news today Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/news-today/ My WordPress Blog Sun, 15 Oct 2023 08:38:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में करनी हैं सोने की खरीदारी, फटाफट चेक कीजिए आज के सोने का भाव https://pravartakbharat.com/2023/10/15/2255-dyfsjq/ https://pravartakbharat.com/2023/10/15/2255-dyfsjq/#respond Sun, 15 Oct 2023 08:38:01 +0000 https://thebharat.net/?p=2255 कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों मार्केट में चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी आई है. जबकि कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमत में करीब 8 फीसदी की कमी हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पिछले 3 महीने में ही 100 से 106 डॉलर तक की बढ़ोतरी ने सोने और चांदी की […]

The post Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में करनी हैं सोने की खरीदारी, फटाफट चेक कीजिए आज के सोने का भाव appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों मार्केट में चांदी (Gold Price Today) की कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी आई है. जबकि कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमत में करीब 8 फीसदी की कमी हुई है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पिछले 3 महीने में ही 100 से 106 डॉलर तक की बढ़ोतरी ने सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?

आगामी फेस्टिवल सीजन में कीमती धातुओं की कीमत में कुछ राहत मिलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, फेस्टिव सीजन में सोने की डिमांड बढ़ेगी. इसके अनुसार अनुमान है कि फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले कीमती धातुओं की कीमत स्थिर हो जाएगी.

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने गुडरिटर्न्स इंग्लिश के विपुल दास के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि कीमती धातु की कीमतों (Gold Price Today) पर हालिया दबाव ने कुछ परेशानी पैदा कर दी है, लेकिन फेस्टिवल सीजन अपने साथ स्थिरता और पोटेंशियल प्राइस वृद्धि का वादा लेकर आता है तो फिर आइए जानते है उनसे पूछे गए सवाल और उनके जवाब.

1. चार महीने में सोने की कीमत लगभग 8 फीसदी गिर गई हैं, जबकि चांदी की कीमत इसी अवधि में लगभग 13 फीसदी गिर गई, इन कीमती धातुओं पर दबाव किस वजह से पड़ा है?

सोने और चांदी की प्राइस पर हालिया दबाव का प्राथमिक योगदान अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल है. डॉलर इंडेक्स पिछले 3 महीनों में ही 100 से बढ़कर 106 डॉलर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि क्योंकि लंबे वक्त तक अमेरिका में ब्याज दर ऊंची रहने का अनुमान है. अमेरिकी डॉलर मजबूती का सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ा है.

सोने की कीमत कॉमेक्स मार्केट में 8 प्रतिशत तक कम हुई है. वही, इसकी चमक में भारतीय मार्केट में लगभग 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों बाजारों में करीब 10 फीसदी का नुकसान हुआ, जो अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से हुआ.

2. उनका निकट अवधि का ट्राजेक्टरी क्या है, क्या आप आगे कोई परिणाम देखते हैं?

गोल्ड की प्राइस में 54500 – 58500 के दायरे में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है. कॉमेक्स मार्केट में देखें लायक प्रमुख प्रतिरोध स्तर 1880-1900 डॉलर की रेंज में हैं, जबकि मजबूत समर्थन 1780-1800 डॉलर की रेंज में मिल सकता है.

3. क्या फेस्टिवल डिमांड से इन कीमती धातुओं की कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है, आपका नजरिया क्या है?

आने वाले त्योहारी सीजन में कितनी धातुओं की कीमतों में कुछ राहत मिलने की संभावना है.

4. फेस्टिव सीजन के पहले ही कीमती धातुओं की स्थिति ?

फेस्टिव सीजन से पहले कीमती धातु की कीमतों में महत्वपूर्ण गिरावट इनवेस्टर्स के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण अवसर पैदा करती है. जो लोग पिछली रैली से चूक गए होंगे उनके पास अब इस क्षण का फायदा उठाने का मौका है.

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.

