cricket world cup 2024 Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/cricket-world-cup-2024/ My WordPress Blog Wed, 01 Nov 2023 05:19:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था https://pravartakbharat.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/ https://pravartakbharat.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/#respond Wed, 01 Nov 2023 05:19:30 +0000 https://thebharat.net/?p=2813 281 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया की 16 टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जन्मदिन मुबारक. 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वह खुद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. लक्ष्मण भी मेडिकल […]

The post VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
281 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया की 16 टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जन्मदिन मुबारक. 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वह खुद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. लक्ष्मण भी मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे थे, लेकिन बाद में डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला लिया.

भारत के लिए वनडे डेब्यू करने

वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं. अपने शानदार करियर के बावजूद वह भारत के लिए एक भी विश्वकप नहीं खेल पाए. 1996 में टेस्ट तो 1998 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले लक्ष्मण ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2012 में खेला था. वीवीएस लक्ष्मण को भारत के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था. राहुल द्रविड़ के बाद वह भारतीय टीम का कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़े: Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर

1992 में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले वीवीएस का करियर चमकते सूरज सा रहा. भारत के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 45.97 की औसत से 17 शतकों के साथ 8781 रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 86 वनडे मैच खेले, जहां 6 शतकों के साथ 2338 रन उनके नाम रहे. वीवीएस लक्ष्मण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 शतक जड़े. अब बात उस मैच की, जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण का नाम हर हिंदुस्तानी की जुबान पर आ गया. तारीख थी 11 मार्च 2001 और जगह ईडन गार्डन, कोलकाता. ऑस्ट्रेलिया टीम लगातार 16 टेस्ट मैच जीत चुकी थी और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बना दिए.

भारत को बुरी तरह रौंदने के

भारतीय टीम 171 पर सिमट गई. भारत की पहली पारी में भी 83 गेंद पर 12 चौकों के साथ 59 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण सबसे बड़े स्कोरर रहे. भारत को बुरी तरह रौंदने के इरादे से कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने फॉलोऑन दे दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 274 रन की बढ़त मिली थी. जवाब में जब सचिन आउट हुए, तब भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन था. अभी भी भारत 169 रन से पीछे था. हार करीब आती दिख रही थी. उस दौर में सचिन के विकेट का मतलब भारत की हार होता था.

सौरव गांगुली भी 48 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 232 रन. यहां से वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच 376 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने चौथे दिन पूरे 90 ओवर बल्लेबाजी की और भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. वीवीएस लक्ष्मण ने 452 गेंद पर 44 चौकों की मदद से 281 रन की मैराथन पारी खेली. राहुल द्रविड़ ने 353 गेंद पर 20 चौकों की मदद से 180 रन जड़े. भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 657 रन बनाकर पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को 212 पर ऑल आउट करते हुए 171 रन से मैच जीत लिया. 16 मैच से चला आ रहा ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक कर कंगारुओं का घमंड तोड़ दिया.

ये भी पढ़े: Bank Holidays in November 2023: फटाफट निपटा लें बैंक के जरूरी काम, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

मैन ऑफ द मैच का खिताब

हरभजन सिंह ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पर मैन ऑफ द मैच का खिताब वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को दिया गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने लक्ष्मण को वेरी-वेरी स्पेशल नाम दिया था. उस दौर में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मतलब वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजाना होता था. पूरा भारत इस जीत पर झूमा था.

The post VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/feed/ 0
Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2427-xkixrz/ https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2427-xkixrz/#respond Wed, 18 Oct 2023 20:12:14 +0000 https://thebharat.net/?p=2427 हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम (Dharamshala weather forecast) खराब है. रुक-रुक बारिश और बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. ऐसे में आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी (ICC Cricket World Cup 2023) का 15वां मैच हिमाचल के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में मंगलवा को […]

The post Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम (Dharamshala weather forecast) खराब है. रुक-रुक बारिश और बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. ऐसे में आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी (ICC Cricket World Cup 2023) का 15वां मैच हिमाचल के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में मंगलवा को आयोजित होगा, लेकिन इसमें बारिश खलल डाल सकती है. धर्मशाला (Dharamshala Rains) में मंगलवार सुबह जोरदार बारिश हुई है. दरअसल, दोपहर दो बजे के बाद साऊथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच यह मैच शुरू होगा, लेकिन मैच पर बादलों का साया है. खबर लिखने के वक्त सुबह साढ़े दस बजे धर्मशाला में तेज बारिश हो रही है,

