनारा! 

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के युवाओं को भी दूसरे राज्यों में नौकरी मिलती है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में सिर्फ 12% दूसरे प्रदेशों के युवाओं को नौकरी मिली है. जो आलोचना कर रहे हैं, वह जान ले कि बिहार कहीं बाहर नहीं है..देश पूरा एक है. उन्होंने कहा कि 88% बिहार के शिक्षक हैं. अन्य राज्यों के युवाओं को नौकरी देने से बिहार के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है.

बिहार समेत 14 राज्यों के युवा भी टीचर बने

शिक्षक भर्ती परीक्षा में 68 हजार नियोजित शिक्षक (Bihar Teacher News) शामिल हुए, जिसमें 28 हजार 815 पास हुए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, बंगाल, यूपी समेत 14 राज्यों के युवा टीचर बने हैं. यह खुशी की बात है. ओमान और कतर में नौकारी कर रहे लोग भी यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि रेल, बैंक, सेना, अर्ध सैनिक बल में थे, वह भी यहां नौकरी करेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे. इसको लेकर हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 50 हजार हेड मास्टर और 51 हजार पुलिस अधिकारी भी जल्द बहाल किए जाएंगे. अगले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की तैयारी है. सरकार तेजी से कम कर रही है.

सीएम ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 70 हजार पद खाली रह गए हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को निर्देश दिया कि दो महीने के अंदर बचे पदों पर नियुक्ति कीजिए. केके पाठक को खड़ा कराकर आश्वासन मांगा, जिसपर उन्होंने सहमति दी.

नौकरी देने का सिलसिला नहीं थमेगा: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश के इतिहास में पहली मौका है, जहां एक राज्य ने एक साथ 1.20 लाख नियुक्ति पत्र दिया है. यह सिलसिला थमेगा नहीं और अन्य विभागों में भी नौकरियां भरी जाएगी. 10 लाख सरकारी नौकरी दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 48 फीसदी हमारी बहनें शिक्षक बनी है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो बेरोजगार हैं, उन्हें कहना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभी ढेरों रोजगार दिए जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार के लिए सभी शिक्षकों से कहा खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत कीजिए.

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य मुद्दा बेरोजगारों को रोजगार देना और नौकरी के साथ-साथ सामाजिक न्याय दिलाना. जो धर्म के नाम पर वोट देंगे, उन्हें बुलडोजर मिलेगा. गुजरात में कुछ भी होता है तो वहां की मीडिया को सिर्फ सरकार की अच्छाइयां ही दिखानी पड़ती है. यहां हम अच्छा करते हैं तो उसकी आलोचना भी होती है और उसे स्वीकार भी करते हैं.

14 राज्यों के लोग बने बिहार में शिक्षक

बीपीएससी की ओर से 1 लाख 20 हजार 336 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। जिसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 57854 हैं, जो 48% है. साथ ही 88% अभ्यर्थी बिहार के हैं, जबकि 12% यानी 14 हजार अभ्यर्थी विभिन्न प्रदेशों के हैं. बिहार के अलावा इसमें कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के अभ्यर्थी हैं.

The post Bihar Teacher News: बिहार समेत 14 राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, पढिए नियोजित शिक्षको को लेकर नीतीश ने क्या कहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2832-mdbsml/feed/ 0
Bihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच साल के बच्चे की मौत के बाद मची अफरा तफरी https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2588-xsayyo/ https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2588-xsayyo/#respond Mon, 23 Oct 2023 17:06:32 +0000 https://thebharat.net/?p=2588 बिहार (Bihar News) के गोपालगंज से इस वक्त एक खबर मिली है कि महानवमी के मौके पर नगर थाना क्षेत्र में एक अनहोनी हो गई. स्टेशन रोड स्थित एक पंडाल के बाहर भीड़ के चलते दो वृद्ध महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस घटना की पुष्टि […]

The post Bihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच साल के बच्चे की मौत के बाद मची अफरा तफरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार (Bihar News) के गोपालगंज से इस वक्त एक खबर मिली है कि महानवमी के मौके पर नगर थाना क्षेत्र में एक अनहोनी हो गई. स्टेशन रोड स्थित एक पंडाल के बाहर भीड़ के चलते दो वृद्ध महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस घटना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार, महानवनी के अवसर पर पूरे शहर में सोमवार को जाम की स्थिति रही. वहीं, स्टेशन रोड पर पूजा पंडालों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. यहां एक पंडाल के बाहर भीड़ में दबने से दो बुजुर्ग महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार

एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी जानकारी

बिहार के (Bihar News) गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पहले भीड़ में 1 बच्चा गिर कर दब गया था. बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकीं और भीड़ में दब गईं. दोनों महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई, तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनका देहांत हो गया. एसपी ने आगे बताया कि मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया. अब स्थिति सामान्य है.

