politics Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/politics/ My WordPress Blog Sat, 23 Dec 2023 15:08:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/ https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/#respond Sat, 23 Dec 2023 15:08:18 +0000 https://thebharat.net/?p=3005 केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक (Bihar Politics) घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में विलय हो जाएगा. शनिवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है […]

The post Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक (Bihar Politics) घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है. जल्द ही नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में विलय हो जाएगा.

शनिवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने फ्लाइट में कान में मुझे बहुत सारी बातें कही है. उसका राजनीतिक दृष्टिकोण से खुलासा नहीं करूंगा. लेकिन उनकी बात से यह स्पष्ट हो गया है कि जदयू का राजद में बहुत जल्द विलय हो जाएगा. बता दें कि कल दिल्ली से पटना लौटने के दौरान फ्लाइट में गिरिराज सिंह, लालू और तेजस्वी की मुलाकात हुई थी.

वहीं केंद्रीय मंत्री के विलय के दावे पर पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अपनी बात दूसरे के मुंह में डालते हैं. ये बस बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में लाइमलाइट में आने की कोशिश है, अगर ऐसा नहीं बोलते तो आप उन्हें नहीं दिखाते.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी

विलय के बाद सीएम के पद पर कौन बैठेगा, वो जाने

गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जल्द ही दोनों पार्टियों का विलय हो जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री के पद पर कौन बैठेगा, नीतीश कुमार क्या करेंगे ये सब उनके गठबंधन के लोग जानें. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि यादव झटका मीट खुद भी खाएंगे, हमको खिलाएंगे. उन्होंने बिहार में हलाल सर्टिफिकेशन को बैन करने की मांग फिर से दोहराई है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल ब्रांडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बिहार में भी नीतीश कुमार को हलाल को प्रतिबंधित करना चाहिए.

तेजस्वी बोले-बिहार में कोई परेशानी नहीं

गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्हें बस बोलना है. उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है. इंडिया गठबंधन में बेचैनी को लेकर उन्होंने कहा कि.कोई बात नहीं है. सुशील मोदी के द्वारा लगातार सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि वह बोलते हैं इसलिए कि आप लोग बस यही दिखाइए.

The post Bihar Politics: भाजपा नेता का बयान, जदयू का जल्द होगा आरजेडी में विलय appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/23/3005-zepzfd/feed/ 0
BJP Leaders Resigned: 4 राज्यों से BJP के 21 सांसद विधानसभा लड़े, 12 जीते, सांसदी से अब तक 11 ने दिया इस्तीफा https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2981-guspbx/ https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2981-guspbx/#respond Thu, 07 Dec 2023 13:14:17 +0000 https://thebharat.net/?p=2981 मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 21 सांसदों को मैदान में उतारा था. इनमें से 12 सांसद चुनाव जीते जबकि 9 हार गए. जीते हुए 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा (BJP Leaders Resigned) दे दिया. खबर लिखे जाने तक […]

The post BJP Leaders Resigned: 4 राज्यों से BJP के 21 सांसद विधानसभा लड़े, 12 जीते, सांसदी से अब तक 11 ने दिया इस्तीफा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 21 सांसदों को मैदान में उतारा था. इनमें से 12 सांसद चुनाव जीते जबकि 9 हार गए. जीते हुए 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा (BJP Leaders Resigned) दे दिया. खबर लिखे जाने तक राजस्थान से चुनाव जीतने वाले बालकनाथ और छत्तीसगढ़ की रेणुका सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है.

संसद सदस्यता छोड़ने वालों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं. वहीं छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साय जबकि राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्‌डी ने भी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रेवंत कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

राजस्थान से बीजेपी की तरफ से सात सांसदों ने चुनाव लड़ा

जिनमें बाबा बालकनाथ, किरोड़ीलाल मीणा, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भागीरथ चौधरी, नरेंद्र खीचड़ और देवजी पटेल शामिल थे. इन सात में से सिर्फ चार ही चुनाव जीत सके. चुनाव जीतने वालों में राज्यवर्धन, बालकनाथ, दीया कुमारी और किरोड़ीलाल का नाम है.