मौसम विभाग (Dharamshala weather forecast) के अनुसार, बीती रात से सुबह 10 बजे तक धर्मशाला में 20 एमएम बारिश हुई है. जबकि न्यूनतम पारा 11 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है. मंगलवार सुबह धौलाधार की वादियां पर बर्फबारी हुई है. साथ ही शिवालिक की पहाड़ियों में रुक-रुक कर बारिश की फुहारें, बीच-बीच में बर्फ के मोटे-मोटे फाहों के साथ लगातार बरस रही हैं. इतना ही नहीं, मैदानी इलाकों में तो कहीं बूंदा-बांदी हो रही है तो कहीं ओलावृष्टि ने आम लोगों को सर्दियों का आभाष करवाने शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Amazon Deal on HP laptop: इस सीजन अमेजन दे रहा हैं एचपी के लैपटॉप पर दस हजार की छूट, आपने देखा क्या!

मौसम विज्ञान केंद्र ने सिर्फ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी और बारिश का अंदेशा बेहद कम जताया था. बावजूद इसके क्योंकि धर्मशाला का मौसम प्रदेश ही नहीं देशभर में अपने अनोखे मिजाज के लिए जाना जाता है. ठीक आज भी वैसा ही मिजाज देखने को मिल रहा है, जहां कई इलाको में आज आसमान साफ है तो वहीं धर्मशाला में स्थिति ठीक इसके उल्ट नजर आ रही है.

इंद्रूनाग की पूजा की थी

दरअसल, धर्मशाला के लोगों की मान्यता के मुताबिक, इंद्रूनाग देवता को इंद्र देवता के सामान मौसम का देवता भी माना गया है और धर्मशाला में उनकी इजाजत के बगैर छोटा हो या बड़ा हर इवेंट मुक्ममल नहीं होता. ऐसे में इस मैगा इवेंट के आयोजनकर्ताओं की ओर से भगवान इंद्रू नाग देवता की शरण में जाकर पूजा-प्रार्थना भी की गई है और बाकायदा अब तक दो मैच सफलतापूर्वक मुकम्मल भी हो गये हैं, मगर आज एक बार फिर से बादलों ने दस्तक दी है. अभी भी एचपीसीए के प्रबंधक इस मैच के होने की पूरी संभावना जता रहे हैं वहीं क्रिकेट प्रेमी भी भगवान इंद्रू नाग देवता से प्रार्थना कर रहे हैं कि ये मैच हर हाल में उनके आशीर्वाद से मुक्ममल हो जाए.

The post Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2427-xkixrz/feed/ 0
IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2049-nnfmvn/ https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2049-nnfmvn/#respond Sat, 30 Sep 2023 08:52:39 +0000 https://thebharat.net/?p=2049 IND vs ENG Warm Up: विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को होना है. उससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं. भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगा. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी. ये भी पढ़ें:Whatsapp […]

The post IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
IND vs ENG Warm Up: विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को होना है. उससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं. भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगा. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें:Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल!

विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी करेगी.

इस अभ्यास मैच IND vs ENG Warm Up की दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर.

फिलहाल गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच में टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई है. इस कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका है. भारतीय बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में ही हैं। आगे और भी खबरे अपडेट की जा रही हैं.

The post IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2049-nnfmvn/feed/ 0
Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल में हरा 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना भारत https://pravartakbharat.com/2023/09/18/820-wyfins/ https://pravartakbharat.com/2023/09/18/820-wyfins/#respond Mon, 18 Sep 2023 03:32:07 +0000 https://thebharat.net/?p=820 Asia Cup Final: टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने […]

The post Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल में हरा 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना भारत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Asia Cup Final: टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था.

ये भी पढ़ें: Land Rover ने मार्केट में उतारी नई रेंज रोवर वेलार, कीमत 94.30 लाख से शुरू, जानें फीचर्स!

फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है. टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई. पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था. भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था.

5 साल बाद भारतीय टीम ने जीती Asia Cup Final ट्रॉफी

भारतीय टीम ने 5 साल बाद कोई ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले, टीम इंडिया ने 2018 में वनडे एशिया कप जीता था. तब भी रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे.

मोहम्मद सिराज : 6 विकेट चटकाए

मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज के बाद हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आखिरी बैटर्स के 3 विकेट हासिल किए.

