patalkot mp Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/patalkot-mp/ My WordPress Blog Wed, 25 Oct 2023 12:34:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Patalkot Express Fire: आगरा के पास चलती पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, 2 लोगों के झुलसने की सूचना https://pravartakbharat.com/2023/10/25/2657-lahfjr/ https://pravartakbharat.com/2023/10/25/2657-lahfjr/#respond Wed, 25 Oct 2023 12:34:37 +0000 https://thebharat.net/?p=2657 आगरा में बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express Fire) के दो जनरल कोच पूरी तरह जल गए. इसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि रेलवे ने 2 लोगों के झुलसने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही है. कहा जा रहा है कि पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express Fire) की दो बोगियों मे […]

The post Patalkot Express Fire: आगरा के पास चलती पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, 2 लोगों के झुलसने की सूचना appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
आगरा में बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express Fire) के दो जनरल कोच पूरी तरह जल गए. इसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि रेलवे ने 2 लोगों के झुलसने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही है.

कहा जा रहा है कि पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express Fire) की दो बोगियों मे आग लगने के बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई. हादसा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम 4.45 बजे हुआ. उस समय ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच थी.

सूत्रों के मुताबिक मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दोनों कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

तालकोट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग।

वहीं, इस घटना को लेकर दैनिक भास्कर ने लिखा हैं कि रेलवे की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले गार्ड ने धुआं उठता देखा. इसके बाद उसने डाइवर को इस बात की सूचना दी. इस दौरान एक से दूसरी बोगी में आग पहुंच गई. जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार! 

खबर अभी अपडेट की जा रही हैं……..

The post Patalkot Express Fire: आगरा के पास चलती पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, 2 लोगों के झुलसने की सूचना appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/25/2657-lahfjr/feed/ 0