The post IND vs SA Playing11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्लेइंग 11 में बहुत बड़ा उलट फेर, हार्दिक के बाहर होने पर किसको मिलेगा मौका appeared first on Pravartak Bharat.
]]>भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और भारत के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए थे और उनके जाने के बाद टीम में जगह बनाने वाले मोहम्मद शमी ने लाजवाब प्रदर्शन किया. तीन मुकाबलों में 14 विकेट लेकर शमी भारतीय गेंदबाजी की जान बने हुए हैं, लेकिन टीम इंडिया का संतुलन ठीक नहीं है.
मौजूदा समय में भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है. ऐसे में किसी मुकाबले के दौरान किसी भी गेंदबाज को चोट लगने पर या किसी गेंदबाज का खराब दिन होने पर भारत मुश्किल में फंस सकता है. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में छठे गेंदबाज का होना बेहद जरूरी है. ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ टीम में बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं.
भारतीय टीम में सिर्फ श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. इनके बाहर जाने पर रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. ये दोनों गेंदबाजी के साथ थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं, मध्यक्रम में ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है. क्योंकि भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और ईशान को भी टीम मैनेजमेंट मौका देना चाहेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर वह सेमीफाइनल और फाइनल मैच से पहले लय में रहें.
मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली गेंदबाजी कर सकते हैं. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि वह फिलहाल टीम में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं हैं.
The post IND vs SA Playing11: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के प्लेइंग 11 में बहुत बड़ा उलट फेर, हार्दिक के बाहर होने पर किसको मिलेगा मौका appeared first on Pravartak Bharat.
]]>