नवरात्र पर संभावित भीड़ के मद्देनजर क्या व्यवस्था थी?

  • 10 कंपनी, 1200 फोर्स की तैनाती.
  • 2 टुकड़ी BMP, 1 स्वाभिमान बटालियन भी.
  • 400 जगहों पर डेपुटेशन.
  • 40 QRT का गठन.
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन.
  • सादे लिबास में पुलिस की तैनाती.
  • नगर और मीरगंज के लिए ट्रैफिक प्लान.

The post Bihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच साल के बच्चे की मौत के बाद मची अफरा तफरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2588-xsayyo/feed/ 0
Cyber Froud: बिहार में बिजली बिल के नाम पर मिला धोखा: साइबर बदमाशों ने 10 लोगों से ठग लिए 3.13 लाख की रकम, जाने पूरा मामला https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2044-wusymb/ https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2044-wusymb/#respond Sat, 30 Sep 2023 08:31:37 +0000 https://thebharat.net/?p=2044 Cyber Froud: पटना में साइबर अपराधी लगातार लोगों से ठगी कर रहे हैं. सिर्फ 27 सितंबर को साइबर थाने में 10 केस दर्ज किए गए हैं. इन 10 लोगों से 3.13 लाख की ठगी की है. बिजली कटने का भय दिखा एकबार फिर उपभोक्ताओं से ठगी की जा रही है. पत्रकारनगर के डाॅ. पीके अग्रवाल […]

The post Cyber Froud: बिहार में बिजली बिल के नाम पर मिला धोखा: साइबर बदमाशों ने 10 लोगों से ठग लिए 3.13 लाख की रकम, जाने पूरा मामला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Cyber Froud: पटना में साइबर अपराधी लगातार लोगों से ठगी कर रहे हैं. सिर्फ 27 सितंबर को साइबर थाने में 10 केस दर्ज किए गए हैं. इन 10 लोगों से 3.13 लाख की ठगी की है. बिजली कटने का भय दिखा एकबार फिर उपभोक्ताओं से ठगी की जा रही है. पत्रकारनगर के डाॅ. पीके अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल को शातिरों ने फोन किया और कहा कि आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

एप डाउनलोड करवा कर ठगी

सुविधा एप डाउनलोड कर उससे 11 रुपए का रिचार्ज करने पर बिजली बिल अपडेट हो जाएगा. इसके बा झांसा देकर शातिर ने उनके मोबाइल में एनी डेस्क एप इंस्टॉल करवाया और उनके खाते से 50 हजार रुपए की निकासी कर ली. वहीं, आरा गार्डेन के रहने वाले संजय श्रीवास्तव ने जैसे ही अपने अकाउंट में एक हजार रुपए डाले उनके मोबाइल पर शातिर का फोन आया और कहा कि आपका बिल अपडेट नहीं हुआ है.

शातिर ने एक लिंक भेजकर 10 रुपए से रिचार्ज कराने को कहा और उनके खाते से 26,874 रुपए की निकासी कर ली. वैसे ही शातिरों ने सागर कुमार को बिजली बिल रिचार्ज कराने के बाद फोन किया और उनके खाते से 44,115 रुपए की निकासी कर ली. बड़ा सवाल यह है कि आखिर उपभोक्ता के रिचार्ज करते ही साइबर शातिरों को कैसे पता चल जा रहा है?