जिन्होंने इस्तीफा दिया उनका क्या…

राजस्थान से जिन तीन सांसदों (BJP Leaders Resigned) ने इस्तीफा दिया है, वे संसद सदस्यता छोड़कर विधानसभा की सदस्यता लेंगे. पार्टी इन तीनों विधायकों को मंत्री पद दे सकती है. जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ को CM पद का दावेदार माना जा रहा है.

इस्तीफा नहीं देने वाले

खबर लिखे जाने तक राजस्थान से बाबा बालकनाथ ने सांसद पद से इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को सौंप दिया है. बाकी ऐसे में वह या तो आने वाले दिनों में इस्तीफा देंगे. अगर नहीं देते हैं तो उन्हें विधायक पद छोड़ना पड़ेगा. जहां पर उपचुनाव कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी!

मध्य प्रदेश में 7 सांसदों ने चुनाव लड़ा, 5 जीते, पांचों का इस्तीफा

मध्य प्रदेश में 7 सांसदों ने चुनाव लड़ा, जिनमें फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, प्रह्रलाद सिंह पटेल, गणेश सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल थे. इनमें से गणेश और कुलस्ते चुनाव हार गए. बाकी उदय प्रताप, रीति, प्रह्रलाद सिंह, नरेंद्र सिंह और राकेश चुनाव जीते.

जिन्होंने इस्तीफा दिया उनका क्या…

मध्य प्रदेश में जिन पांच सांसदों ने इस्तीफा (BJP Leaders Resigned) दिया, उनमें से नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल CM पद की रेस में हैं. बाकी विधायकों को राज्य की कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 4 सांसद, 3 जीते, दो का इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चार सांसदों विजय बघेल, गोमती राय, रेणुका सिंह और अरुण साव को चुनाव लड़वाया. इनमें से गोमती, रेणुका और अरुण चुनाव जीत गए. विजय बघेल को हार मिली.

जिन्होंने इस्तीफा दिया उनका क्या…

छत्तीसगढ़ में जिन दो सांसदों गोमती साय और अरुण साव ने सांसदी से इस्तीफा दिया है, उनको राज्य सरकार में मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि यह दोनों अभी CM की रेस में नहीं हैं.

विधानसभा चुनाव जीते सांसदों को 14 दिन में छोड़नी होती है एक सीट. क्या कहते हैं नियम…

दोहरी सदस्यता: कोई व्यक्ति संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा- का सदस्य नहीं हो सकता है. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट (1951) के मुताबिक,

  • अगर कोई व्यक्ति संसद के दोनों सदनों में चुना गया है तो उसे 10 दिन के अंदर ये बताना होगा कि वह किस सदन का सदस्य रहना चाहता है.
  • अगर वह समय रहते इसकी जानकारी नहीं देता है, तो राज्यसभा में उसकी सीट अपने आप खाली हो जाएगी.
  • अगर किसी सदन का सदस्य दूसरे सदन के लिए भी चुन लिया जाता है, तो पहले सदन में उसकी सीट खाली हो जाएगी.
  • अगर कोई व्यक्ति किसी सदन में दो सीटों पर चुना गया है, तो उसे एक सीट चुननी होगी. वर्ना उसकी दोनों सीटें खाली हो जाएंगीं.

इसी तरह कोई व्यक्ति एक ही समय पर संसद और विधानसभा का सदस्य नहीं रह सकता है. अगर कोई व्यक्ति संसद और विधानसभा दोनों के लिए चुना जाता है, तो उसे 14 दिन के अंदर विधानसभा की सीट खाली करनी होगी, वर्ना संसद की उसकी सदस्यता रद्द हो जाएगी.