The post Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में करनी हैं सोने की खरीदारी, फटाफट चेक कीजिए आज के सोने का भाव appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/15/2255-dyfsjq/feed/ 0
Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/ https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/#respond Mon, 25 Sep 2023 05:45:12 +0000 https://thebharat.net/?p=1339 Bihar Weather Alert: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पिछले चार दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज चार जिलों पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि […]

The post Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Weather Alert: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पिछले चार दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज चार जिलों पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि बेतिया और बगहा में सुबह-सुबह बारिश हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम का सिस्टम उत्तर बिहार की ओर शिफ्ट होगा, जिसके कारण से बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम होगी. हालांकि, लगातार प्रदेश के कई जिले में छाए बादल के कारण अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना में भी बादल छाए हैं.

Bihar Weather Alert: इधर, सुपौल शहर के वार्ड 20 की कोसी कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में करीब चार दर्जन से ज्यादा मकानों में बारिश का पानी घुस गया है. 3 फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बगहा में गंडक के कटाव से लोग दहशत में हैं. कटाव को रोकने के लिए पूजा-पाठ का सहारा ले रहे हैं. मधुबनी प्रखंड के गदियानी में नदी तेजी से कटाव कर रही है.

यह मैच खत्म होते वक्त

क्रिकेट से जुडी खबरे भी पढ़ें:  टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था.

फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है. टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई. पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था. भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था.

The post Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/ https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/#respond Wed, 20 Sep 2023 03:31:27 +0000 https://thebharat.net/?p=1147 Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके सेहत को लेकर न सिर्फ चिंता जाहिर की है, बल्कि उनसे आग्रह भी किया है कि वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर निकल आएं. कुशवाहा ने कहा अगर वह जल्द […]

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके सेहत को लेकर न सिर्फ चिंता जाहिर की है, बल्कि उनसे आग्रह भी किया है कि वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर निकल आएं.

कुशवाहा ने कहा

अगर वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर नहीं निकलते हैं तो उनकी (सीएम नीतीश) सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है. उपेन्द्र कुशवाहा की इसी चिंता और आग्रह ने बिहार की सियासत में हलचल तेज कर दी है. दरअसल मौका था पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन के उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLJD में शामिल होने का. जब मिलन समारोह पूरा हो गया तब पत्रकारों ने उपेन्द्र कुशवाहा से सवाल पूछा कि चर्चा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट हो रही है?

अगर ऐसी परिस्थिति होती है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ आ सकते हैं, तो आपका रुख क्या होगा? इसी सवाल के जवाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने जो कहा उसने बिहार के राजनीतिक तापमान को अचानक गर्मा दिया है.

कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर कहा

उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को  लेकर कहा, नीतीश जी का चेहरा मैं जब भी देखता हूं तो काफी दुख लगता है. उनके चेहरे पर मायूसी और बेबसी दिखाई पड़ती है. मेरा नीतीश जी से आग्रह है की आप महागठबंधन से जल्द से जल्द बाहर निकलिए क्योंकि महागठबंधन में आप जितने भी दिन रहेंगे उतनी आयु कम होगी. मेरी इच्छा है की नीतीश कुमार जल्द महागठबंधन से बाहर निकलें. नीतीश कुमार आजकल बड़ी परेशानी में हैं उतनी परेशानी में रहना ठीक नहीं है.

उपेन्द्र जी  ने आगे कहा, नीतीश कुमार से मेरी व्यक्तिगत रूप से हमदर्दी है और महागठबंधन में उनकी जो स्थिति है इससे जल्द से जल्द बाहर निकल आएं. नीतीश कुमार जीवनभर बीजेपी के साथ रहे और आज अलग हो गए हैं. नीतीश कुमार कहते थे CCC से कभी कंप्रोमाइज नहीं करेंगे CCC में से नीतीश कुमार ने एक सी हटा दिया है.

कुशवाहा के इस बयान पर आरजेडी और जदयू ने तीखा प्रहार किया है. जदयू के प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा पहले अपनी पार्टी को देखें, अपनी पार्टी तो संभल नहीं रही, बीजेपी पूछ नहीं रही है और चले हैं नीतीश जी को ऑफर देने. पहले अपनी गिरेबां में झांक कर देख लें, तब कुछ बोलें.

