mohhamad shami Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/mohhamad-shami/ My WordPress Blog Sun, 22 Oct 2023 17:43:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/#respond Sun, 22 Oct 2023 17:43:06 +0000 https://thebharat.net/?p=2528 भारत ने धर्मशाला (Dharamshala) में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था. […]

The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
भारत ने धर्मशाला (Dharamshala) में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था.

इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई. अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं. ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं. टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल

धर्मशाला (Dharamshala) के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई. 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

चेज मास्टर कोहली ने बनाए 95 रन, 3 फिफ्टी पार्टनरशिप कर जीत तक पहुंचाया

दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर टीम इंडिया को रन चेज में जीत दिलाई. वह 95 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम को 14 बॉल पर महज 5 रन चाहिए थे. टीम ने 2 गेंद पर ही 5 रन बना लिए और टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.

कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाने के साथ 43 सिंगल और 4 डबल भी दौड़े. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 52, केएल राहुल के साथ 54 और रवींद्र जडेजा के साथ 78 रन की बेहद अहम साझेदारियां कीं. इन साझेदारियों के सहारे टीम इंडिया चेज में कहीं पीछे नहीं छूटी.

The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/feed/ 0
भारत बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद शमी के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत को मिला 273 रन का टारगेट https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2501-sxatot/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2501-sxatot/#respond Sun, 22 Oct 2023 12:38:48 +0000 https://thebharat.net/?p=2501 भारत ने वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड (भारत बनाम न्यूजीलैंड) को 273 रन पर ऑलआउट कर दिया है. टीम को जीत के लिए 274 रन का टारगेट मिला है. धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. खेलने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल (130) ने शतकीय पारी […]

The post भारत बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद शमी के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत को मिला 273 रन का टारगेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
भारत ने वर्ल्ड कप के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड (भारत बनाम न्यूजीलैंड) को 273 रन पर ऑलआउट कर दिया है. टीम को जीत के लिए 274 रन का टारगेट मिला है.

धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. खेलने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल (130) ने शतकीय पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र (75 रन) ने अर्धशतक जमाया. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया.

मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मिली. नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे डेरिल मिचेल (130) ने शतकीय पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र (75 रन) ने अर्धशतक जमाया. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल

मिडिल ओवर में विकेट नहीं ले सके भारतीय गेंदबाज, कैच भी छूटे

पावरप्ले में दबाव भरी शुरुआत के बाद रचिन रवींद्र (75 रन) और डेरिल मिचेल ने सराहनीय बल्लेबाजी की, जबकि भारतीय स्पिनर्स शुरुआत के दबाव का फायदा नहीं उठा सके। 11वें ओवर से 30 ओवर के बीच में कीवी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 113 बनाए। यहां टीम स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन रहा। इस दौरान रवींद्र और मिचेल ने दूसरी टीमों को बताया कि कुलदीप और रवींद्र जडेजा का सामना कैसे करना है. उन्होंने चहल-कदमी करके बल्लेबाजी की.

आगे न्यूजीलैंड की वापसी के 3 पॉइंट्स…(भारत बनाम न्यूजीलैंड)

  • रचिन और डेरिल की शतकीय साझेदारी पावरप्ले में ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की. टीम ने बीच के 20 ओवर में बगैर नुकसान के 113 रन बनाए. रचिन और डेरिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 बॉल पर 159 रन जोड़े.
  • कुलदीप के एक ओवर से 19 रन आए इस दौरान मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा आए. कीवी बैटर्स ने जडेजा को संभलकर खेला और रिस्की शॉट्स नहीं खेले. सिराज, कुलदीप के सामने अटैकिंग अप्रोच रखी. 19वें ओवर में कुलदीप ने पारी का सबसे महंगा 16 रन का ओवर दिया.
  • जडेजा-राहुल से कैच छूटे 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा से रचिन रवींद्र का कैच छूटा, जबकि 29वें ओवर में वे सिराज की बॉल पर DRS से बचे. फिर 30वें ओवर में केएल राहुल ने मिचेल का कैच छोड़ा.

The post भारत बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद शमी के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत को मिला 273 रन का टारगेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2501-sxatot/feed/ 0