The post Stock Buy Recommendation: मुथूट फाइनेंस और एक्शन कंस्ट्रक्शन के शेयर्स में तेजी के संकेत! एक्सपर्ट ने दी Stock buy करने की सलाह appeared first on Pravartak Bharat.
]]>एक्सपर्ट कटवा ने पहले स्टॉक के तौर पर मुथूट फाइनेंस को पसंद किया है मुथूट फाइनेंस कंपनी एक एनबीएफसी कंपनी है. एक्सपर्ट के अनुसार इस स्टॉक को 13269 रुपए के लेवल पर जरूर खरीदारी करना चाहिए टार्गेट प्राइस के तौर पर उन्होंने 1415 रुपए निर्धारित किया है वहीं स्टॉप लॉस की बात करें तो यह 1282 रुपए है एक्सपर्ट के अनुसार स्टॉक ने अपने डेली चार्ट पर ब्रेकआउट दिया है. एक्सपर्ट को स्टॉक में बुलिश फ्लैग और बुलिश कैंडलेस्टिक भी नजर आ रहा है. जो स्टॉक के लिए एक सकारात्मक और तेजी का संकेत है.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Data Leak: करोड़ों भारतीयों का आधार से लेकर पासपोर्ट तक का डेटा लीक होने की खबर
दूसरे स्टॉक के तौर पर एक्सपर्ट ने एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी को चुना है एक्सपर्ट मानते हैं कि इस स्टॉक (Stock Buy Recommendation) को 768.5 रुपए के लेवल पर कोई भी निवेशक खरीदारी कर सकता है निवेशक को किसी प्रकार की बड़ी हानि ना हो इसके लिए 735 रुपए स्टॉप लॉस के तौर पर लगा लेना चाहिए वहीं टार्गेट प्राइस की बात करें तो यह 835 रुपए निर्धारित किया गया है. एक्सपर्ट के अनुसार स्टॉक में कई सारे तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं जैसे कि स्टॉक का डेली स्ट्रैंथ इंडिकेटर 60 के ऊपर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है जो स्टॉक में एक बुलिश सेंटीमेंट दिख रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी जेसीबी का निर्माण करती है.
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
The post Stock Buy Recommendation: मुथूट फाइनेंस और एक्शन कंस्ट्रक्शन के शेयर्स में तेजी के संकेत! एक्सपर्ट ने दी Stock buy करने की सलाह appeared first on Pravartak Bharat.
]]>