latest news bihar Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/latest-news-bihar/ My WordPress Blog Tue, 03 Sep 2024 08:10:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Bihar Teacher News : बिहार के 292144 शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग ने खोला ‘वेतन वाला खजाना https://pravartakbharat.com/2024/09/03/3460-zbsehd/ https://pravartakbharat.com/2024/09/03/3460-zbsehd/#respond Tue, 03 Sep 2024 08:10:18 +0000 https://thebharat.net/?p=3460 बिहार में सीपीडी ट्रेनिंग पूरी करने वाले लगभग तीन लाख नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher News) के वेतन में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने पहले इस ट्रेनिंग को पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब राज्य शिक्षा शोध एवं […]

The post Bihar Teacher News : बिहार के 292144 शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग ने खोला ‘वेतन वाला खजाना appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार में सीपीडी ट्रेनिंग पूरी करने वाले लगभग तीन लाख नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher News) के वेतन में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने पहले इस ट्रेनिंग को पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा ट्रेनिंग पूरी करने वाले शिक्षकों की सूची जारी करने के बाद इन शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें..

बिहार में 3.23 लाख नियोजित शिक्षक

बता दें कि प्रदेश में कुल 3.23 लाख नियोजित शिक्षक हैं, जिनमें से 2,92,144 ने सीपीडी ट्रेनिंग पूरी कर ली है. 31 हजार से अधिक शिक्षकों ने अभी तक यह ट्रेनिंग पूरी नहीं की है. शिक्षा विभाग ने पिछले साल जुलाई में शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए यह अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया था.

एस सिद्धार्थ ने 11 जून को जारी किया था आदेश

शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने 11 जून को आदेश जारी कर कहा था कि जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण को पूरा नहीं किया है उनकी सालाना वेतन वृद्धि पर रोक रहेगी और वेतन बढ़ोतरी शिक्षकों के प्रशिक्षण लेने के बाद निर्धारित तिथि से दिया जाएगा. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने 17 अगस्त को ट्रेनिंग पूरी करने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इसके बाद अब इन शिक्षकों (Bihar Teacher News) को वेतन वृद्धि का लाभ मिलने की उम्मीद है.

बीपीएससी से ढाई लाख शिक्षकों की बहाली

बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के दो चरणों में करीब ढाई लाख शिक्षकों की बहाली हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों तक में लगभग 5.77 लाख शिक्षक पदस्थापित हैं. दो लाख से अधिक बीपीएससी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद शिक्षक और छात्रों का अनुपात 351 हो गया है. इससे पहले यह अनुपात लगभग सौ अधिक था.

The post Bihar Teacher News : बिहार के 292144 शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग ने खोला ‘वेतन वाला खजाना appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2024/09/03/3460-zbsehd/feed/ 0
Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/ https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/#respond Sun, 21 Jan 2024 05:08:39 +0000 https://thebharat.net/?p=3397 शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे […]

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद और रामचरितमानस पर बयान देने वाले प्रो. चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं, बिहार के नए शिक्षा मंत्री राजद कोटे से आने वाले आलोक मेहता (Alok Mehta) को बनाया गया है. आलोक मेहता इससे पहले भूमि सुधार और राजस्व मंत्री थे. उनकी जगह PHED मंत्री ललित कुमार यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है.


ये भी पढ़ें..

प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल

सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग के प्रशासनिक काम में चंद्रशेखर के दखल के बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी पर चले गए थे. नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उन्हें वापस बुलाया गया और अब सरकार ने चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी छीनकर केके पाठक को फ्री हैंड दे दिया है. शुक्रवार को ही केके पाठक 11 दिन बाद वापस लौटें और शनिवार को सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया.

कहा ये भी जा रहा है कि बिहार में (Bihar News) नीतीश कुमार ने कैबिनेट री-सफल करने से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी और तीनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही ये फैसला लिया गया है.

आलोक कुमार मेहता (Alok Mehta) बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री थे और राजद के प्रधान महासचिव भी हैं. राष्ट्रीय जनता दल से वे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से 2004-2009 तक सांसद रहे हैं. विधान सभा सदस्य के रूप में महागठबंधन की सरकार में 2015 में कृषि मंत्री बने थे. उजियारपुर से चुनाव जीते थे. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित यादव. तेजस्वी यादव के करीबी हैं. दरभंगा ग्रामीण सीट से विधायक हैं. ललित यादव 6 बार विधायक रहे हैं. इन पर राजस्व एवं भूमि सुधार का अतिरिक्त प्रभार है.

