The post Jawan Box Office Day12: धमाकेदार हुई कमाई, वीकेंड का मिला जबरदस्त फायदा, 500 करोड़ के करीब पहुंची ‘जवान’ appeared first on Pravartak Bharat.
]]>साउथ डायरेक्टर एटली की इस फिल्म ने अपने 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर झकजोर कमाई की है. खबर है कि फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को डबल डिजिट में कमाई की है.
Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 11 दिनों में असाधारण प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 477.3 करोड़ रुपये की कमाई की. इसका 12वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 13.16 करोड़ रुपये है, इसके साथ ही फिल्म की कमाई 490.46 करोड़ रुपये हो गया है.
अगर इसकी कमाई इसी तरह से बनी रही है तो कल इसे 500 करोड़ रुपये में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता है. फिल्म को लगातार फैंस का प्यार मिल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,’जवान’ अपने लागत से आगे निकल गई है.फिल्म की इस सफलता से फिल्म की टीम काफी खुश हैं. फिल्म के बजट के बारे में हाल ही ही में फिल्म के डायरेक्टर एटली ने खुलासा किया था कि जवान का बजट 300 करोड़ रुपये से अधिक था. उन्होंने ये सक्सेस प्रेस मीट से बात करते हुए कहा,’ उन्होंने कोविड के समय में जूम कॉल पर फिल्म सुनाई थी.
Jawan Box Office Day12: उन्होंने कहा, जब मैंने फिल्म बनाने के प्लान किया तो ये पता था कि थिएटरों में दर्शकों की संख्या कम हो रही थी और लोग 30-40 करोड़ की फिल्म को भी हरी झंडी देने के लिए तैयार नहीं थे. मैं जानता हूं क्योंकि मैं एक निर्माता भी हूं. लेकिन शाहरुख खान ने 300 करोड़ रुपये की फिल्म को हरी झंडी दे दी. हालांकि लोगों को इस पर यकीन करना मुश्किल था. हां खुश हैं हम 300 करोड़ रुपये पर नहीं रुके. हम आगे बढ़ें और तीन दिनों में ब्लॉकबस्टर बनाई और अब, हम उड़ान भर रहे हैं.’
The post Jawan Box Office Day12: धमाकेदार हुई कमाई, वीकेंड का मिला जबरदस्त फायदा, 500 करोड़ के करीब पहुंची ‘जवान’ appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Jawan Creates History: जवान’ ने बनाया वैश्विक कमाई करने का नया रिकॉर्ड,11वें दिन में ही 800 करोड़ कमा कर बना दिए धांसू रिकॉर्ड appeared first on Pravartak Bharat.
]]>फ़िल्मों की कमाई पर नज़र रखने वाले मनोबाला विजयबालन ने कुछ देर पहले किए एक ट्वीट में बताया, ”जवान ने केवल 11 दिनों में 800 करोड़ रुपए की कुल कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. सबसे तेज़ी से ऐसा करने वाली यह फ़िल्म है. दूसरे नंबर पर पठान है.”
Jawan Creates History: इनके अनुसार, 11वें दिन यानी रविवार तक जवान ने कुल 821.85 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि इस फ़िल्म ने दूसरे हफ़्ते के वीकेंड में 82.5 करोड़ रुपए की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने बताया है कि भारत में इस फ़िल्म ने अब तक 430.44 करोड़ रुपए कमाए हैं.
The post Jawan Creates History: जवान’ ने बनाया वैश्विक कमाई करने का नया रिकॉर्ड,11वें दिन में ही 800 करोड़ कमा कर बना दिए धांसू रिकॉर्ड appeared first on Pravartak Bharat.
]]>