Bihar Politics: वहीं, आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में एक मुखिया तक जीता हुआ नहीं है और चले हैं दूसरे को ऑफर देने. पहले अपने आपको संभाल कर रखिए, नहीं तो पार्टी भी खत्म हो जाएगी. बता दें कि बीते 9 सितंबर को जबसे पीएम मोदी से सीएम नीतीश की मुलाकात हुई है तब से ही बिहार की सियासत में हलचल है.

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/feed/ 0
Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/ https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/#respond Mon, 12 Jun 2023 18:23:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/ Weather Alert: तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है. इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है. फ़िलहाल यह तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है. पहले यह पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान पोरबंदर से फिलहाल दक्षिण-पश्चिम में 310 किलोमीटर दूर है. इसके 14-15 जून […]

The post Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Weather Alert: तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है. इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है. फ़िलहाल यह तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है. पहले यह पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान पोरबंदर से फिलहाल दक्षिण-पश्चिम में 310 किलोमीटर दूर है. इसके 14-15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है. इस दौरान 150 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

तूफान के रूट बदलने के बाद SDRF की टीम ने गुजरात के तटीय इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है. SDRF की 10 टीमें तैनात की गई हैं. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है. तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की, जिसमें गृह मंत्रालय, NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 जून को दिल्ली में राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

15 जून को गुजरात जखौ पोर्ट से 50 किमी की दूरी से गुजरेगा तूफान

मौसम विभाग के सोमवार दोपहर 12 बजे के अपडेट के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे तूफान गुजरात के पोरबंदर से 310 किमी, द्वारका से 340 किमी, जखौ पोर्ट से 420 और नालिया से 430 किमी दूर था. 15 जून को दोपहर तक यह जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा. इस दौरान 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी जा सकती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की 

Weather Alert: 16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है. तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की. एंटरटेनमेंट से जुडी खबरे 

The post Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/feed/ 0
Up News: अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, छह गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/ https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/#respond Fri, 03 Feb 2023 14:50:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/ Up News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का काफिला आज हादसे का शिकार हो गया. काफिले की आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और चार लोग घायल भी हो गए. ये भी […]

The post Up News: अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, छह गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Up News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का काफिला आज हादसे का शिकार हो गया. काफिले की आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और चार लोग घायल भी हो गए.

ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में 69 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी बहाली समेत 45 एजेंडों पर लगी मुहर!

जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. अखिलेश यादव को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है, उनकी कार के पीछे आ रही गाड़ियों की आपस में टक्कर हुई थी. अखिलेश यादव यहां हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस बीच मल्लावा बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास (फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के पास) हादसा हुआ.

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार ने बताया

Up News: हादसे के बाद के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इसमें चार से ज्यादा गाड़ी क्षतिग्रस्त दिख रही हैं. गाड़ियों के आसपास लोग जमा हैं. साथ ही एंबुलेंस भी वहां पर है. जानकारी के मुताबिक, फरहत नगर रेलवे क्रासिंग पर ब्रेकर के निकट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट में शामिल वाहन आगे निकल गए और काफिले में शामिल कार्यकर्ता ने ब्रेकर के कारण कार में ब्रेक लगा दी. इस वजह से पीछे चल रहे  वाहन आपस में टकरा गए.

हादसे में वाहनों में सवार रूदामऊ के नसीम खान, बिलग्राम के मुनेंद्र यादव, संडीला के वसीम वारसी और कप्तान सिंह घायल हो गए. घायलों को कार्यकर्ताओं ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार ने बताया कि असल में टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों की नहीं हुई थी. बल्कि उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के वाहनों की हुई थी.

The post Up News: अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, छह गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/feed/ 0
Old Pension Scheme: मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की आलोचना कर कहा, 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/ https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/#respond Fri, 03 Feb 2023 14:42:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की सिर्फ़ घोषणाएं की जाती हैं लेकिन इसे सिर्फ़ संसद में ही पास कराया जा सकता है. सीएम खट्टर ने […]

The post Old Pension Scheme: मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की आलोचना कर कहा, 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की सिर्फ़ घोषणाएं की जाती हैं लेकिन इसे सिर्फ़ संसद में ही पास कराया जा सकता है.