कार्रवाई में हुई देरी-चिराग

इधर शिक्षा मंत्री बदले जाने पर हाजीपुर में चिराग पासवान ने कहा कि मंत्री महोदय ने जिस तरीके से एक भारी आबादी की भावना को भड़काने का काम जिस तरीके से किया है. समाज में भेदभाव की भावना को उत्पन्न करने का काम किया है ऐसे में वैसे मंत्री पर पहले ही बड़े कठोर कार्रवाई हो जाना चाहिए था. लेकिन अब उन्हें शिक्षा मंत्री पद से हटाया गया है. जो इतनी देर में कार्रवाई होगी तो यह संदेश नहीं जा सकता है.

The post Alok Mehta बने बिहार के नए शिक्षा मंत्री, सरकार ने राजद के 3 मंत्रियों का विभाग बदला appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2024/01/21/3397-gdrqyr/feed/ 0
Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/ https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/#respond Wed, 06 Dec 2023 12:14:46 +0000 https://thebharat.net/?p=2971 बिहार (Bihar News) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर-2024 जारी किया है. के.के पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है. हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच […]

The post Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार (Bihar News) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर-2024 जारी किया है. के.के पाठक ने सभी राजकीय राजकृत प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए कैलेंडर जारी किया है. हर महीने मंथली एग्जाम लिए जाएंगे.

10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी

जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होंगे. 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 18 से 20 जनवरी के बीच ली जाएगी. 9वीं क्लास के मंथली एग्जाम 22 से 25 जनवरी के बीच होगी. क्लास 1 से 8 तक मंथली एग्जाम जनवरी के 29 और 30 तारीख को ली जाएगी.

12वीं क्लास की परीक्षाएं 25 जनवरी तक चलेगी. जबकि, बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी तक लिए जाएंगे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच करने का फैसला लिया गया है. 8 फरवरी तक 10वी क्लास के बच्चे स्कूल आएंगे.

5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी

वर्ग 1 से 8 तक मासिक परीक्षा फरवरी के 27 और 28 तारीख को ली जाएगी. 13 से 20 मार्च के बीच 11वीं क्लास की वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. 14 मार्च तक नौवीं कक्षा का क्लास चलेगा. वर्ग 8 और 5 का संचालन 15 मार्च 2024 तक किया जाएगा. 16 से 20 मार्च के बीच 9वीं के वार्षिक परीक्षा ली जाएगी. इसी दौरान 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जयपुर की 19 सीटों में से 12 सीटें भाजपा के खाते में, जाने किस सीट पर कॉंग्रेस 71,368 वोटों से हार गई!

वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी, जबकि 9वीं क्लास में एडमिशन 14 अप्रैल तक लिए जाएंगे. परीक्षा में फेल होने वाले बच्चों के लिए 1 से 25 अप्रैल के बीच में विशेष क्लास और विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 1 में से 16 अप्रैल के बीच 11वीं क्लास में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. जबकि 16 अप्रैल से 11वीं क्लास की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच लिए जाएंगे. जबकि वर्ग एक से आठ तक मई महीने की मासिक परीक्षा 28 से 29 के बीच लिए होगी. वही बिहार सरकार ने (Bihar News) क्लास 11वीं और 12वीं के मंथली एग्जाम 21 से 29 जून के बीच लेने का फैसला लिया है.

The post Bihar News: सरकारी स्कूलों में परीक्षा के नियम बदले, IAS के.के पाठक ने जारी किया वार्षिक परीक्षा का कैलेंडर appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/06/2971-tvmzfu/feed/ 0
Bihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच साल के बच्चे की मौत के बाद मची अफरा तफरी https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2588-xsayyo/ https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2588-xsayyo/#respond Mon, 23 Oct 2023 17:06:32 +0000 https://thebharat.net/?p=2588 बिहार (Bihar News) के गोपालगंज से इस वक्त एक खबर मिली है कि महानवमी के मौके पर नगर थाना क्षेत्र में एक अनहोनी हो गई. स्टेशन रोड स्थित एक पंडाल के बाहर भीड़ के चलते दो वृद्ध महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस घटना की पुष्टि […]

