The post World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर appeared first on Pravartak Bharat.
]]>बांग्लादेश के लिए अच्छी बात ये है कि उसे तीसरा मैच चेन्नई में खेलना है. जहां का विकेट स्पिन गेंदबाजों का मददगार है. बांग्लादेश के पास कंडीशंस का बेहतर इस्तेमाल करने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात ये है कि इस मैच में टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन की वापसी होगी. वो चोट से उबरने के 7 महीने बाद मैदान पर नजर आएंगे.
न्यूजीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में अलग-अलग खिलाड़ी मैच विनर साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ डेवोन कॉनवे और रचीन रवींद्र ने शतक मारा था. टॉम लाथम और विल यंग ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अहम पारियां खेली थी. मिचेल सैंटनर ने भी पांच विकेट झटके थे. ईश सोढ़ी भी बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकते हैं. बांग्लादेश को लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें होंगी. लिटन ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है. ये विश्व कप का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होगा. एक लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है. शुभमन गिल ने डेंगू से उबरने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वो खेलेंगे या नहीं? ये देखना होगा. भारतीय टीम इस मैच में तीन पेसर के साथ उतरेगी या नहीं?
The post World Cup 2023: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, हैट्रिक लगाने उतरेंगे आज विलियम्सन, कीवी टीम की तीसरी जीत पर पैनी नजर appeared first on Pravartak Bharat.
]]>