सीएम खट्टर ने कहा

सीएम खट्टर ने कहा, ”अभी मेरे पास कल ही एक व्हाट्सऐप ग्रुप आया है. उसमें केंद्र के एक अधिकारी ने स्पष्ट लिखा था कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया तो 2030 तक देश दिवालिया हो जाएगा.” उन्होंने कहा, ”बिना संसद के इसे कोई लागू नहीं कर सकता. राजस्थान ने भी इस विषय को वापस ले लिया कि हम नहीं कर सकते. घोषणा तो एक राजनीतिक घोषणा होती है. आपको मनमोहन सिंह जी का 2006 का बयान सुनना चाहिए था. वो प्रधानमंत्री जैसे भी थे लेकिन अर्थशास्त्री अच्छे थे.

ये भी पढ़ें: RBI New Rule: लोन से जुड़े प्रॉपर्टी पेपर्स में जुड़ा नया नियम, 1 दिसंबर से हो जाएगा लागू, जानिए आरबीआई ने क्यों लिया ऐसा फैसला! 

”उनका बयान है कि आगे सिस्टम में कर्मचारी के तौर पर जो लोग आएंगे तो उसके नाते एक दबाव बनता है. उसके हिसाब से जो वेतन और पेंशन बढ़ते हैं, उस पेंशन के कारण आगे चलकर हम सारे काम रोककर इसी चक्कर में रह जाएंगे.

हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लाने को लेकर आगाह किया था. आरबीआई ने इससे बिना फंड वाली देनदारियों के बढ़ने को लेकर चिंता जताई थी. इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने केंद्र सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से शुरू करने के फ़ैसले की जानकारी दी थी.

क्रिकेट से जुडी खबरें पढ़ें

टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था.

The post Old Pension Scheme: मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की आलोचना कर कहा, 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/feed/ 0
Bihar News: नक़ल करते 2 फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार: इंटर परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी एग्जाम https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/ https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/#respond Fri, 03 Feb 2023 12:37:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/ Bihar News: कैमूर जिले के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज में दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा देने आए चार महिला परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है. दो फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार के जगह पर परीक्षा देने आई थी तो वही दो महिला परीक्षार्थी नकल […]

The post Bihar News: नक़ल करते 2 फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार: इंटर परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी एग्जाम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar News: कैमूर जिले के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज में दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा देने आए चार महिला परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है. दो फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार के जगह पर परीक्षा देने आई थी तो वही दो महिला परीक्षार्थी नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. जिसके बाद चारों महिला परिक्षार्थियों को मोहनिया पुलिस को बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया गया.

दूसरे की जगह परीक्षा देने वाली पुष्पा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया भाभी का रात में डिलीवरी हुआ है वह बनारस में एडमिट है. जिस वजह से उनका होने वाला अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए मैं खुद एमपी कॉलेज में चली आई हूं, और पकड़ी गई हूं.

नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया

नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया मैं अपने आंटी की लड़की के जगह पर अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए एमपी कॉलेज आई हुई हूं. उसकी तबीयत खराब थी. जिस कारण परीक्षा ना छूटे उसको देखते हुए में चली आई और पकड़ी गई. एमपी कॉलेज के प्रोफेसर जगन्नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया जिसका सेंटर कोड 1618 है, दो लड़कियां दूसरे लड़कियों की जगह पर परीक्षा दे रही थी फर्जी तौर पर.

जिसे पकड़ा गया और 2 लड़कियों को नकल करते हुए चिट के साथ पकड़ा गया है. चारों लड़कियों को एक्सपेल्ड करते हुए अगली कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है. आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही थी.

Bihar News: मोहनिया थाने के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहा और पुष्पा कुमारी को दो बच्चियों के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है दोनों परीक्षार्थी गाँव भारती बालिका विद्यापीठ की छात्रा थी जिनके जगह पर परीक्षा दे रही थी.

The post Bihar News: नक़ल करते 2 फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार: इंटर परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी एग्जाम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/feed/ 0