The post Bollywood Tadka News: ब्लॉकबस्टर के बाद फिल्मे हुई फ्लॉप तो हो गए थे डिप्रेस,अब फिर से दिखेगी आमिर खान की ये पुरानी जोड़ी? appeared first on Pravartak Bharat.
]]>बता दें कि आमिर-फातिमा सना के लिंकअप की अटकलें अक्सर फैंस के बीच बनी रहती हैं. अटकलें लगाई जाती हैं कि आमिर-फातिमा (Bollywood Tadka News) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में दोनों ने कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन अब दो खबरें सामने आ रही हैं, उससे उनके अफेयर रूमर्ड को एक बार फिर से हवा देने की काम कर रही हैं.
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने अब अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर के लिए दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को चुना है. इस फिल्म का क्या नाम है इस बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है . हालांकि कहा जा रहा है कि आने वाली यह फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा होगी. इसमें फातिमा के साथ को-स्टार्स की एक पूरी टीम होगी. इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित करेंगे. इस महीने की शुरुआत में इसकी कहानी डायरेक्टर को सुनाई गई थी जो उन्हें पसंद आया. वह फिल्म के लिए आगे बढ़ चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि अद्वैत चंदन आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन के लिए फेमस हैं.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आमिर ने पहले फातिमा को मलयालम फिल्म जया जया जया हे के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया था. हालांकि वह प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाई और कुछ समय बाद अद्वैत चंदन एक मजेदार स्क्रिप्ट के साथ आए. आमिर और फातिमा दोनों को यह पसंद आया और उन्होंने तुरंत निर्देशक को इसके लिए हरी झंडी दे दी. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फातिमा नित्या मेहरा के साथ अपनी पहली वेब सीरीज खत्म करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
The post Bollywood Tadka News: ब्लॉकबस्टर के बाद फिल्मे हुई फ्लॉप तो हो गए थे डिप्रेस,अब फिर से दिखेगी आमिर खान की ये पुरानी जोड़ी? appeared first on Pravartak Bharat.
]]>