cooking gas price hike Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/cooking-gas-price-hike/ My WordPress Blog Sun, 01 Oct 2023 07:20:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Commercial LPG Cylinder Price Hike: महिना शुरू होते ही Gas Cylinder सीधे हुआ 200 रुपये महंगा, जानिए नए रेट https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2126-jswigy/ https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2126-jswigy/#respond Sun, 01 Oct 2023 07:20:42 +0000 https://thebharat.net/?p=2126 पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2023 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट (Commercial LPG Cylinder Price Hike) में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है. नई दरें आज रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये का मिलेगा. वहीं एक […]

The post Commercial LPG Cylinder Price Hike: महिना शुरू होते ही Gas Cylinder सीधे हुआ 200 रुपये महंगा, जानिए नए रेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2023 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट (Commercial LPG Cylinder Price Hike) में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है. नई दरें आज रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू हो गई हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये का मिलेगा.

वहीं एक सितंबर 2023 को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी बड़ी कटौती की थी. पिछले महीने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 158 रुपये तक कम कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?

इसके अलावा पेट्रोलियम मिनिस्ट्री ने कल यानी 30 सितंबर 2023 को डोमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी. डोमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमत 1 अक्टूबर से 6.5 प्रतिशत बढ़ाकर 9.20 डॉलर मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई है. रुपये के हिसाब से यह कीमत 765.23 रुपये प्रति एमएमबीटीयू कर दी गई है. इसका असर सीएनजी और पीएनजी के रेट पर पड़ेगा और कंपनियां जल्द ही इसके रेट भी बढ़ा सकती हैं.

महानगरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

Commercial LPG Cylinder Price Hike: जहां तक बाकी महानगरों की बात है तो कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है. अब कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये का मिलेगा. वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 204 रुपये महंगा हुआ है.

इसका दाम अब 1,482 रुपये से बढ़कर 1,684 प्रति सिलेंडर हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 203 रुपये बढ़ाया गया है. इसके बाद यहां पर कीमत 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये हो गई है.जहां तक घरेलू गैस सिलेंडर की बात है तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर (14.20 किलोग्राम) 903 रुपये, कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर 929 रुपये, मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर 902.50 रुपये और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर 918.50 रुपये का ही मिलता रहेगा.

The post Commercial LPG Cylinder Price Hike: महिना शुरू होते ही Gas Cylinder सीधे हुआ 200 रुपये महंगा, जानिए नए रेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2126-jswigy/feed/ 0