जिन सांसदों ने सदस्यता छोड़ी उनकी सीट का क्या…

नियम के मुताबिक, संसद या विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली सीट पर छह महीने के अंदर चुनाव कराने होते हैं. चूंकि इस बार 2024 में मई तक नई सरकार बन सकती है. ऐसे में हो सकता है सांसदों की खाली सीट पर एक साथ अगले साल ही चुनाव कराए जाएं.

The post BJP Leaders Resigned: 4 राज्यों से BJP के 21 सांसद विधानसभा लड़े, 12 जीते, सांसदी से अब तक 11 ने दिया इस्तीफा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2981-guspbx/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/ https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/#respond Thu, 07 Dec 2023 11:58:01 +0000 https://thebharat.net/?p=2978 लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में काफी हलचल मची हुई है. चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बात को लिखकर रख लीजिए, ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि नीतीश कुमार की राजनीति […]

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में काफी हलचल मची हुई है. चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बात को लिखकर रख लीजिए, ऑन कैमरा बोल रहा हूं कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है. कुछ महीने और लंगड़ाते हुए चल पाएंगे. उसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही जदयू पार्टी के संपूर्ण विघटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ना दल बचेगा और ना ही कोई नेता बचेगा, कहानी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में बीएड पास 20 हजार टीचरो की जाएगी नौकरी, हाईकोर्ट ने रद्द की एक से पांचवीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति

बस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकनी है

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ सत्ता में थे तो उनको समझ नहीं थी कि दरभंगा में एम्स होना चाहिए. बीजेपी के खिलाफ हुए तो उनको याद आ रहा है कि एम्स यहां होना चाहिए. उनको एम्स ना पहले बनाना था और ना ही अब बनाना है. बस उनको किसी ना किसी तरह से अपनी राजनीतिक (Bihar Politics) रोटी सेंकनी है. जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे, तो भाजपा के ही कोटे से यहां स्वास्थ्य मंत्री थे, उस समय केंद्र में भी भाजपा की सरकार थी, क्यों नहीं एम्स बनवाए. तब बीजेपी के नेता कहां थे, जो आज हल्ला मचा रहे हैं.

लोगों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है

उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार जनता को फिर टोपी पहनाना चाह रहे हैं कि हम तो बनाना चाह रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार नहीं कर रही है. सालभर पहले तक तो दोनों आदमी गलबहियां करके बैठे हुए थे. नीतीश कुमार कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी देश के महा मानव हैं और अब आप कह रहे हैं कि मोदी से ही देश की बर्बादी होने वाली है. नीतीश कुमार को बिहार के लोगों की किसी परेशानी से मतलब नहीं है. सिर्फ एक ही मतलब जीवन में बचा है कि किसी तरह से कुर्सी पर बने रहें. जिसको जो लूटना है लूटो, बिहार को बर्बाद करना है करो और हम कुर्सी पर बैठे रहें और उलूल-जुलूल बयान देते रहें.

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/12/07/2978-umcuuw/feed/ 0
Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/ https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/#respond Thu, 02 Nov 2023 14:25:06 +0000 https://thebharat.net/?p=2838 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़े उलटफेर होने की आशंका बनते दिख रहे हैं. पटना में सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है। वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त […]

The post Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़े उलटफेर होने की आशंका बनते दिख रहे हैं. पटना में सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है। वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं। उनकी वजह से इंडिया गठबंधन का कामकाज प्रभावित हुआ है। अब हम लोग आगे की बातें चुनाव के बाद ही बैठकर तय करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार समेत 14 राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, पढिए नियोजित शिक्षको को लेकर नीतीश ने क्या कहा!

