The post Train Accident: आंध्र प्रदेश में दो पैसेंजर ट्रेनों की जोरदार टक्कर, रेस्क्यू जारी appeared first on Pravartak Bharat.
]]>हालांकि अन्य मीडिया रिपोर्टों में दो ट्रेनों (Train Accident) की टक्कर बताया जा रहा है. हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के बारे में और सूचना का इंतज़ार है.
ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती: बिहार में एक बार फिर से आई शिक्षको की बम्पर बहाली, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन
आंध्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं और विशाखापट्टनम और अनाकापल्ली से कई एम्बुलेंस भेजने के लिए कहा है. विजयनगरम इन दोनों शहरों से क़रीब है. साथ ही आस पास के अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है.
तुरंत राहत मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ने सरकार के विभिन्न विभागों, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व के बीच तालमेल का भी निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने डिवीज़नल रेलवे मैनेजर के हवाले से कहा है कि विशाखापट्टनम-पालासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापट्टनम रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे से टक्कर हुई है. इस टक्कर में तीन कोच प्रभावित हुए हैं और इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ़ को मदद और एंबुलेंस के लिए सूचना दे दी गई है. एक्सिडेंट रिलीफ़ ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच गई है.
The post Train Accident: आंध्र प्रदेश में दो पैसेंजर ट्रेनों की जोरदार टक्कर, रेस्क्यू जारी appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार appeared first on Pravartak Bharat.
]]>#TrainAccident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार https://t.co/XhMh6cQovF via @Thebharat_0563
— The Bharat (@Thebharat_0563) October 23, 2023
ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट के बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मौत 75 घायल, हादसे की वजह ढूँढने में जुटे आला अधिकारी!
ट्रेन किशोरगढ़ से ढाका जा रही थी. स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव अभियान जारी है.
द डेली स्टार वेबसाइट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कई लोग अभी भी क्षतिग्रस्त डिब्बों (Train Accident) के अंदर फंसे हुए हैं. द डेली स्टार ने एक रेलवे अधिकारी के हवाले से बताया कि भैरब में पैसेंजर ट्रेन से टकराने वाली मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की थी.
The post Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार appeared first on Pravartak Bharat.
]]>