खाता से 32 हजार रुपए की ऑनलाइन निकासी की

Cyber Froud: वहीं, दानापुर नगर के आरपीएस मोड़ निवासी एक युवती से बदमाशों ने 32 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. इस मामले में पीड़ित प्रियंका द्वारा स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया उसके बाद एक लिंक भेजा गया. जिसे डाउनलोड करने के बाद उसके खाते से दो बार में 32,099 रुपए की निकासी कर ली गई. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

The post Cyber Froud: बिहार में बिजली बिल के नाम पर मिला धोखा: साइबर बदमाशों ने 10 लोगों से ठग लिए 3.13 लाख की रकम, जाने पूरा मामला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2044-wusymb/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/ https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/#respond Wed, 20 Sep 2023 03:31:27 +0000 https://thebharat.net/?p=1147 Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके सेहत को लेकर न सिर्फ चिंता जाहिर की है, बल्कि उनसे आग्रह भी किया है कि वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर निकल आएं. कुशवाहा ने कहा अगर वह जल्द […]

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके सेहत को लेकर न सिर्फ चिंता जाहिर की है, बल्कि उनसे आग्रह भी किया है कि वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर निकल आएं.

कुशवाहा ने कहा

अगर वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर नहीं निकलते हैं तो उनकी (सीएम नीतीश) सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है. उपेन्द्र कुशवाहा की इसी चिंता और आग्रह ने बिहार की सियासत में हलचल तेज कर दी है. दरअसल मौका था पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन के उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLJD में शामिल होने का. जब मिलन समारोह पूरा हो गया तब पत्रकारों ने उपेन्द्र कुशवाहा से सवाल पूछा कि चर्चा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट हो रही है?

अगर ऐसी परिस्थिति होती है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ आ सकते हैं, तो आपका रुख क्या होगा? इसी सवाल के जवाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने जो कहा उसने बिहार के राजनीतिक तापमान को अचानक गर्मा दिया है.

कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर कहा

उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को  लेकर कहा, नीतीश जी का चेहरा मैं जब भी देखता हूं तो काफी दुख लगता है. उनके चेहरे पर मायूसी और बेबसी दिखाई पड़ती है. मेरा नीतीश जी से आग्रह है की आप महागठबंधन से जल्द से जल्द बाहर निकलिए क्योंकि महागठबंधन में आप जितने भी दिन रहेंगे उतनी आयु कम होगी. मेरी इच्छा है की नीतीश कुमार जल्द महागठबंधन से बाहर निकलें. नीतीश कुमार आजकल बड़ी परेशानी में हैं उतनी परेशानी में रहना ठीक नहीं है.

उपेन्द्र जी  ने आगे कहा, नीतीश कुमार से मेरी व्यक्तिगत रूप से हमदर्दी है और महागठबंधन में उनकी जो स्थिति है इससे जल्द से जल्द बाहर निकल आएं. नीतीश कुमार जीवनभर बीजेपी के साथ रहे और आज अलग हो गए हैं. नीतीश कुमार कहते थे CCC से कभी कंप्रोमाइज नहीं करेंगे CCC में से नीतीश कुमार ने एक सी हटा दिया है.

कुशवाहा के इस बयान पर आरजेडी और जदयू ने तीखा प्रहार किया है. जदयू के प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा पहले अपनी पार्टी को देखें, अपनी पार्टी तो संभल नहीं रही, बीजेपी पूछ नहीं रही है और चले हैं नीतीश जी को ऑफर देने. पहले अपनी गिरेबां में झांक कर देख लें, तब कुछ बोलें.

Bihar Politics: वहीं, आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में एक मुखिया तक जीता हुआ नहीं है और चले हैं दूसरे को ऑफर देने. पहले अपने आपको संभाल कर रखिए, नहीं तो पार्टी भी खत्म हो जाएगी. बता दें कि बीते 9 सितंबर को जबसे पीएम मोदी से सीएम नीतीश की मुलाकात हुई है तब से ही बिहार की सियासत में हलचल है.

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/feed/ 0
Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को उठाने तमिलनाडु पुलिस पहुंची पटना: दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/ https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/#respond Sat, 18 Mar 2023 09:14:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/ Youtuber Manish Kashyap: विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं. शनिवार सुबह ही आरोपी मनीष ने बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद अब तमिलनाडु राज्य की पुलिस भी मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंच गई है. तमिलनाडु पुलिस […]

The post Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को उठाने तमिलनाडु पुलिस पहुंची पटना: दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Youtuber Manish Kashyap: विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं. शनिवार सुबह ही आरोपी मनीष ने बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद अब तमिलनाडु राज्य की पुलिस भी मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पटना पहुंच गई है. तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्य टीम पटना पहुंची है.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार करने के बाद मनीष कश्यप को शनिवार या रविवार तक ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाया जाएगा. यूट्यूबर के खिलाफ दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज हैं. आपको बता दें कि तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है.

