oneplus open foldable Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/oneplus-open-foldable/ My WordPress Blog Thu, 19 Oct 2023 10:40:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Oneplus Open: सैमसंग और विवो के लिए आज कहर बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेक्स https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2453-lslmnf/ https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2453-lslmnf/#respond Thu, 19 Oct 2023 10:40:27 +0000 https://thebharat.net/?p=2453 चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (Oneplus Open Launch) आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है. बहरहाल आप लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे और फोन आज शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा. […]

The post Oneplus Open: सैमसंग और विवो के लिए आज कहर बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेक्स appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (Oneplus Open Launch) आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है. बहरहाल आप लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे और फोन आज शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा. इस फोन के बाजार में आने से सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला का कंप्टीशन बढ़ने वाला है.

कीमत और स्पेक्स

लॉन्च से पहले (Oneplus Open Launch)  की कीमत और स्पेक्स लीक्स हो चुके हैं. भारत में वनप्लस ओपन की कीमत टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार 1,39,999 रुपये हो सकती है. फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?

Oneplus Open के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच की आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करेगा. मोबाइल फोन में आपको LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी. फोल्डेबल फोन में 4800 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. इस मोबाइल फोन में आपको अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा.

Galaxy S23 के कैमरे को दे सकता है टक्कर

फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में आपको 5 कैमरा मिलेंगे. वनप्लस ओपन में रियर साइड पर आपको सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में आपको आउटर डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है. वनप्लस ओपन भारत में ब्लैक और एमराल्ड एक्लिप्स कलर में लॉन्च हो सकता है.

ध्यान दें, ये स्पेक्स लीक्स आधारित हैं. सटीक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.

जल्द लॉन्च होगा vivo Y200

वीवो भारत में एक मिड रेंज सेगमेंट का 5G फोन जल्द लॉन्च करने वाली है. कंपनी 23 अक्टूबर को vivo Y200 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इस फोन की कीमत 24,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इसमें आपको aura लाइट और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा.

The post Oneplus Open: सैमसंग और विवो के लिए आज कहर बनकर आ रहा ये 5 कैमरों वाला Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेक्स appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2453-lslmnf/feed/ 0
One Plus: 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा वन प्लस का धांसू फोन, जानिए कीमत! https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2287-ivrpjz/ https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2287-ivrpjz/#respond Mon, 16 Oct 2023 08:26:43 +0000 https://thebharat.net/?p=2287 One Plus Open यानी कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में लॉन्च डेट की पुष्टि की थी. फिलहाल लॉन्च से कुछ दिनों पहले ही इस फोन को लेकर डिटेल लीक हो गईं हैं. ये डिटेल्स एक पॉपुलर टिप्स्टर के हवाले से सामने आई […]

The post One Plus: 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा वन प्लस का धांसू फोन, जानिए कीमत! appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
One Plus Open यानी कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में लॉन्च डेट की पुष्टि की थी. फिलहाल लॉन्च से कुछ दिनों पहले ही इस फोन को लेकर डिटेल लीक हो गईं हैं. ये डिटेल्स एक पॉपुलर टिप्स्टर के हवाले से सामने आई हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट कर ये सजेस्ट किया है कि One Plus फोल्डेबल फोन की कीमत 1,39,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, इस कीमत की पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो पाएगी. टिप्स्टर ने ये भी लिखा है कि फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से होगी.

याहा देखिए वन प्लस का सबसे लेटेस्ट फोन

         

OnePlus Open फोल्डेबल फोन के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस ओपन डुअल-डिस्प्ले सेटअप के साथ आएगा. इनर डिस्प्ले 7.8-इंच का हो सकता है. साथ ही इस पैनल पर 2K रेजोल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है. वहीं, फोन का आउटर डिस्प्ले 6.31-इंच का हो सकता है. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन पुराने एंड्रॉयड 13 पर चल सकता है.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा

OnePlus Open फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है. कंपनी इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दे सकती है. फोन के जो टीजर्स सामने आए हैं उनमें अलर्ट स्लाइडर को भी देखा जा सकता है.

टिप्स्टर के दावे के मुताबिक कंपनी फोन में 4,800mAh की बैटरी दे सकती है. साथ ही यहां 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. जहां तक कैमरे की बात है तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इस फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP प्राइमरी कैमरा औऱ 20MP सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है. हालांकि, इन फीचर्स की पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो सकेगी.

The post One Plus: 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा वन प्लस का धांसू फोन, जानिए कीमत! appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2287-ivrpjz/feed/ 0