cricket world cup Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/cricket-world-cup/ My WordPress Blog Sat, 04 Nov 2023 16:48:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत https://pravartakbharat.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/ https://pravartakbharat.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/#respond Sat, 04 Nov 2023 16:48:36 +0000 https://thebharat.net/?p=2880 वर्ल्ड कप-2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में फखर जमां की बेहतरीन शतकीय पारी और बारिश की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे. उसके लिए रचिन […]

The post न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
वर्ल्ड कप-2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में फखर जमां की बेहतरीन शतकीय पारी और बारिश की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे.

उसके लिए रचिन रविंद्र (108) ने बेहतरीन शतक जमाया था. इसके बाद पाकिस्तान के लिए फखर जमां (126 नाबाद) ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. बारिश के कारण दो बार मैच में रुकावट आई और आखिरकार 25.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर 200 रन बनाने वाली पाकिस्तानी टीम को जीत मिल गई.

ये भी पढ़ें: Elvish yadav Arrest: एल्विश यादव को राजस्थान में किया गया गिरफ्तार, जाने पूछताछ के बाद पुलिस ने क्या कहा

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (PAK vs NZ) मैच के अपडेट्स

मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और आखिरकार पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 21 रन से मैच जीत लिया है. वर्ल्ड कप में ये उसकी चौथी जीत है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार चौथा मैच हारी है. फखर जमां 126 और बाबर आजम 66 रन बनाकर नाबाद लौटे. एक बार फिर बारिश के कारण मैच रुक गया है. सिर्फ 4 ओवर का खेल हो पाया था, जिसमें पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 40 रन बनाए. इस तरह 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200 रन हो गया है. टीम DLS स्कोर से 21 रन आगे है.

पाकिस्तान ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है और कप्तान बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है. बारिश रुक गई है और 6.20 पर मैच दोबारा शुरू होगा. पाकिस्तान के सामने लक्ष्य बदल गया है. अब उसे 41 ओवरों में 342 रन बनाने हैं. यानी बचे हुए 19.3 ओवरों में 182 रनों की जरूरत है. 22वें ओवर में बारिश आने के कारण मैच रुक गया है. फिलहाल 21.3 ओवरों में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं. टीम DLS के हिसाब से 10 रन आगे हैं.

फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया

फखर जमां ने सिर्फ 63 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया है. इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया है. इसके बाद भी उनका हमला जारी है और लगातार 2 छक्कों की मदद से 15 ओवरों में टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. फखर जमां और बाबर आजम ने तेज बैटिंग करते हुए टीम को 10 ओवरों में 75 रन बनाए. पाकिस्तान ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. टिम साउदी की गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक (4) आउट हो गए.

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को जीतने के लिए 402 रन चाहिए. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसके लिए ये मैच जीतना जरूरी है. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और विलियमसन ने 95 रन बनाए. फिलिप्स ने 41, चैपमन ने 39, सैंटनर ने 26 रनों का योगदान दिया.
46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन है. फिलिप्स 28 और सैंटनर 2 रन पर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं. वह 108 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद वसीम ने उनका विकेट लिया. कीवी टीम का स्कोर 35.5 ओवर के बाद 261-3 है. विलियमसन शतक से चूक गए हैं. वह 95 रन पर आउट हो गए हैं. कीवी टीम को ये दूसरा झटका लगा है. स्कोर 248-2 है.

रचिन रवींद्र ने एक और शतक जड़ा है. उन्होंने टूर्नामेंट में तीसरी सेंचुरी बनाई. 88 गेंदों में रवींद्र ने शतक पूरा किया. कीवी टीम का स्कोर 246-1 है. 34 ओवर हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. रवींद्र एक और शतक की ओर हैं. वह 88 रन पर खेल रहे हैं. विलियमसन 71 रन पर हैं. कीवी टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 211 रन है.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 181-1 है. रवींद्र 72 और विलियमसन 59 रन पर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 119-1 है. विलियमसन 25 और रवींद्र 47 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा है. कॉनवे आउट हो गए हैं. वह 35 रन बनाकर आउट हुए. हसन अली ने उनका विकेट लिया. 68 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है.

न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत हुई. 8 ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए हैं. कॉनवे और रवींद्र 26-26 रन पर खेल रहे हैं. कीवी टीम का स्कोर 56-0 है.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22-0 है. रवींद्र 9 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मुकाबला शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी गेंद संभाल चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं.

The post न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/feed/ 0
VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था https://pravartakbharat.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/ https://pravartakbharat.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/#respond Wed, 01 Nov 2023 05:19:30 +0000 https://thebharat.net/?p=2813 281 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया की 16 टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जन्मदिन मुबारक. 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वह खुद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. लक्ष्मण भी मेडिकल […]

The post VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
281 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया की 16 टेस्ट जीत का विजय रथ रोकने वाले वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को जन्मदिन मुबारक. 1 नवंबर 1974 को आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में पैदा हुए लक्ष्मण बेहद पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. लक्ष्मण के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वह खुद पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. लक्ष्मण भी मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे थे, लेकिन बाद में डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बनने का फैसला लिया.