दरअसल फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दवाब में आकर सरेंडर कर दिया है. दरअसल आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी.

Youtuber Manish Kashyap: बताया जा रहा है कि इसी कार्रवाई के बाद दबाव में आकर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है. न्यू भोजपुरी गाने सुनें 

The post Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को उठाने तमिलनाडु पुलिस पहुंची पटना: दक्षिणी राज्य में भी एफआईआर दर्ज appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/03/18/858-naoacf/feed/ 0
Bihar Police: DG मैडम की शिकायत करने वाले IG का तबादला: बिहार पुलिस मुख्यालय भेजे गए विकास वैभव https://pravartakbharat.com/2023/02/28/859-yavhtr/ https://pravartakbharat.com/2023/02/28/859-yavhtr/#respond Tue, 28 Feb 2023 03:12:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/02/28/859-yavhtr/ Bihar Police: पटना, सोशल मीडिया पर DG मैडम की शिकायत करनेवाले IG विकास वैभव के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है. सरकार ने IG विकास वैभव का तबादला कर दिया है. बिहार होमगार्ड और फायर सर्विसेज से हटाकर वर्तमान में इनकी पोस्टिंग बिहार पुलिस मुख्यालय में कर दी गई है.IG विकास वैभव बिहार होम गार्ड […]

The post Bihar Police: DG मैडम की शिकायत करने वाले IG का तबादला: बिहार पुलिस मुख्यालय भेजे गए विकास वैभव appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Police: पटना, सोशल मीडिया पर DG मैडम की शिकायत करनेवाले IG विकास वैभव के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है. सरकार ने IG विकास वैभव का तबादला कर दिया है. बिहार होमगार्ड और फायर सर्विसेज से हटाकर वर्तमान में इनकी पोस्टिंग बिहार पुलिस मुख्यालय में कर दी गई है.IG विकास वैभव

बिहार होम गार्ड और फायर सर्विसेज में DG शोभा ओहोतकर पर IG विकास वैभव ने गाली देने का आरोप लगाया था. होमगार्ड और फायर सर्विसेज के आईजी विकास वैभव ने ट्वीट और फेसबुक पर पोस्ट कर यह आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा-DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं, परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है.

राज्य सरकार ने विकास वैभव के साथ

तबादले को लेकर गृह विभाग की तरफ से सोमवार की शाम एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने विकास वैभव के साथ-साथ बिहार होमगार्ड और फायर सर्विसेज के DIG विनोद कुमार का भी तबादला कर दिया है. इनकी पोस्टिंग भी पुलिस मुख्यालय में की गई है.

ट्वीट कर DG पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया था आरोप

DG और IG के बीच विवाद कई दिनों से चल रहा था. 9 फरवरी को विकास वैभव ने अपने ने एक ट्वीट किया था. उसमें लिखा था कि प्रतिदिन अनावश्यक ही DG मैडम (शोभा ओहोतकर) के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. यात्री मन आज वास्तव में ही द्रवित है. दरअसल, IPS विकास वैभव भी होमगार्ड और फायर सर्विसेज में IG हैं.18 अक्टूबर 2022 को उनकी पोस्टिंग सरकार ने वहां की थी.

Bihar Police: इनके आरोपों के अनुसार पोस्टिंग के बाद से ही DG शोभा ओहोतकर उन्हें गालियां दे रही हैं. हालांकि, कुछ देर बाद ही विकास वैभव ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. मगर, तब तक उनका ट्वीट वायरल हो चुका था. जिसके बाद DG शोभा अहोटकर ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब देने को कहा था. भोजपुरी से जुड़ी खबरे भी पढ़े 

The post Bihar Police: DG मैडम की शिकायत करने वाले IG का तबादला: बिहार पुलिस मुख्यालय भेजे गए विकास वैभव appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/02/28/859-yavhtr/feed/ 0