plaza wires ipo gmp today Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/plaza-wires-ipo-gmp-today/ My WordPress Blog Mon, 23 Oct 2023 17:43:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Plaza Wires: प्लाजा वायर्स ने अपने निवेशकों के सात दिन में पूंजी दोगुनी कर दी, ताबड़तोड़ बिक रहे है कंपनी के शेयर   https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2595-zdjkoo/ https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2595-zdjkoo/#respond Mon, 23 Oct 2023 17:43:18 +0000 https://thebharat.net/?p=2595 सोमवार को शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) के शेयरों में करीब 5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 112.70 रुपए के रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. कुछ ही दिनों पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई प्लाजा वायर्स के शेयरों ने पिछले […]

The post Plaza Wires: प्लाजा वायर्स ने अपने निवेशकों के सात दिन में पूंजी दोगुनी कर दी, ताबड़तोड़ बिक रहे है कंपनी के शेयर   appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
सोमवार को शेयर बाजार की कमजोरी के दौर में भी प्लाजा वायर्स (Plaza Wires) के शेयरों में करीब 5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 112.70 रुपए के रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. कुछ ही दिनों पहले शेयर बाजार में लिस्ट हुई प्लाजा वायर्स के शेयरों ने पिछले 5 दिन में निवेशकों को 21.44 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में प्लाजा वायर्स के शेयर 41 फीसदी तक तेज हुए हैं. प्लाजा वायर्स के शेयर 112.70 रुपए के 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं.

प्लाजा वायर्स के आईपीओ में भाव ₹54 रुपए प्रति शेयर

प्लाजा वायर (Plaza Wires) के शेयर शुक्रवार 12 अक्टूबर को ₹80 के लेवल पर थे, यहां से निवेशकों को 40 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. सिर्फ सात ट्रेडिंग सेशन में प्लाजा वायर्स के शेयरों ने निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. प्लाजा वायर्स के शेयर आईपीओ प्राइस से 48 फीसदी के प्रीमियर पर लिस्ट हुए थे. प्लाजा वायर्स के आईपीओ में भाव ₹54 रुपए प्रति शेयर रखा गया था. शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से ही प्लाजा वायर्स में शेयरधारकों की काफी दिलचस्पी देखी जा रही है और प्लाजा वायरस के शेयर लगातार अपर सर्किट मार रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार!

शुक्रवार को पांच फीसदी के अपर सर्किट पर प्लाजा वायर्स के शेयर 107.49 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे जबकि सोमवार के शुरुआती कारोबार में ही प्लाजा वायर्स के शेयर पांच फीसदी के अपर सर्किट पर 112.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गए.

प्लाजा वायर्स के आईपीओ में भी निवेशकों का काफी भरोसा दिखा

प्लाजा वायर्स के आईपीओ में भी निवेशकों का काफी भरोसा दिखा था. प्लाजा वायर्स के आईपीओ को 160 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल कैटेगरी में प्लाजा वायर्स के आईपीओ को 375 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. पिछले 35 साल से कामकाज कर रही प्लाजा वायर्स केबल और वायर इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुकी है.

कंपनी अब पावर जेनरेशन सेक्टर के लिए अलग-अलग तरह के केबल का भी कामकाज कर रही है. कंपनी सोलर टेक्नोलॉजी का कामकाज भी शुरू कर चुकी है. सोलर लाइटिंग सिस्टम और सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम में प्लाजा वायर्स ने पिछले कुछ समय में कदम बढ़ाया है.

The post Plaza Wires: प्लाजा वायर्स ने अपने निवेशकों के सात दिन में पूंजी दोगुनी कर दी, ताबड़तोड़ बिक रहे है कंपनी के शेयर   appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/23/2595-zdjkoo/feed/ 0