26 अक्टूबर को कांग्रेस के ऑफिस सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई थी। लालू कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में नीतीश को भी निमंत्रण था, लेकिन वो नहीं गए थे। 6 दिन बाद आज सीपीआई के मंच से मुख्यमंत्री ने उस कार्यक्रम में ना जाने की वजह को साफ किया है।

सीपीआई के साथ हमारा पुराना रिश्ता

गुरुवार को मिलर स्कूल में हो रही इस रैली में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में सीपीआई के साथ हमारा पुराना रिश्ता है। कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सा में बंट गई है। इसको एक होने के लिए सोचना चाहिए। नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो सरकार देश में है उसको देश की आजादी से कोई मतलब नहीं है। भाजपा हिंदू-मुस्लिम में झंझट करना चाहती है। 2007 से हम कंट्रोल कर रहे हैं।

हम लोग बिहार में 95% को एकजुट किए हैं। बिहार में जितना काम किया जा रहा है वह कहां छप रहा। उन्होंने कहा कि हम लोग इतना बहाली किए हैं फिर भी थोड़ा-बहुत छपता है।

14 महीने में दी 4 लाख नौकरियां- तेजस्वी

सीपीआई की रैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार एक दिन में एक लाख बीस हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे रही है। अभी सरकार को 14 महीने ही हुए हैं और हमारी सरकार ने चार लाख नौकरियां दी हैं।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग तलवार बांट रहे हम लोग रोजगार दे रहे। बीजेपी की वजह से बिहार का दो साल बर्बाद हो गया। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने एमएलए को खरीद लिया। बीजेपी को बिहार से बाहर करना लोकतंत्र की मांग थी। बीजेपी को भारत की सत्ता से भी बाहर करेंगे। बीजेपी की सरकार पूंजीपति की सरकार है। वहीं शिक्षक भर्ती में धांधले के आरोप पर उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से परीक्षा ली गई है। कोई धांधली नहीं हुई है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Bihar Politics) की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अलग-अलग आए। दोनों के मंच पर पहुंचने के बीच लगभग दो घंटे का अंतर रहा।

लाल झंडा हमारा भविष्य- डी राजा

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश से भाजपा को हटाना है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। जनता के हाथ में पैसा नहीं है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रही है। लाल झंडा हमारा भविष्य है। इंडिया गठबंधन में हम एकजुट होकर रहेंगे और भाजपा को हटाएंगे। आजादी की लड़ाई हमारी लड़ाई है। हमें देश को बचाना है।

5 साल बाद सीपीआई की बड़ी रैली

यह रैली पटना के गांधी मैदान में होने वाली थी, लेकिन नीतीश कुमार के नियुक्ति पत्र बांटने वाले कार्यक्रम के चलते जगह बदलकर मिलर स्कूल किया गया। बता दें सीपीआई पांच साल बाद पटना में किसी बड़ी रैली का आयोजन कर रही है। इससे पहले पार्टी ने 25 अक्टूबर 2018 को गांधी मैदान में रैली की थी। तब कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मंच पर थे। विपक्षी एकता की नींव उसमें रखी गई थी। हालांकि, सीएम नीतीश उस दौरान एनडीए का हिस्सा थें।

The post Bihar Politics: CPI की रैली में नीतीश ने बताई अपने टूटते इंडिया गठबंधन की कहानी, जानिए कॉंग्रेस से क्यूँ नाराज हैं नीतीश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/02/2838-hkywhr/feed/ 0
MP Politics: मध्यप्रदेश में सपा और कांग्रेस की राहें हुई अलग, इन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार दिखेंगे आमने-सामने https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2284-eewxla/ https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2284-eewxla/#respond Mon, 16 Oct 2023 04:52:48 +0000 https://thebharat.net/?p=2284 MP Politics: इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भले गलबहियां करते नजर आ रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हैं. मध्य प्रदेश में अब तक जारी उम्मीदवारों की सूची में पांच सीटों पर दोनों पाार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ संघर्ष करती नजर आएंगी. ये सीटें दलित, अल्पसंख्यक और यादव बहुल मानी जाती हैं. इंडिया […]

The post MP Politics: मध्यप्रदेश में सपा और कांग्रेस की राहें हुई अलग, इन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार दिखेंगे आमने-सामने appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
MP Politics: इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस भले गलबहियां करते नजर आ रही हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हैं. मध्य प्रदेश में अब तक जारी उम्मीदवारों की सूची में पांच सीटों पर दोनों पाार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ संघर्ष करती नजर आएंगी. ये सीटें दलित, अल्पसंख्यक और यादव बहुल मानी जाती हैं.

इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वह सीट बांटने वाले होंगे. इसी रणनीति के तहत उन्होंने मध्य प्रदेश में उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. इसे उनकी दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा गया.

ये भी पढ़ें: Digital Marketing: ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आप भी ढूंढ रहे हैं? तो फटाफट कर लीजिए डिजिटल मार्केटिंग का ये कोर्स!

उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव के समीकरण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस मध्य प्रदेश में कुछ सीटें सपा को दे देगी, लेकिन अभी तक स्थितियां एकदम विपरीत हैं. कांग्रेस ने रविवार सुबह नौ बजे प्रदेश की 230 में 144 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. करीब 10 घंटे बाद शाम पांच बजे सपा ने भी नौ उम्मीदवारों की घोषणा की.Digital Marketing

पांच सीटो पर कांग्रेस और सपा दोनों के उम्मीदवार आमने-सामने

इसमें पांच सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और सपा दोनों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. सपा की ओर से घोषित चार अन्य सीटों पर अभी कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इन सीटों पर कांग्रेस के दो से तीन उम्मीदवारों के बीच जोर आजमाइश चल रही है. अगली सूची में इन पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इंडिया गठबंधन को लेकर भले बातचीत चल रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सपा को सीटें देने के मूड में नहीं है.

ये भी पढ़ें: घर खरीदने के लिए लेना है होम लोन ? फटाफट जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन!

मध्य प्रदेश (MP Politics) में विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने नौ प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इनमें तीन यादव समेत पांच ओबीसी, तीन दलित और एक ब्राह्मण प्रत्याशी हैं. हालांकि, यह सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत उतारे गए आधिकारिक प्रत्याशी नहीं हैं. इसलिए वहां गठबंधन की संभावनाओं में दरार पैदा होती हुई दिख रही है.

सपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, निवाड़ी से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, भांडेर आरक्षित से सेवानिवृत्त जिला जज डीआर राहुल (अहिरवार), धौहानी आरक्षित सीट से विश्वनाथ सिंह मरकाम, चितरंगी आरक्षित सीट से श्रवण कुमार सिंह गोंड से मैदान में होंगे.

इनके अलावा, सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी, बिजावर से डॉ. मनोज यादव, कटंगी से महेश सहारे और सीधी से रामप्रताप सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशी घोषित होने से पहले अखिलेश यादव ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.

The post MP Politics: मध्यप्रदेश में सपा और कांग्रेस की राहें हुई अलग, इन सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार दिखेंगे आमने-सामने appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/16/2284-eewxla/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2133-sytjgn/ https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2133-sytjgn/#respond Sun, 01 Oct 2023 11:39:18 +0000 https://thebharat.net/?p=2133 Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों धरातल पर कम बयानों पर ज्यादा टिकी हुई है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट तो दूर छोटे से टोला का संयोजक तक बनाने से भी […]

The post Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों धरातल पर कम बयानों पर ज्यादा टिकी हुई है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीती कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट तो दूर छोटे से टोला का संयोजक तक बनाने से भी इनकार कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: KCC Scheme: केसीसी खाता खुलवाना और हुआ आसान, 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला बेनेफिट, जानिए कैसे योजना का लाभ पाएं!

वहीं जेडीयू में मंत्री-विधायक के बीच चल रहे विवाद पर कहा है कि जेडीयू पार्टी नहीं गैंग है, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चला रही है. उस गैंग में फिलहाल विद्रोह हो चुका है. जदयू में जितने भी छोटे-मोटे नेता है उनका कोई महत्व राजनीति में अब नहीं रह गया है. सम्राट चौधरी ने ये बातें पटना के बांस घाट पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान कही है.