The post Bihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच साल के बच्चे की मौत के बाद मची अफरा तफरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
बिहार (Bihar News) के गोपालगंज से इस वक्त एक खबर मिली है कि महानवमी के मौके पर नगर थाना क्षेत्र में एक अनहोनी हो गई. स्टेशन रोड स्थित एक पंडाल के बाहर भीड़ के चलते दो वृद्ध महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस घटना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार, महानवनी के अवसर पर पूरे शहर में सोमवार को जाम की स्थिति रही. वहीं, स्टेशन रोड पर पूजा पंडालों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. यहां एक पंडाल के बाहर भीड़ में दबने से दो बुजुर्ग महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार

एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी जानकारी

बिहार के (Bihar News) गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पहले भीड़ में 1 बच्चा गिर कर दब गया था. बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकीं और भीड़ में दब गईं. दोनों महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई, तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनका देहांत हो गया. एसपी ने आगे बताया कि मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया. अब स्थिति सामान्य है.

नवरात्र पर संभावित भीड़ के मद्देनजर क्या व्यवस्था थी?

  • 10 कंपनी, 1200 फोर्स की तैनाती.
  • 2 टुकड़ी BMP, 1 स्वाभिमान बटालियन भी.
  • 400 जगहों पर डेपुटेशन.
  • 40 QRT का गठन.
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन.
  • सादे लिबास में पुलिस की तैनाती.
  • नगर और मीरगंज के लिए ट्रैफिक प्लान.

The post Bihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच साल के बच्चे की मौत के बाद मची अफरा तफरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2588-xsayyo/feed/ 0
IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1202-kicdcn/ https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1202-kicdcn/#respond Fri, 22 Sep 2023 02:44:08 +0000 https://thebharat.net/?p=1202 IAS Officer Transfer: बिहार की महागठबंधन सरकार तमाम अफवाहों से उलट, स्थिर है. अस्थिर होने पर ट्रांसफर आदेश या तो आते नहीं हैं और अगर आए भी तो रद्द होने की नौबत आ जाती है. फिलहाल स्थिरता के प्रमाण के रूप में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया […]

The post IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
IAS Officer Transfer: बिहार की महागठबंधन सरकार तमाम अफवाहों से उलट, स्थिर है. अस्थिर होने पर ट्रांसफर आदेश या तो आते नहीं हैं और अगर आए भी तो रद्द होने की नौबत आ जाती है. फिलहाल स्थिरता के प्रमाण के रूप में गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है.

गुरुवार को ही बिहार प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों का ट्रांसफर किया गया. उधर गृह विभाग ने डीआईजी अनुसूइया रणसिंह साहू को होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज की डीजी के दायरे से बाहर कर सिविल डिफेंस में भेज दिया.

इनको किया गया है इधर से उधर 

2006 बैच के आईएएस अधिकारी दया निधान पांडे को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चकबंदी निदेशक बनाया गया है. दया निदान पांडे फिलहाल भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त की भूमिका देख रहे थे. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. संजय कुमार सिंह फिलहाल मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त हैं. 2007 बैच के ही आईएएस अधिकारी दीपक आनंद को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उपभोक्ता संरक्षण निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. दीपक आनंद अभी कला संस्कृति एवं युवा विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे.

2012 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद का सचिव बनाया गया है. अनिल कुमार झा फिलहाल कृषि विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग बिहार के मनरेगा आयुक्त की भूमिका दी गई है. वह अब तक सहकारिता विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे.

इनका भी हुआ है ट्रांसफर

2017 बैच की आईएएस अधिकारी रूबी को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया है. वह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी.अब तक रूबी वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रही थीं.

बैच 2017 के ही आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. संजय कुमार सिंह अभी कृषि विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देख रहे थे. 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभय झा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई है. अभय झा फिलहाल सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव की भूमिका निभा रहे थे.

IAS Officer Transfer: अभय झा के आने के बाद 2008 बैच की आईएएस आशिमा जैन को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की भूमिका से मुक्ति मिल जाएगी. प्रतिनियुक्ति के आधार पर बिहार में सेवारत केंद्रीय सिविल सेवा के पदाधिकारी आईआरएसएस सन्नी सिन्हा बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. सन्नी सिन्हा अभी परिवहन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. क्रिकेट से जुडी खबरे पढ़ें https://thebharat.net/820-wyfins/

The post IAS Officer Transfer: नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का किया तबादला, जानें किसको मिली कहा की कमान appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/22/1202-kicdcn/feed/ 0