The post Crypto Price Today: क्रिप्टो मार्केट में कमजोरी, बिटकॉइन में आई गिरावट; टॉनकॉइन, XRP 3% तक लुढ़के appeared first on Pravartak Bharat.
]]>ये भी पढ़ें: 2000 Rupees Note: RBI ने 2,000 रु के नोट को बदलने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए कब तक बदल सकते है नोट!
BuyUcoin के सीएमओ अतुल्य भट्ट ने कहा कि वीकेंड के दौरान मार्केट में कमजोरी देखने को मिली और बिटकॉइन 27,000 डॉलर के स्तर को बरकरार रखने में विफल रहा. क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल और भूराजनीतिक अनिश्चितता की वजह से आने वाले समय में क्रिप्टो मार्केट के मोमेंटम पर असर देखने को मिल सकता है.
इसी बीच Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा कि बिटकॉइन का भाव इस समय 26,000 डॉलर के ऊपर बना हुआ है. बुल्स इस समय मार्केट की कमजोरी से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बिटकॉइन इस समय 27,500 डॉलर के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रहा है. हालाकि, कीमतों में मौजूदा स्तर से भी गिरावट देखने को मिल सकती है और इस बात की आशंका नजर आ रही है कि बिटकॉइन का भाव गिरकर एक बार फिर 25,400 डॉलर के सपोर्ट जोन के आसपास आ सकता है.
अन्य प्रमुख क्रिप्टो टोकन (Crypto Price Today) की बात की जाए तो एक्सआरपी (XRP) और टॉनकॉइन (Toncoin) में तीन फीसदी तक की टूट देखने को मिली. वहीं, डॉजेकॉइन, इथेरियम, बीएनबी (BNB) और सोलाना (Solana) में भी एक फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.Crypto Price Today
The post Crypto Price Today: क्रिप्टो मार्केट में कमजोरी, बिटकॉइन में आई गिरावट; टॉनकॉइन, XRP 3% तक लुढ़के appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Closing Bell: गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा और निफ्टी 19,600 के पार बंद हुआ, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.
]]>अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद एशियाई बाजार टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे. वैश्विक सकारात्मक रुझानों का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवास पर बीएसई सेंसेक्स 320.09 अंक या 0.49% मजबूती के साथ 65,828.41 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी में 114.75 अंक या 0.59% की मजबूती के साथ 19,638.30 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत चढ़कर 95.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!
30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पैक्स में एनटीपीसी 3.26%, टाटा मोटर्स 2.77% चढ़ गया. इसी तरह जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सन फार्मा, भारती एयरटेल और आईटीसी शेयर ने मजबूती दर्ज की. जबकि, इंफोसिस, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, पॉवरग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.
टॉप गेनर्स में इडलवीज फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 13.21 फीसदी की मजबूती हासिल कर शामिल हुआ. ग्लेनमार्क फॉर्मा का शेयर 10.11 फीसदी चढ़ गया और औमैक्स लिमिटेड में 9.94 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. अशोका बिल्डकॉइन शेयर 9.09 फीसदी और वेदांता का शेयक 6.81 फीसदी चढ़ गया.
Closing Bell: वहीं, टॉप लूजर्स में नवीन फ्लोरीन का शेयर 13 फीसदी गिरावट के कारण शामिल हुआ. फीनोलेक्स केबल्स में 7 फीसदी और फ्यूचर लाइफस्टाइल 5 फीसदी, टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 4.85 फीसदी टूट गया.
The post Closing Bell: गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा और निफ्टी 19,600 के पार बंद हुआ, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Bitcoin: Bitcoin का भाव चढ़ा, $25700 के पार पहुंचा; सोलाना, शिबु इनु में 3-3% तक की तेजी appeared first on Pravartak Bharat.
]]>बिटकॉइन (Bitcoin) एवं इथेरियम दोनों ने स्थिरता का प्रदर्शन किया है और हाल के दिनों में इन दोनों क्रिप्टो टोकन में एक रेंज में कारोबार हुआ है. यहां उल्लेखनीय बात ये है कि इन दोनों टोकन में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. CoinDCX की रिसर्च टीम ने कहा है कि इन दोनों क्रिप्टो टोकन में शॉर्ट पोजिशन का विकल्प खुलता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा
सोलाना ने हाल में वैश्विक स्तर की दिग्गज पेमेंट कंपनी वीजा के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी का मकसद क्रिप्टो को रोज के ट्रांजैक्शन के लिहाज से ज्यादा एक्सेसबल बनाना है. इस न्यूज के बाद शुरुआती कारोबार में सोलाना में पांच फीसदी उछाल देखने को मिला.
Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा कि वर्तमान में बिटकऑइन को 25,900 डॉलर के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, इस कॉइन को 25,700 डॉलर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि, इसे निर्णायक तेजी के लिहाज से जरूरी मोमेंटम नहीं मिला है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि कुछ समय के लिए इसमें एक रेंज में कारोबार हो सकता है.
बिटकॉइन में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 25,762 डॉलर, इथेरियम में 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 1,629 डॉलर, टेथर में 0.01 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. सोलाना में तीन फीसदी और शिबु इनु में करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. हालांकि, लाइटकॉइन, डॉजेकॉइन, कारडानो, एक्सआरपी में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
The post Bitcoin: Bitcoin का भाव चढ़ा, $25700 के पार पहुंचा; सोलाना, शिबु इनु में 3-3% तक की तेजी appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Crypto Price Today: बिटकॉइन का भाव लुढ़का, 25800 डॉलर के नीचे आई कीमत; XRP, सोलाना भी टूटे appeared first on Pravartak Bharat.
]]>Coin Switch Markets Desk के सीनियर मैनेजर शुभम हुड्डा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महज कुछ देर के लिए बिटकॉइन का भाव 25,000 डॉलर के अहम सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया था. पिछले तीन महीने में पहली बार ऐसा देखने को मिला. बिटकॉइन को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि 24,500 डॉलर के आसपास का सपोर्ट लेवल बना हुआ है. यह एक ऐसा स्तर है जिसके ऊपर बिटकॉइन में पिछले छह महीने से भी ज्यादा समय से कारोबार हो रहा है. इथेरियम के मामले में देखा जाए तो 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,600 डॉलर का सपोर्ट लेवल टूट गया है और इस टोकन का भाव करीब 1,550 डॉलर के आसपास आ गया है.
कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक, ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी मार्केट कैप इस समय 1.03 लाख करोड़ डॉलर के आसपास है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केटकैप में पिछले 24 घंटे में मामूली वृद्धि देखने को मिली है.
Crypto Price Today: इथेरियम में 2.83 फीसदी की टूट के साथ 1,585.66 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह बीएनबी में 2.40 फीसदी की टूट के साथ 210.19 डॉलर प्रति के लेवल के आसपास ट्रेडिंग हो रही थी.
एक्सआरपी में छह फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह कारडानो में 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. डॉजेकॉइन में 4.35 फीसदी से ज्यादा टूट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
The post Crypto Price Today: बिटकॉइन का भाव लुढ़का, 25800 डॉलर के नीचे आई कीमत; XRP, सोलाना भी टूटे appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Crypto Price Today: बिटकॉइन के भाव में आई तेजी, 26500 डॉलर के ऊपर पहुंचा भाव; XRP, Tron 4-4% चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.
]]>Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा, “बिटकॉइन में इस समय 26,500 डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा था. कीमत में यह बदलाव यूरोपीय सेंट्रल बैंक से जुड़े हालिया डेवलपमेंट की वजह से देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा
ईसीबी ने इशारा किया है कि ब्याज दर में उनके द्वारा हाल में कई गई वृद्धि मौजूदा साइकिल में संभावित तौर पर की गई आखिरी वृद्धि है. हालांकि, लगातार तेजी बनाए रखने के लिए बिटकॉइन को 27,000 डॉलर के रेजिस्टेंस को पार करना होगा.
अन्य क्रिप्टो टोकन (Crypto Price Today) में भी शुक्रवार को बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. एक्सआरपी (XRP), कारडानो (Cardano), सोलाना (Solana), ट्रॉन (Tron), पॉलिगॉन (Polygon), लाइटकॉइन (Litecoin) और शिबु इनु (Shiba Inu) में 2-4 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक बिटकॉइन का डॉमिनेंस 49.06 फीसदी है.
Unocoin के को-फाउंडर और सीईओ सात्विक विश्वनाथ ने कहा है कि मध्यम से लंबी अवधि के दौरान बिटकॉइन 9 Crypto Price Today) में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसकी वजह ये है कि निवेशकों में काफी अधिक निराशावाद की भावना पनप रही है और इससे आने वाले समय में इस क्रिप्टो टोकन में टूट देखने को मिल सकती है. ट्रेडिंग करने के लिए मार्केट प्राइस जाना जरूरी है. इसलिए बिटकॉइन एवं अन्य कॉइन की लेटेस्ट प्राइस की जानकारी के लिए द भारत को फॉलो करे.