वही बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में इधर चिराग पासवान ने भी दावा किया है कि जदयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जदयू के कई नेता सांसद, विधायक हम लोगों के ही संपर्क में हैं. पार्टी में जल्द बड़ी टूट होगी.

ये भी पढ़ें: Rural Housing Scheme: ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ, 30 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र मिले!

कविता को लेकर इस तरीके का मतभेद सही नहीं

वहीं, मनोज झा के ठाकुर वाले कविता पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं. वो जिस-जिस पार्टी से आते हैं. वह जातियों की पार्टी मानी जाती है। समाज को बांटकर समाज में भेदभाव उत्पन्न करके उसका राजनीतिक लाभ लेना MY समीकरण बनाना, अगड़े-पिछड़े की लड़ाई करवानी है.

जो कविता उन्होंने पढ़ी वह लंबे समय से है. इस कविता का हम लोग स्कूल में सप्रसंग व्याख्या करते थे. किसी जाति को लेकर यह कविता नहीं लिखी गई है, जो सोच इस पार्टी की रही है. इसकी जरूरत नहीं थी, ऐसी किसी कविता को पढ़कर इस तरीके से मतभेद को उत्पन्न करने की जरूरी नहीं है.

The post Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/01/2133-sytjgn/feed/ 0
Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/ https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/#respond Wed, 20 Sep 2023 03:31:27 +0000 https://thebharat.net/?p=1147 Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके सेहत को लेकर न सिर्फ चिंता जाहिर की है, बल्कि उनसे आग्रह भी किया है कि वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर निकल आएं. कुशवाहा ने कहा अगर वह जल्द […]

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके सेहत को लेकर न सिर्फ चिंता जाहिर की है, बल्कि उनसे आग्रह भी किया है कि वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर निकल आएं.

कुशवाहा ने कहा

अगर वह जल्द से जल्द महागठबंधन से बाहर नहीं निकलते हैं तो उनकी (सीएम नीतीश) सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है. उपेन्द्र कुशवाहा की इसी चिंता और आग्रह ने बिहार की सियासत में हलचल तेज कर दी है. दरअसल मौका था पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन के उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी RLJD में शामिल होने का. जब मिलन समारोह पूरा हो गया तब पत्रकारों ने उपेन्द्र कुशवाहा से सवाल पूछा कि चर्चा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लेकर सॉफ्ट हो रही है?

अगर ऐसी परिस्थिति होती है कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ आ सकते हैं, तो आपका रुख क्या होगा? इसी सवाल के जवाब में उपेन्द्र कुशवाहा ने जो कहा उसने बिहार के राजनीतिक तापमान को अचानक गर्मा दिया है.

कुशवाहा ने नीतीश कुमार को लेकर कहा

उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को  लेकर कहा, नीतीश जी का चेहरा मैं जब भी देखता हूं तो काफी दुख लगता है. उनके चेहरे पर मायूसी और बेबसी दिखाई पड़ती है. मेरा नीतीश जी से आग्रह है की आप महागठबंधन से जल्द से जल्द बाहर निकलिए क्योंकि महागठबंधन में आप जितने भी दिन रहेंगे उतनी आयु कम होगी. मेरी इच्छा है की नीतीश कुमार जल्द महागठबंधन से बाहर निकलें. नीतीश कुमार आजकल बड़ी परेशानी में हैं उतनी परेशानी में रहना ठीक नहीं है.

उपेन्द्र जी  ने आगे कहा, नीतीश कुमार से मेरी व्यक्तिगत रूप से हमदर्दी है और महागठबंधन में उनकी जो स्थिति है इससे जल्द से जल्द बाहर निकल आएं. नीतीश कुमार जीवनभर बीजेपी के साथ रहे और आज अलग हो गए हैं. नीतीश कुमार कहते थे CCC से कभी कंप्रोमाइज नहीं करेंगे CCC में से नीतीश कुमार ने एक सी हटा दिया है.

