ethereum price now Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/ethereum-price-now/ My WordPress Blog Fri, 22 Sep 2023 03:25:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Crypto Price Today: बिटकॉइन के भाव में आई तेजी, 26500 डॉलर के ऊपर पहुंचा भाव; XRP, Tron 4-4% चढ़े https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1208-xmagan/ https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1208-xmagan/#respond Fri, 22 Sep 2023 03:25:26 +0000 https://thebharat.net/?p=1208 अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Price Today) में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला. बिटकॉइन में 1.5 फीसदी उछाल के साथ 26,580 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इथेरियम (Ethereum) में 16,000 डॉलर के ऊपर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी बीच ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में थोड़ा उछाल देखने को मिला और यह करीब 1.06 […]

The post Crypto Price Today: बिटकॉइन के भाव में आई तेजी, 26500 डॉलर के ऊपर पहुंचा भाव; XRP, Tron 4-4% चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Price Today) में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला. बिटकॉइन में 1.5 फीसदी उछाल के साथ 26,580 डॉलर के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इथेरियम (Ethereum) में 16,000 डॉलर के ऊपर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी बीच ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में थोड़ा उछाल देखने को मिला और यह करीब 1.06 लाख करोड़ डॉलर के आसपास है. पिछले 24 घंटे में इसमें 1.5 फीसदी उछाल देखने को मिला है.

जानिए किस वजह से आ रही है तेजी

Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा, “बिटकॉइन में इस समय 26,500 डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा था. कीमत में यह बदलाव यूरोपीय सेंट्रल बैंक से जुड़े हालिया डेवलपमेंट की वजह से देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा

बिटकॉइन में कब आएगी

ईसीबी ने इशारा किया है कि ब्याज दर में उनके द्वारा हाल में कई गई वृद्धि मौजूदा साइकिल में संभावित तौर पर की गई आखिरी वृद्धि है. हालांकि, लगातार तेजी बनाए रखने के लिए बिटकॉइन को 27,000 डॉलर के रेजिस्टेंस को पार करना होगा.

अन्य क्रिप्टो टोकन का हाल

अन्य क्रिप्टो टोकन (Crypto Price Today) में भी शुक्रवार को बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. एक्सआरपी (XRP), कारडानो (Cardano), सोलाना (Solana), ट्रॉन (Tron), पॉलिगॉन (Polygon), लाइटकॉइन (Litecoin) और शिबु इनु (Shiba Inu) में 2-4 फीसदी का उछाल देखने को मिला.

कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक बिटकॉइन का डॉमिनेंस 49.06 फीसदी है.

Unocoin के को-फाउंडर और सीईओ सात्विक विश्वनाथ ने कहा है कि मध्यम से लंबी अवधि के दौरान बिटकॉइन 9 Crypto Price Today) में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसकी वजह ये है कि निवेशकों में काफी अधिक निराशावाद की भावना पनप रही है और इससे आने वाले समय में इस क्रिप्टो टोकन में टूट देखने को मिल सकती है. ट्रेडिंग करने के लिए मार्केट प्राइस जाना जरूरी है. इसलिए बिटकॉइन एवं अन्य कॉइन की लेटेस्ट प्राइस की जानकारी के लिए द भारत को फॉलो करे.

The post Crypto Price Today: बिटकॉइन के भाव में आई तेजी, 26500 डॉलर के ऊपर पहुंचा भाव; XRP, Tron 4-4% चढ़े appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1208-xmagan/feed/ 0
Crypto Price Today: फेड रिजर्व की मीटिंग से पहले बिटकॉइन का भाव चढ़ा; सोलाना, Toncoin में 5% तक उछाल https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1206-esdkrl/ https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1206-esdkrl/#respond Fri, 22 Sep 2023 03:21:16 +0000 https://thebharat.net/?p=1206 अमेरिकी फेड रिजर्व की कल होने वाली पॉलिसी मीटिंग से पहले मंगलवार को प्रमुख क्रिप्टो (Crypto Price Today) टोकन के भाव में उछाल देखने को मिला. बिटकॉइन का भाव (Bit coin Price) 0.92 फीसदी उछाल के साथ 26,864 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, इथेरियम में 1,600 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा था. […]

The post Crypto Price Today: फेड रिजर्व की मीटिंग से पहले बिटकॉइन का भाव चढ़ा; सोलाना, Toncoin में 5% तक उछाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
अमेरिकी फेड रिजर्व की कल होने वाली पॉलिसी मीटिंग से पहले मंगलवार को प्रमुख क्रिप्टो (Crypto Price Today) टोकन के भाव में उछाल देखने को मिला. बिटकॉइन का भाव (Bit coin Price) 0.92 फीसदी उछाल के साथ 26,864 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, इथेरियम में 1,600 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा था. इसी बीच ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केटकैप बढ़कर 1.07 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में पिछले 24 घंटे में 0.76 फीसदी उछाल देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, आयुष्मान से लेकर जनधन समेत इन योजनाओं ने बदला लोगों का जीवन

क्रिप्टो मार्केट के लिए आज का दिन रहा पॉजिटीव

Coin Switch Markets Desk के सीनियर मैनेजर शुभम हुड्डा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में थोड़ी तेजी देखने को मिली है. यह बिटकॉइन के लिए एक और पॉजिटीव दिन है क्योंकि थोड़ा नीचे आने से पहले इसने 27,400 डॉलर के स्तर को छुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 दिन क्रिप्टो मार्केट के लिहाज से काफी पॉजिटीव रहे हैं.

जानिए किस वजह से देखने को मिल रही है तेजी

Crypto Price Today: इसी बीच Mud r ex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा कि पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान बिटकॉइन ने 27,000 डॉलर के स्तर को पार किया. यह 31 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है. यूएस फेडरल रिजर्व की कल होने वाली बैठक को देखते हुए क्रिप्टो मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. इसकी वजह ये है कि ट्रेडर्स इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी अगले कुछ समय तक ब्याज दरों में तेजी के सिलसिले को रोक सकती है.

अन्य क्रिप्टो टोकन में भी मंगलवार को तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. XRP, कारडानो, टॉनकॉइन, सोलाना (Solana) और लाइटकॉइन (Lite coin) में 2-4 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.

Buy U coin के सीईओ शिवम ठकराल ने इस बीच में कहा है कि तेल की बढ़ी कीमतों और अनिश्चितता से भरे मैकोइकोनॉमिक फैक्टर्स की वजह से आने वाले समय में मार्केट की रफ्तार कमजोर पड़ सकती है.

The post Crypto Price Today: फेड रिजर्व की मीटिंग से पहले बिटकॉइन का भाव चढ़ा; सोलाना, Toncoin में 5% तक उछाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1206-esdkrl/feed/ 0