politics ibc24 Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/politics-ibc24/ My WordPress Blog Mon, 16 Oct 2023 04:52:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 MP Politics: मध्यप्रदेश में सपा और कांग्रेस की राहें हुई अलग, इन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार दिखेंगे आमने-सामने https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2284-eewxla/ https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2284-eewxla/#respond Mon, 16 Oct 2023 04:52:48 +0000 https://thebharat.net/?p=2284 MP Politics: इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भले गलबहियां करते नजर आ रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हैं. मध्य प्रदेश में अब तक जारी उम्मीदवारों की सूची में पांच सीटों पर दोनों पाार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ संघर्ष करती नजर आएंगी. ये सीटें दलित, अल्पसंख्यक और यादव बहुल मानी जाती हैं. इंडिया […]

The post MP Politics: मध्यप्रदेश में सपा और कांग्रेस की राहें हुई अलग, इन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार दिखेंगे आमने-सामने appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
MP Politics: इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भले गलबहियां करते नजर आ रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हैं. मध्य प्रदेश में अब तक जारी उम्मीदवारों की सूची में पांच सीटों पर दोनों पाार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ संघर्ष करती नजर आएंगी. ये सीटें दलित, अल्पसंख्यक और यादव बहुल मानी जाती हैं.

इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह सीट बांटने वाले होंगे. इसी रणनीति के तहत उन्होंने मध्य प्रदेश में उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. इसे उनकी दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा गया.

ये भी पढ़ें: Digital Marketing: ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आप भी ढूंढ रहे हैं? तो फटाफट कर लीजिए डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स!

उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव के समीकरण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस मध्य प्रदेश में कुछ सीटें सपा को दे देगी, लेकिन अभी तक स्थितियां एकदम विपरीत हैं. कांग्रेस ने रविवार सुबह नौ बजे प्रदेश की 230 में 144 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. करीब 10 घंटे बाद शाम पांच बजे सपा ने भी नौ उम्मीदवारों की घोषणा की.Digital Marketing

पांच सीटो पर कांग्रेस और सपा दोनों के उम्मीदवार आमने-सामने

इसमें पांच सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और सपा दोनों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. सपा की ओर से घोषित चार अन्य सीटों पर अभी कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इन सीटों पर कांग्रेस के दो से तीन उम्मीदवारों के बीच जोर आजमाइश चल रही है. अगली सूची में इन पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इंडिया गठबंधन को लेकर भले बातचीत चल रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सपा को सीटें देने के मूड में नहीं है.

ये भी पढ़ें: घर खरीदने के लिए लेना है होम लोन ? फटाफट जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन!

मध्य प्रदेश (MP Politics) में विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने नौ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इनमें तीन यादव समेत पांच ओबीसी, तीन दलित और एक ब्राह्मण प्रत्याशी हैं. हालांकि, यह सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत उतारे गए आधिकारिक प्रत्याशी नहीं हैं. इसलिए वहां गठबंधन की संभावनाओं में दरार पैदा होती हुई दिख रही है.

सपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, निवाड़ी से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, भांडेर आरक्षित से सेवानिवृत्त जिला जज डीआर राहुल (अहिरवार), धौहानी आरक्षित सीट से विश्वनाथ सिंह मरकाम, चितरंगी आरक्षित सीट से श्रवण कुमार सिंह गोंड से मैदान में होंगे.

इनके अलावा, सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी, बिजावर से डॉ. मनोज यादव, कटंगी से महेश सहारे और सीधी से रामप्रताप सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होने से पहले अखिलेश यादव ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.

The post MP Politics: मध्यप्रदेश में सपा और कांग्रेस की राहें हुई अलग, इन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार दिखेंगे आमने-सामने appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2284-eewxla/feed/ 0