कुशवाहा के इस बयान पर आरजेडी और जदयू ने तीखा प्रहार किया है. जदयू के प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा पहले अपनी पार्टी को देखें, अपनी पार्टी तो संभल नहीं रही, बीजेपी पूछ नहीं रही है और चले हैं नीतीश जी को ऑफर देने. पहले अपनी गिरेबां में झांक कर देख लें, तब कुछ बोलें.

Bihar Politics: वहीं, आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में एक मुखिया तक जीता हुआ नहीं है और चले हैं दूसरे को ऑफर देने. पहले अपने आपको संभाल कर रखिए, नहीं तो पार्टी भी खत्म हो जाएगी. बता दें कि बीते 9 सितंबर को जबसे पीएम मोदी से सीएम नीतीश की मुलाकात हुई है तब से ही बिहार की सियासत में हलचल है.

The post Bihar Politics: नीतीश कुमार की सेहत को लेकर चिंतित, अब कौन से खिचड़ी पका रहे हैं उपेन्द्र कुशवाहा appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/20/1147-wygpod/feed/ 0
Up News: अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, छह गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/ https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/#respond Fri, 03 Feb 2023 14:50:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/ Up News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का काफिला आज हादसे का शिकार हो गया. काफिले की आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और चार लोग घायल भी हो गए. ये भी […]

The post Up News: अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, छह गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Up News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का काफिला आज हादसे का शिकार हो गया. काफिले की आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और चार लोग घायल भी हो गए.

ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, बिहार में 69 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी बहाली समेत 45 एजेंडों पर लगी मुहर!

जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. अखिलेश यादव को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है, उनकी कार के पीछे आ रही गाड़ियों की आपस में टक्कर हुई थी. अखिलेश यादव यहां हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इस बीच मल्लावा बिलग्राम रोड के खेमीपुर गांव के पास (फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के पास) हादसा हुआ.

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार ने बताया

Up News: हादसे के बाद के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इसमें चार से ज्यादा गाड़ी क्षतिग्रस्त दिख रही हैं. गाड़ियों के आसपास लोग जमा हैं. साथ ही एंबुलेंस भी वहां पर है. जानकारी के मुताबिक, फरहत नगर रेलवे क्रासिंग पर ब्रेकर के निकट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट में शामिल वाहन आगे निकल गए और काफिले में शामिल कार्यकर्ता ने ब्रेकर के कारण कार में ब्रेक लगा दी. इस वजह से पीछे चल रहे  वाहन आपस में टकरा गए.

हादसे में वाहनों में सवार रूदामऊ के नसीम खान, बिलग्राम के मुनेंद्र यादव, संडीला के वसीम वारसी और कप्तान सिंह घायल हो गए. घायलों को कार्यकर्ताओं ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया. अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिल कुमार ने बताया कि असल में टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले के वाहनों की नहीं हुई थी. बल्कि उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं के वाहनों की हुई थी.

The post Up News: अखिलेश यादव के काफिले के साथ हादसा, छह गाड़ियां आपस में टकराईं, कई घायल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/02/03/869-yuoryz/feed/ 0
Old Pension Scheme: मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की आलोचना कर कहा, 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/ https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/#respond Fri, 03 Feb 2023 14:42:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की सिर्फ़ घोषणाएं की जाती हैं लेकिन इसे सिर्फ़ संसद में ही पास कराया जा सकता है. सीएम खट्टर ने […]

The post Old Pension Scheme: मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की आलोचना कर कहा, 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की सिर्फ़ घोषणाएं की जाती हैं लेकिन इसे सिर्फ़ संसद में ही पास कराया जा सकता है.