The post Crypto Price Today: बिटकॉइन के भाव में आई तेजी, 26500 डॉलर के ऊपर पहुंचा भाव; XRP, Tron 4-4% चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Crypto Price Today: फेड रिजर्व की मीटिंग से पहले बिटकॉइन का भाव चढ़ा; सोलाना, Toncoin में 5% तक उछाल appeared first on Pravartak Bharat.
]]>Coin Switch Markets Desk के सीनियर मैनेजर शुभम हुड्डा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में थोड़ी तेजी देखने को मिली है. यह बिटकॉइन के लिए एक और पॉजिटीव दिन है क्योंकि थोड़ा नीचे आने से पहले इसने 27,400 डॉलर के स्तर को छुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 दिन क्रिप्टो मार्केट के लिहाज से काफी पॉजिटीव रहे हैं.
Crypto Price Today: इसी बीच Mud r ex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा कि पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान बिटकॉइन ने 27,000 डॉलर के स्तर को पार किया. यह 31 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है. यूएस फेडरल रिजर्व की कल होने वाली बैठक को देखते हुए क्रिप्टो मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. इसकी वजह ये है कि ट्रेडर्स इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी अगले कुछ समय तक ब्याज दरों में तेजी के सिलसिले को रोक सकती है.
अन्य क्रिप्टो टोकन में भी मंगलवार को तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. XRP, कारडानो, टॉनकॉइन, सोलाना (Solana) और लाइटकॉइन (Lite coin) में 2-4 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.
Buy U coin के सीईओ शिवम ठकराल ने इस बीच में कहा है कि तेल की बढ़ी कीमतों और अनिश्चितता से भरे मैकोइकोनॉमिक फैक्टर्स की वजह से आने वाले समय में मार्केट की रफ्तार कमजोर पड़ सकती है.
The post Crypto Price Today: फेड रिजर्व की मीटिंग से पहले बिटकॉइन का भाव चढ़ा; सोलाना, Toncoin में 5% तक उछाल appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Crypto Price Today: बिटकॉइन के भाव में आई तेजी; पोल्काडॉट, शिबु इनु 3% तक चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.
]]>Coin DCX की रिसर्च टीम ने कहा है कि वीकेंड में क्रिप्टो मार्केट में एक तरह की स्थिरता देखने को मिली. टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 1.05 लाख करोड़ डॉलर के आसपास रहा. अगले सप्ताह में कई प्रमुख मैक्रो-इकोनॉमिक इवेंट्स हैं. ऐसे में अगले सप्ताह मार्केट में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस रिसर्च टीम ने कहा है कि आने वाले समय में यूएस जॉब ओपनिंग डेटा, नॉन-फार्म एम्प्लॉयमेंट डेटा और बेरोजगारी के डेटा आने वाला है. इन आंकड़ों का असर गोल्ड, डॉलर इंडेक्स, अमेरिकी इक्विटी मार्केट और क्रिप्टो मार्केट पर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा
अन्य क्रिप्टो टोकन के भाव में भी आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था. कारडानो, डॉजेकॉइन और पोल्काडॉट में 3.5 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का मार्केट कैप 506 अरब डॉलर के आसपास है. कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक, बिटकॉइन का डॉमिनेंस 48.29 फीसदी के आसपास है.
Unocoin के को-फाउंडर और सीईओ सात्विक विश्वनाथ ने कहा कि बिटकॉइन इस समय 26,100 डॉलर के अहम सपोर्ट लेवल के आसपास है. इसका प्राइस मुवमेंट 25,900 डॉलर के अहम सपोर्ट लेवल के आसपास सीमित रह सकता है.
Crypto Price Today: बीएनबी में आज 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 217 डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा था. इसी प्रकार एक्सआरपी में 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 0.51 डॉलर के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह कारडानो में 1.47 फीसदी, डॉजेकॉइन में 1.15 फीसदी, पॉलिगॉन में 1.29 फीसदी, लाइटकॉइन में 1.03 फीसदी, पोल्काडॉट में 3.5 फीसदी और शिबु इनु में 2.30 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था.
The post Crypto Price Today: बिटकॉइन के भाव में आई तेजी; पोल्काडॉट, शिबु इनु 3% तक चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.
]]>