leak ladki yojana Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/leak-ladki-yojana/ My WordPress Blog Fri, 13 Oct 2023 07:44:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Lek Ladki Yojana: बच्चियों के आर्थिक सुरक्षा के मजबूती के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2216-nrmyas/ https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2216-nrmyas/#respond Fri, 13 Oct 2023 07:44:33 +0000 https://thebharat.net/?p=2216 महाराष्ट्र सरकार ने लड़कियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है लेक लाडकी योजना (Lek Ladki Yojana). योजना के अंतर्गत बच्चियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसमें जन्म के साथ ही लड़की को आर्थिक सहायता दी जाती है. किसे मिलेगा लाभ ? इस योजना का लाभ राज्य […]

The post Lek Ladki Yojana: बच्चियों के आर्थिक सुरक्षा के मजबूती के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
महाराष्ट्र सरकार ने लड़कियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है लेक लाडकी योजना (Lek Ladki Yojana). योजना के अंतर्गत बच्चियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसमें जन्म के साथ ही लड़की को आर्थिक सहायता दी जाती है.

किसे मिलेगा लाभ ?

इस योजना का लाभ राज्य के पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा. महाराष्ट्र में 15 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवार को नारंगी राशन कार्ड दिया जाएगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 15 हजार रुपये कमाने वालों को पीला राशन कार्ड दिया जाता है.

योजना की शुरुआत में में लड़की (Lek Ladki Yojana) के जन्म पर उसके परिवार वालों को पांच हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके बाद जब बच्ची का स्कूल में एडमिशन होता है तब परिवार वालों को छह हजार रुपये दिए जाते हैं. कक्षा 6 में एडमिशन होने पर परिवार को सात हजार रुपये दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को आज सैलरी में बढ़ोत्तरी का मिल सकता है दिवाली गिफ्ट, 4% महंगाई भत्ता देने की तैयारी!

75,000 रुपये मिलेंगे

बच्चियों को पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सुरक्षा दी जाती है. जब बच्ची कक्षा 9वीं में एडमिशन लेगी तब उसे 8,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद जब बच्ची 18 साल की हो जाएगी तब उसे 75,000 रुपये की आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी. जिसका वह आगे की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल कर सकती है.

महाराष्ट्र सरकार की इस योजना में बच्ची को कुल 1,01,000 रुपये का लाभ मिलेगा. प्रदेश में कुल 2.56 करोड़ परिवार राशनकार्ड धारक है. जिनमें से 62.60 लाख लोगों के पास पीला राशन कार्ड और 1.71 करोड़ लोगों के पास नारंगी कार्ड है.

योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि राज्य में अक्सर पैसों की कमी के कारण लड़कियों की शिक्षा पूरी नहीं कराई जाती. जिसके कारण कई बार बच्चियों की जल्द शादी भी करा दी जाती है. लेकिन अब राज्य सरकार बच्चियों के भविष्य को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लेक लाडकी योजना की शुरुआत कर रही है.

The post Lek Ladki Yojana: बच्चियों के आर्थिक सुरक्षा के मजबूती के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/13/2216-nrmyas/feed/ 0