सीएम खट्टर ने कहा

सीएम खट्टर ने कहा, ”अभी मेरे पास कल ही एक व्हाट्सऐप ग्रुप आया है. उसमें केंद्र के एक अधिकारी ने स्पष्ट लिखा था कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया तो 2030 तक देश दिवालिया हो जाएगा.” उन्होंने कहा, ”बिना संसद के इसे कोई लागू नहीं कर सकता. राजस्थान ने भी इस विषय को वापस ले लिया कि हम नहीं कर सकते. घोषणा तो एक राजनीतिक घोषणा होती है. आपको मनमोहन सिंह जी का 2006 का बयान सुनना चाहिए था. वो प्रधानमंत्री जैसे भी थे लेकिन अर्थशास्त्री अच्छे थे.

ये भी पढ़ें: RBI New Rule: लोन से जुड़े प्रॉपर्टी पेपर्स में जुड़ा नया नियम, 1 दिसंबर से हो जाएगा लागू, जानिए आरबीआई ने क्यों लिया ऐसा फैसला! 

”उनका बयान है कि आगे सिस्टम में कर्मचारी के तौर पर जो लोग आएंगे तो उसके नाते एक दबाव बनता है. उसके हिसाब से जो वेतन और पेंशन बढ़ते हैं, उस पेंशन के कारण आगे चलकर हम सारे काम रोककर इसी चक्कर में रह जाएंगे.

हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लाने को लेकर आगाह किया था. आरबीआई ने इससे बिना फंड वाली देनदारियों के बढ़ने को लेकर चिंता जताई थी. इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने केंद्र सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से शुरू करने के फ़ैसले की जानकारी दी थी.

क्रिकेट से जुडी खबरें पढ़ें

टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था.

The post Old Pension Scheme: मनोहर लाल खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम की आलोचना कर कहा, 2030 में दिवालिया हो जाएगा देश appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/02/03/870-qpzuhb/feed/ 0
Bihar News: नक़ल करते 2 फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार: इंटर परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी एग्जाम https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/ https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/#respond Fri, 03 Feb 2023 12:37:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/ Bihar News: कैमूर जिले के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज में दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा देने आए चार महिला परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है. दो फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार के जगह पर परीक्षा देने आई थी तो वही दो महिला परीक्षार्थी नकल […]

The post Bihar News: नक़ल करते 2 फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार: इंटर परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी एग्जाम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar News: कैमूर जिले के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज में दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा देने आए चार महिला परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा पकड़ लिया गया और पुलिस प्रशासन को सौंप दिया गया है. दो फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार के जगह पर परीक्षा देने आई थी तो वही दो महिला परीक्षार्थी नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. जिसके बाद चारों महिला परिक्षार्थियों को मोहनिया पुलिस को बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया गया.

दूसरे की जगह परीक्षा देने वाली पुष्पा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया भाभी का रात में डिलीवरी हुआ है वह बनारस में एडमिट है. जिस वजह से उनका होने वाला अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए मैं खुद एमपी कॉलेज में चली आई हूं, और पकड़ी गई हूं.

नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया

नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया मैं अपने आंटी की लड़की के जगह पर अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए एमपी कॉलेज आई हुई हूं. उसकी तबीयत खराब थी. जिस कारण परीक्षा ना छूटे उसको देखते हुए में चली आई और पकड़ी गई. एमपी कॉलेज के प्रोफेसर जगन्नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया जिसका सेंटर कोड 1618 है, दो लड़कियां दूसरे लड़कियों की जगह पर परीक्षा दे रही थी फर्जी तौर पर.

जिसे पकड़ा गया और 2 लड़कियों को नकल करते हुए चिट के साथ पकड़ा गया है. चारों लड़कियों को एक्सपेल्ड करते हुए अगली कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है. आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही थी.

Bihar News: मोहनिया थाने के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहा और पुष्पा कुमारी को दो बच्चियों के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है दोनों परीक्षार्थी गाँव भारती बालिका विद्यापीठ की छात्रा थी जिनके जगह पर परीक्षा दे रही थी.

The post Bihar News: नक़ल करते 2 फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार: इंटर परीक्षा में दूसरे की जगह दे रही थी एग्जाम appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/02/03/871-diwcwo/feed/ 0