india asia cup final Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/india-asia-cup-final/ My WordPress Blog Mon, 18 Sep 2023 03:32:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल में हरा 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना भारत https://pravartakbharat.com/2023/09/18/820-wyfins/ https://pravartakbharat.com/2023/09/18/820-wyfins/#respond Mon, 18 Sep 2023 03:32:07 +0000 https://thebharat.net/?p=820 Asia Cup Final: टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने […]

The post Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल में हरा 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना भारत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Asia Cup Final: टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था.

ये भी पढ़ें: Land Rover ने मार्केट में उतारी नई रेंज रोवर वेलार, कीमत 94.30 लाख से शुरू, जानें फीचर्स!

फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है. टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई. पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था. भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था.

5 साल बाद भारतीय टीम ने जीती Asia Cup Final ट्रॉफी

भारतीय टीम ने 5 साल बाद कोई ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले, टीम इंडिया ने 2018 में वनडे एशिया कप जीता था. तब भी रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे.

मोहम्मद सिराज : 6 विकेट चटकाए

मोहम्मद सिराज ने पहले ही स्पेल में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी शुरुआती 16 गेंदों में श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज के बाद हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आखिरी बैटर्स के 3 विकेट हासिल किए.

जसप्रीत बुमराह : पहला विकेट चटकाया

जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका के विकेट्स का खाता खोला. यहां से शुरू हुआ विकेट पतन का दौर पथिराना के विकेट के साथ थमा. पथिराना को पंड्या ने आउट किया.

The post Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से फाइनल में हरा 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन बना भारत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/18/820-wyfins/feed/ 0