news Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/news/ My WordPress Blog Sun, 15 Oct 2023 10:11:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Petrol and diesel rates: दशहरे के पहले दिन जानिए Petrol और Diesel के रेट https://pravartakbharat.com/2023/10/15/2267-kaphxo/ https://pravartakbharat.com/2023/10/15/2267-kaphxo/#respond Sun, 15 Oct 2023 10:11:10 +0000 https://thebharat.net/?p=2267 आज Petrol and diesel rates के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई है. आज दिल्ली में जहां पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा, वहीं डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय […]

The post Petrol and diesel rates: दशहरे के पहले दिन जानिए Petrol और Diesel के रेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
आज Petrol and diesel rates के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई है. आज दिल्ली में जहां पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा, वहीं डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा.

सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं.

ये भी पढ़ें: सोने और चंदी की किमतो में आई गिरावट, त्योहारों के सीजन में करनी हैं सोने की खरीदारी, यहा जानिए क्या चल रहा सोने का लेटेस्ट रेट

जानिए महानगरों में आज के लेटेस्ट रेट

  • दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है.
  • चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है. वहीं 1 लीटर डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है.

अपने शहर के पेट्रोल और डीजल का रेट (Petrol and diesel rates) रोजाना एसएमएस के जरिए चेक किया जा सकता है. इंडियन ऑयल के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल के लिए HPPRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. बीपीसीएल के लिए RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें कई बार डॉलर की रेट से प्रभावित होती हैं. अगर डॉलर महंगा होता तो क्रूड खरीदना ज्यादा महंगा पड़ेगा और इससे पेट्रोल और डीजल की कीमती बढ़ती है. इसी आधार पर देश में रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है.

बाजार में बिकने वाले पेट्रोल व डीजल के जितने पैसे लोग देते हैं, उसका आधे से ज्यादा हिस्सा केन्द्र सरकार और राज्यों का टैक्स के रूप में होता है. अनुमान है कि 55.5 प्रतिशत टैक्स पेट्रोल पर और 47.3 प्रतिशत टैक्स डीजल पर लोगों से लिया जाता है.

The post Petrol and diesel rates: दशहरे के पहले दिन जानिए Petrol और Diesel के रेट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/15/2267-kaphxo/feed/ 0
Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/ https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/#respond Mon, 25 Sep 2023 05:45:12 +0000 https://thebharat.net/?p=1339 Bihar Weather Alert: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पिछले चार दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज चार जिलों पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि […]

The post Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Weather Alert: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पिछले चार दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज चार जिलों पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि बेतिया और बगहा में सुबह-सुबह बारिश हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम का सिस्टम उत्तर बिहार की ओर शिफ्ट होगा, जिसके कारण से बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम होगी. हालांकि, लगातार प्रदेश के कई जिले में छाए बादल के कारण अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना में भी बादल छाए हैं.

Bihar Weather Alert: इधर, सुपौल शहर के वार्ड 20 की कोसी कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में करीब चार दर्जन से ज्यादा मकानों में बारिश का पानी घुस गया है. 3 फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बगहा में गंडक के कटाव से लोग दहशत में हैं. कटाव को रोकने के लिए पूजा-पाठ का सहारा ले रहे हैं. मधुबनी प्रखंड के गदियानी में नदी तेजी से कटाव कर रही है.

यह मैच खत्म होते वक्त

क्रिकेट से जुडी खबरे भी पढ़ें:  टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था.

फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है. टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई. पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था. भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था.

The post Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/feed/ 0
Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/ https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/#respond Mon, 12 Jun 2023 18:23:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/ Weather Alert: तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है. इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है. फ़िलहाल यह तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है. पहले यह पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान पोरबंदर से फिलहाल दक्षिण-पश्चिम में 310 किलोमीटर दूर है. इसके 14-15 जून […]

The post Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Weather Alert: तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है. इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है. फ़िलहाल यह तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है. पहले यह पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान पोरबंदर से फिलहाल दक्षिण-पश्चिम में 310 किलोमीटर दूर है. इसके 14-15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है. इस दौरान 150 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

तूफान के रूट बदलने के बाद SDRF की टीम ने गुजरात के तटीय इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है. SDRF की 10 टीमें तैनात की गई हैं. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है. तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की, जिसमें गृह मंत्रालय, NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 जून को दिल्ली में राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

15 जून को गुजरात जखौ पोर्ट से 50 किमी की दूरी से गुजरेगा तूफान

मौसम विभाग के सोमवार दोपहर 12 बजे के अपडेट के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे तूफान गुजरात के पोरबंदर से 310 किमी, द्वारका से 340 किमी, जखौ पोर्ट से 420 और नालिया से 430 किमी दूर था. 15 जून को दोपहर तक यह जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा. इस दौरान 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी जा सकती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की 

Weather Alert: 16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है. तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की. एंटरटेनमेंट से जुडी खबरे 

The post Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/feed/ 0