indian railways rules Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/indian-railways-rules/ My WordPress Blog Tue, 24 Oct 2023 05:29:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Indian Railway Rules: ट्रेन में सामान खो जाए तो क्या करें? जानिए क्या कहता है इंडियन रेलवे का नियम https://pravartakbharat.com/2023/10/24/2650-etptlt/ https://pravartakbharat.com/2023/10/24/2650-etptlt/#respond Tue, 24 Oct 2023 05:29:46 +0000 https://thebharat.net/?p=2650 भारतीय रेल (Indian Railway Rules) में वो सारी सुविधाये मौजूद हैं बस हम जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. लंबी दूरी की यात्रा हो या छोटी, ट्रेन (Indian Railway Fare) का किराया सस्ता और सुविधाजनक होने के कारण ज्यादातर लोग इसका चुनाव करते हैं. यह सुरक्षित साधन तो माना जाता है, […]

The post Indian Railway Rules: ट्रेन में सामान खो जाए तो क्या करें? जानिए क्या कहता है इंडियन रेलवे का नियम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
भारतीय रेल (Indian Railway Rules) में वो सारी सुविधाये मौजूद हैं बस हम जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. लंबी दूरी की यात्रा हो या छोटी, ट्रेन (Indian Railway Fare) का किराया सस्ता और सुविधाजनक होने के कारण ज्यादातर लोग इसका चुनाव करते हैं. यह सुरक्षित साधन तो माना जाता है, लेकिन कई बार यात्रा के दौरान चोरी जैसी कई घटनाओं का सामना करना पड़ता है.

कहा जाता है कि सफर के दौरान सतर्क और ज्यादा सावधान रहना चाहिए, लेकिन इसके बाद भी कई लोगों का सामान चोरी हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

सामान चोरी हो जाने पर क्या करें ?

यदि ट्रेन में सफ़र क दौरान आपका भी सामान खो जाता है तो ऐसे में भारतीय रेलवे के नियम (Indian Railway Rules) आपके काम आ सकते हैं. सामान चोरी हो जाने पर घबराने और परेशान होने से पहले रेलवे पुलिस बल और रेलवे अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए.

एफआईआर जरूर कराएं

चोरी हो जाने पर एफआईआर करना भी जरूरी है. इसके साथ ही एफआईआर की कॉपी लेना न भूलें. इसके लिए आपको ट्रेन के कोच अटेंडेंट, ट्रेन कंडक्टर या गार्ड से भी सम्पर्क करना चाहिए. जो आपको एक फॉर्म देंगे. यही एफआईआर दर्ज करने के लिए जरूरी है. इस फॉर्म को भरने के बाद उसे पुलिस स्टेशन भेजा जाएगा. रेलवे द्वारा यह सुविधा दी जाती है कि शिकायत दर्ज करने के लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है.

आपको पुलिस स्टेशन जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी और आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी. इसके बाद आपके सामान को तलाशने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

सामान मिलने पर क्या होगा ?

जब रेलवे अधिकारी या पुलिस को आपका सामान मिल जाता है तो वे आपके द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में दर्ज जानकारी के आधार पर आपसे संपर्क किया जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों के माध्यम से पुष्टि की जाएगी कि सामान आपका है या नहीं.

जब पुष्टि हो जाती है तो सामान आपको दे दिया जाएगा. यदि कोई कीमती सामान होता है तो उसे रेलवे अधिकारी द्वारा 24 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर रखा जाता है. इसके बाद उसे जोनल ऑफिस भेज दिया जाता है. फिर वहां से यात्री से संपर्क किया जाता है.

The post Indian Railway Rules: ट्रेन में सामान खो जाए तो क्या करें? जानिए क्या कहता है इंडियन रेलवे का नियम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/24/2650-etptlt/feed/ 0