भारत के लिए वनडे डेब्यू करने

वेरी-वेरी स्पेशल बल्लेबाज लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं. अपने शानदार करियर के बावजूद वह भारत के लिए एक भी विश्वकप नहीं खेल पाए. 1996 में टेस्ट तो 1998 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले लक्ष्मण ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2012 में खेला था. वीवीएस लक्ष्मण को भारत के सबसे भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था. राहुल द्रविड़ के बाद वह भारतीय टीम का कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़े: Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर

1992 में पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले वीवीएस का करियर चमकते सूरज सा रहा. भारत के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 45.97 की औसत से 17 शतकों के साथ 8781 रन बनाए। वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 86 वनडे मैच खेले, जहां 6 शतकों के साथ 2338 रन उनके नाम रहे. वीवीएस लक्ष्मण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 शतक जड़े. अब बात उस मैच की, जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण का नाम हर हिंदुस्तानी की जुबान पर आ गया. तारीख थी 11 मार्च 2001 और जगह ईडन गार्डन, कोलकाता. ऑस्ट्रेलिया टीम लगातार 16 टेस्ट मैच जीत चुकी थी और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बना दिए.

भारत को बुरी तरह रौंदने के

भारतीय टीम 171 पर सिमट गई. भारत की पहली पारी में भी 83 गेंद पर 12 चौकों के साथ 59 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण सबसे बड़े स्कोरर रहे. भारत को बुरी तरह रौंदने के इरादे से कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने फॉलोऑन दे दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 274 रन की बढ़त मिली थी. जवाब में जब सचिन आउट हुए, तब भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन था. अभी भी भारत 169 रन से पीछे था. हार करीब आती दिख रही थी. उस दौर में सचिन के विकेट का मतलब भारत की हार होता था.

सौरव गांगुली भी 48 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 232 रन. यहां से वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच 376 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने चौथे दिन पूरे 90 ओवर बल्लेबाजी की और भारत का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. वीवीएस लक्ष्मण ने 452 गेंद पर 44 चौकों की मदद से 281 रन की मैराथन पारी खेली. राहुल द्रविड़ ने 353 गेंद पर 20 चौकों की मदद से 180 रन जड़े. भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 657 रन बनाकर पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को 212 पर ऑल आउट करते हुए 171 रन से मैच जीत लिया. 16 मैच से चला आ रहा ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक कर कंगारुओं का घमंड तोड़ दिया.

ये भी पढ़े: Bank Holidays in November 2023: फटाफट निपटा लें बैंक के जरूरी काम, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

मैन ऑफ द मैच का खिताब

हरभजन सिंह ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पर मैन ऑफ द मैच का खिताब वेरी-वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को दिया गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने लक्ष्मण को वेरी-वेरी स्पेशल नाम दिया था. उस दौर में ऑस्ट्रेलिया को हराने का मतलब वर्ल्ड क्रिकेट में अपना डंका बजाना होता था. पूरा भारत इस जीत पर झूमा था.

The post VVS Laxman: भारत के वो बल्लेबाज जिन्होंने कंगारूओ के घमंड को एक झटके में तोड़ दिया था appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/01/2813-kxvtvd/feed/ 0
World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2212-viuetx/ https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2212-viuetx/#respond Fri, 13 Oct 2023 07:38:59 +0000 https://thebharat.net/?p=2212 World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर बांग्लादेश से होगी. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अब तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था जबकि दूसरे […]

The post World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर बांग्लादेश से होगी. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अब तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश ने दो मैच खेले हैं. इसमें से अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में उसे हराया था.

न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात

बांग्लादेश के लिए अच्छी बात ये है कि उसे तीसरा मैच चेन्नई में खेलना है. जहां का विकेट स्पिन गेंदबाजों का मददगार है. बांग्लादेश के पास कंडीशंस का बेहतर इस्तेमाल करने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात ये है कि इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन की वापसी होगी. वो चोट से उबरने के 7 महीने बाद मैदान पर नजर आएंगे.

डेवोन कॉनवे और रचीन रवींद्र ने शतक मारा था

न्यूजीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में अलग-अलग खिलाड़ी मैच विनर साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ डेवोन कॉनवे और रचीन रवींद्र ने शतक मारा था. टॉम लाथम और विल यंग ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अहम पारियां खेली थी. मिचेल सैंटनर ने भी पांच विकेट झटके थे. ईश सोढ़ी भी बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकते हैं. बांग्लादेश को लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें होंगी. लिटन ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी.

विश्व कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी.

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है. ये विश्व कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होगा. एक लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है. शुभमन गिल ने डेंगू से उबरने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वो खेलेंगे या नहीं? ये देखना होगा. भारतीय टीम इस मैच में तीन पेसर के साथ उतरेगी या नहीं?

The post World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2212-viuetx/feed/ 0