india ka match kab hai Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/india-ka-match-kab-hai/ My WordPress Blog Tue, 31 Oct 2023 08:18:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 भारत बनाम श्रीलंका: हार्दिक फिट हुए तो टीम इंडिया से किसको किया जाएगा आउट, श्रेयस-सिराज या सूर्या https://pravartakbharat.com/2023/10/31/2776-vgngov/ https://pravartakbharat.com/2023/10/31/2776-vgngov/#respond Tue, 31 Oct 2023 08:18:00 +0000 https://thebharat.net/?p=2776 आईसीसी वर्ल्ड कप के 33वे मैच भारत बनाम श्रीलंका मे किसको मिले गा मौका हार्दिक के इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन परफॉर्म किया और उनकी कमी महसूस नहीं होने दी. हार्दिक के बाहर जाने से सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की […]

The post भारत बनाम श्रीलंका: हार्दिक फिट हुए तो टीम इंडिया से किसको किया जाएगा आउट, श्रेयस-सिराज या सूर्या appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
आईसीसी वर्ल्ड कप के 33वे मैच भारत बनाम श्रीलंका मे किसको मिले गा मौका हार्दिक के इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन परफॉर्म किया और उनकी कमी महसूस नहीं होने दी. हार्दिक के बाहर जाने से सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की अहम पारी खेली. इस पारी ने अगले मुकाबले के लिए टीम में उनकी जगह लगभग पक्की कर दी.

रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक लीग स्टेज के मुकाबलों में वापसी नहीं कर सकेंगे. फॉर्म को देखते हुए इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक भी सीधे सेमीफाइनल तक ही फिट हो सकेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि हार्दिक जब फिट होंगे, तो उनकी जगह किसे बेंच पर बैठना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: बीएड अभ्यर्थियों की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, प्राइमरी टीचर नियुक्ति में शामिल करने की मांग

सूर्यकुमार एक मैच में फेल हुए, फिर वापसी की

हार्दिक पंड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुए थे, इसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके. दोनों ही मुकाबलों में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 6 पर उतरे सूर्या महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

भारत बनाम श्रीलंका के मैच के लिए अगर हार्दिक फिट होते तो सूर्यकुमार ही बाहर बैठते, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर सूर्या ने 49 रन की पारी खेल दी. इस मैच में वह दोनों टीमों में दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे. उनसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (87 रन) ही बना सके.

सूर्या ने 31वें ओवर में पिच पर आने के बाद 47वें ओवर तक बैटिंग की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जबकि बैटिंग पिच पर वह इस स्कोर को सेंचुरी में बदल सकते थे. ऐसे में अब उन्हें बाहर करना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल फैसला हो सकता है.

The post भारत बनाम श्रीलंका: हार्दिक फिट हुए तो टीम इंडिया से किसको किया जाएगा आउट, श्रेयस-सिराज या सूर्या appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/31/2776-vgngov/feed/ 0