The post Digital sona kaise kharide: इस धनतेरस सोना खरीदने के लिए मोटे पैसे की जरूरत नहीं, अब एक रुपये में भी खरीद सकते हैं गोल्ड appeared first on Pravartak Bharat.
]]>त्योहारों पर पहले लोग सोने (Gold Rate) के गहने, सिक्के, बिस्कुट जैसी चीजे खरीदते थे. लेकिन इनके खो जाने, चोरी हो जाने का भी भय रहता है. इसलिए कई लोग फिजिकल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) की ओर रुख कर रहे हैं. डिजिटल गोल्ड में आप कितना भी निवेश कर सकते हैं. इसमें आप केवल 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. जानते हैं यदि आप डिजिटल गोल्ड (Digital Gold ) खरीदते हैं तो इसके क्या-क्या फायदे होंगे.
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को आज सैलरी में बढ़ोत्तरी का मिल सकता है दिवाली गिफ्ट, 4% महंगाई भत्ता देने की तैयारी!
फिजिकल गोल्ड के जैसे डिजिटल गोल्ड (Digital sona kaise kharide) को संभालकर रखने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि यह उसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के वॉलेट में सुरक्षित रहता है.
फिजिकल गोल्ड खरीदने के लिए आपको कम से कम एक ग्राम सोना तो खरीदना ही होगा. लेकिन डिजिटल गोल्ड में ऐसा नहीं है. इसमें आप जब चाहे तब एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं.
आप डिजिटल गोल्ड को कभी भी कहीं से भी खरीद या बेच सकते हैं. ट्रांजेक्शन के दौरान आपको उस समय चल रहा रेट भी पता चलेगा. फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड को खरीदना बेचना आसान होता है. डिजिटल गोल्ड के चोरी होने या खोने का भय नहीं होता. लेकिन फिजिकल गोल्ड में डर हमेशा बना रहता है.
The post Digital sona kaise kharide: इस धनतेरस सोना खरीदने के लिए मोटे पैसे की जरूरत नहीं, अब एक रुपये में भी खरीद सकते हैं गोल्ड appeared first on Pravartak Bharat.
]]>