जसप्रीत बुमराह : पहला विकेट चटकाया

जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका के विकेट्स का खाता खोला. यहां से शुरू हुआ विकेट पतन का दौर पथिराना के विकेट के साथ थमा. पथिराना को पंड्या ने आउट किया.

The post Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल में हरा 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना भारत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/18/820-wyfins/feed/ 0
Test Match: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इंग्लैंड ने एक दिन में बनाए रिकॉर्ड 506 रन: इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने 494 रन बनाए थे https://pravartakbharat.com/2022/12/01/1037-ohaejq/ https://pravartakbharat.com/2022/12/01/1037-ohaejq/#respond Thu, 01 Dec 2022 15:16:00 +0000 https://thebharat.net/%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bc/ Test Match: रावलपिंडी टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कैंप में अनिश्चितता थी, लेकिन मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए मायूसी में बदल गई. मेहमान टीम के कई खिलाड़ियों के वायरस से संक्रमित होने के कारण अहम सवाल यही था कि क्या इंग्लैंड की टीम 11 फिट खिलाड़ियों के साथ मैदान […]

The post Test Match: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इंग्लैंड ने एक दिन में बनाए रिकॉर्ड 506 रन: इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने 494 रन बनाए थे appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Test Match: रावलपिंडी टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कैंप में अनिश्चितता थी, लेकिन मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए मायूसी में बद गई. मेहमान टीम के कई खिलाड़ियों के वायरस से संक्रमित होने के कारण अहम सवाल यही था कि क्या इंग्लैंड की टीम 11 फिट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर भी पाएगी या नहीं और मैच समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं.

हालांकि, इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में बीमार बेन स्टोक्स की जगह पर विल जैक्स को टेस्ट टीम में पहली बार जगह दी. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म के लिए चिंता की बात ये थी कि उनका अनुभवहीन बॉलिंग अटैक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दे सका.

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

इसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड का स्कोर टेस्ट क्रिकेट के पहले ही दिन चार विकेट के नुक़सान पर 506 रन तक पहुंच गया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मैच के पहले ही दिन किसी भी टीम का ये अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.

इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सिडनी टेस्ट (Test Match) के पहले दिन 494 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने पिंडी टेस्ट में चार खिलाड़ियों को टेस्ट कैप दी है यानी पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका दिया है.

इनमें तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़, हम्द अली, लेग स्पिनर ज़ाहिद महमूद और मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सऊद शकील शामिल हैं. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टेस्ट मैच के पहले दिन चार बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो.

The post Test Match: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इंग्लैंड ने एक दिन में बनाए रिकॉर्ड 506 रन: इससे पहले 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने 494 रन बनाए थे appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2022/12/01/1037-ohaejq/feed/ 0
World Record: रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में मारे सात छक्के, बनाया विश्व रिकॉर्ड, पर कैसे? https://pravartakbharat.com/2022/11/28/1062-phoijo/ https://pravartakbharat.com/2022/11/28/1062-phoijo/#respond Mon, 28 Nov 2022 09:46:00 +0000 https://thebharat.net/world-record-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%93/ World Record: रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छ्क्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में रितुराज ने मैच के 49वें ओवर में सात छक्के लगाए. एक गेंद नो बॉल थी. इस तरह उन्होंने इस ओवर में कुल […]

The post World Record: रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में मारे सात छक्के, बनाया विश्व रिकॉर्ड, पर कैसे? appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
World Record: रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छ्क्के मार कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है.सोमवार को महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में रितुराज ने मैच के 49वें ओवर में सात छक्के लगाए. एक गेंद नो बॉल थी. इस तरह उन्होंने इस ओवर में कुल 43 रन बनाए. यूपी की

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

तरफ़ से गेंदबाज़ी कर रहे थे शिवा सिंह

रितुराज गायकवाड़ ने इस मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया. गायकवाड़ ने लिस्ट ए करियर में पहली बार दोहरा शतक ठोकने का कारनामा अंजाम दिया है. टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया.

यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था. फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली.

साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड (World Record) भी सुधारा है. टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई. पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था. भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था.

मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए

मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज के बाद हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आखिरी बैटर्स के 3 विकेट हासिल किए.  लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए द भारत को फॉलो करे.

The post World Record: रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में मारे सात छक्के, बनाया विश्व रिकॉर्ड, पर कैसे? appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2022/11/28/1062-phoijo/feed/ 0