The post Patalkot Express Fire: आगरा के पास चलती पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, 2 लोगों के झुलसने की सूचना appeared first on Pravartak Bharat.
]]>कहा जा रहा है कि पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express Fire) की दो बोगियों मे आग लगने के बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई. हादसा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम 4.45 बजे हुआ. उस समय ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच थी.
सूत्रों के मुताबिक मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दोनों कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
वहीं, इस घटना को लेकर दैनिक भास्कर ने लिखा हैं कि रेलवे की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले गार्ड ने धुआं उठता देखा. इसके बाद उसने डाइवर को इस बात की सूचना दी. इस दौरान एक से दूसरी बोगी में आग पहुंच गई. जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है.
खबर अभी अपडेट की जा रही हैं……..
The post Patalkot Express Fire: आगरा के पास चलती पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, 2 लोगों के झुलसने की सूचना appeared first on Pravartak Bharat.
]]>