bihar samachar Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/bihar-samachar/ My WordPress Blog Tue, 26 Nov 2024 07:48:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Bihar Smart Meters Protest : बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में विपक्ष का हंगामा, स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदर्शन जारी https://pravartakbharat.com/2024/11/26/3534-nsiezi/ https://pravartakbharat.com/2024/11/26/3534-nsiezi/#respond Tue, 26 Nov 2024 07:48:53 +0000 https://thebharat.net/?p=3534 बिहार में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं, स्मार्ट मीटर (Bihar Smart Meters Protest) को लेकर इन राज्य की सियासत गर्म है. विपक्ष इस स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष दलों के विधान […]

The post Bihar Smart Meters Protest : बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में विपक्ष का हंगामा, स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदर्शन जारी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं, स्मार्ट मीटर (Bihar Smart Meters Protest) को लेकर इन राज्य की सियासत गर्म है. विपक्ष इस स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष दलों के विधान पार्षद नेताओं ने विधान परिषद पोट्रिको के बाहर प्रदर्शन किया.

स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से कहा जा रहा है यह स्मार्ट मीटर (Bihar Smart Meters Protest) राज में स्मार्ट घोटाला कर रहा है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को स्मार्ट मीटर लगाना बंद करना चाहिए. इस स्मार्ट मीटर के जरिए प्राइवेट कंपनी राज्य के लोगों के साथ स्मार्ट घोटाला करने में लगी हुई है. साथ ही रोजगार को लेकर भी राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को बिहार के युवाओं को रोजगार देना चाहिए.

इथेनॉल भंडारण की कोई दिक्कत नहीं

परिषद में MLC नीरज कुमार ने सवाल किया कि प्रदेश में भंडारण क्षमता के अभाव में दक्षिण भारतीय राज्य में इथेनॉल भेज रहा है और अभी 15 करोड़ लीटर के आसपास इसका भंडारण हो पा रहा है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भंडारण की कोई दिक्कत नहीं है.

बिहार विधान परिषद में संजीव कुमार सिंह ने मांग रखी कि अलग-अलग प्रकार के दिव्यांगता जांच प्रमाण पत्र के लिए चिकित्सा बोर्ड जैसी सक्षम संस्थानों की संख्या लगभग 10 है. बिहार के विभिन्न हिस्सों में जांच की व्यवस्था करने की मांग की. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें..

बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला बिल

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Vidhansabha Winter Session) का आज दूसरा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. वही सदन में सरकार आज दो बिल पेश करेगी.राज्य सरकार बेतिया राज की जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी में हैं. इसको लेकर सरकार सदन में विधेयक पेश करेगी. भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल की ओर से बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाला बिल 2024 सदन के पटल पर रखेंगे.

बिल पारित होने के बाद बेतिया राज की 7960 करोड़ की जमीन बिहार सरकार के अधिकार में आ जाएगा. फिलहाल राज्य सरकार बेतिया राज की संपत्ति की देखरेख करती है. एडीएम रैंक के अधिकारी मैनेजर के तौर पर नियुक्त किए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, बेतिया राज की जमीन बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी के अलावा उत्तर प्रदेश में भी हैं.

The post Bihar Smart Meters Protest : बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में विपक्ष का हंगामा, स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदर्शन जारी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2024/11/26/3534-nsiezi/feed/ 0
IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1202-kicdcn/ https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1202-kicdcn/#respond Fri, 22 Sep 2023 02:44:08 +0000 https://thebharat.net/?p=1202 IAS Officer Transfer: बिहार की महागठबंधन सरकार तमाम अफवाहों से उलट, स्थिर है. अस्थिर होने पर ट्रांसफर आदेश या तो आते नहीं हैं और अगर आए भी तो रद्द होने की नौबत आ जाती है. फिलहाल स्थिरता के प्रमाण के रूप में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया […]

The post IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
IAS Officer Transfer: बिहार की महागठबंधन सरकार तमाम अफवाहों से उलट, स्थिर है. अस्थिर होने पर ट्रांसफर आदेश या तो आते नहीं हैं और अगर आए भी तो रद्द होने की नौबत आ जाती है. फिलहाल स्थिरता के प्रमाण के रूप में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है.

गुरुवार को ही बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों का ट्रांसफर किया गया. उधर गृह विभाग ने डीआईजी अनुसूइया रणसिंह साहू को होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज की डीजी के दायरे से बाहर कर सिविल डिफेंस में भेज दिया.

इनको किया गया है इधर से उधर 

2006 बैच के आईएएस अधिकारी दया निधान पांडे को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चकबंदी निदेशक बनाया गया है. दया निदान पांडे फिलहाल भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त की भूमिका देख रहे थे. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. संजय कुमार सिंह फिलहाल मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त हैं. 2007 बैच के ही आईएएस अधिकारी दीपक आनंद को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उपभोक्ता संरक्षण निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. दीपक आनंद अभी कला संस्कृति एवं युवा विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे.

2012 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद का सचिव बनाया गया है. अनिल कुमार झा फिलहाल कृषि विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार के मनरेगा आयुक्त की भूमिका दी गई है. वह अब तक सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे.

इनका भी हुआ है ट्रांसफर

2017 बैच की आईएएस अधिकारी रूबी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया है. वह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी.अब तक रूबी वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रही थीं.

बैच 2017 के ही आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. संजय कुमार सिंह अभी कृषि विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभय झा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है. अभय झा फिलहाल सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव की भूमिका निभा रहे थे.

IAS Officer Transfer: अभय झा के आने के बाद 2008 बैच की आईएएस आशिमा जैन को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की भूमिका से मुक्ति मिल जाएगी. प्रतिनियुक्ति के आधार पर बिहार में सेवारत केंद्रीय सिविल सेवा के पदाधिकारी आईआरएसएस सन्नी सिन्हा बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. सन्नी सिन्हा अभी परिवहन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. क्रिकेट से जुडी खबरे पढ़ें https://thebharat.net/820-wyfins/

The post IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1202-kicdcn/feed/ 0