rachin ravindra Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/rachin-ravindra/ My WordPress Blog Sat, 04 Nov 2023 16:48:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत https://pravartakbharat.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/ https://pravartakbharat.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/#respond Sat, 04 Nov 2023 16:48:36 +0000 https://thebharat.net/?p=2880 वर्ल्ड कप-2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में फखर जमां की बेहतरीन शतकीय पारी और बारिश की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे. उसके लिए रचिन […]

The post न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
वर्ल्ड कप-2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में फखर जमां की बेहतरीन शतकीय पारी और बारिश की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे.

उसके लिए रचिन रविंद्र (108) ने बेहतरीन शतक जमाया था. इसके बाद पाकिस्तान के लिए फखर जमां (126 नाबाद) ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. बारिश के कारण दो बार मैच में रुकावट आई और आखिरकार 25.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर 200 रन बनाने वाली पाकिस्तानी टीम को जीत मिल गई.

ये भी पढ़ें: Elvish yadav Arrest: एल्विश यादव को राजस्थान में किया गया गिरफ्तार, जाने पूछताछ के बाद पुलिस ने क्या कहा

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (PAK vs NZ) मैच के अपडेट्स

मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और आखिरकार पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 21 रन से मैच जीत लिया है. वर्ल्ड कप में ये उसकी चौथी जीत है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार चौथा मैच हारी है. फखर जमां 126 और बाबर आजम 66 रन बनाकर नाबाद लौटे. एक बार फिर बारिश के कारण मैच रुक गया है. सिर्फ 4 ओवर का खेल हो पाया था, जिसमें पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 40 रन बनाए. इस तरह 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200 रन हो गया है. टीम DLS स्कोर से 21 रन आगे है.

पाकिस्तान ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है और कप्तान बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है. बारिश रुक गई है और 6.20 पर मैच दोबारा शुरू होगा. पाकिस्तान के सामने लक्ष्य बदल गया है. अब उसे 41 ओवरों में 342 रन बनाने हैं. यानी बचे हुए 19.3 ओवरों में 182 रनों की जरूरत है. 22वें ओवर में बारिश आने के कारण मैच रुक गया है. फिलहाल 21.3 ओवरों में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं. टीम DLS के हिसाब से 10 रन आगे हैं.

फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया

फखर जमां ने सिर्फ 63 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया है. इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया है. इसके बाद भी उनका हमला जारी है और लगातार 2 छक्कों की मदद से 15 ओवरों में टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. फखर जमां और बाबर आजम ने तेज बैटिंग करते हुए टीम को 10 ओवरों में 75 रन बनाए. पाकिस्तान ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. टिम साउदी की गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक (4) आउट हो गए.

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को जीतने के लिए 402 रन चाहिए. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसके लिए ये मैच जीतना जरूरी है. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और विलियमसन ने 95 रन बनाए. फिलिप्स ने 41, चैपमन ने 39, सैंटनर ने 26 रनों का योगदान दिया.
46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन है. फिलिप्स 28 और सैंटनर 2 रन पर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं. वह 108 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद वसीम ने उनका विकेट लिया. कीवी टीम का स्कोर 35.5 ओवर के बाद 261-3 है. विलियमसन शतक से चूक गए हैं. वह 95 रन पर आउट हो गए हैं. कीवी टीम को ये दूसरा झटका लगा है. स्कोर 248-2 है.

रचिन रवींद्र ने एक और शतक जड़ा है. उन्होंने टूर्नामेंट में तीसरी सेंचुरी बनाई. 88 गेंदों में रवींद्र ने शतक पूरा किया. कीवी टीम का स्कोर 246-1 है. 34 ओवर हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. रवींद्र एक और शतक की ओर हैं. वह 88 रन पर खेल रहे हैं. विलियमसन 71 रन पर हैं. कीवी टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 211 रन है.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 181-1 है. रवींद्र 72 और विलियमसन 59 रन पर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 119-1 है. विलियमसन 25 और रवींद्र 47 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा है. कॉनवे आउट हो गए हैं. वह 35 रन बनाकर आउट हुए. हसन अली ने उनका विकेट लिया. 68 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है.

न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत हुई. 8 ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए हैं. कॉनवे और रवींद्र 26-26 रन पर खेल रहे हैं. कीवी टीम का स्कोर 56-0 है.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22-0 है. रवींद्र 9 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मुकाबला शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी गेंद संभाल चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं.

The post न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/04/2880-xpdjbh/feed/ 0
Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/#respond Sun, 22 Oct 2023 17:43:06 +0000 https://thebharat.net/?p=2528 भारत ने धर्मशाला (Dharamshala) में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था. […]

The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
भारत ने धर्मशाला (Dharamshala) में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था.

इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई. अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं. ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं. टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल

धर्मशाला (Dharamshala) के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई. 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

चेज मास्टर कोहली ने बनाए 95 रन, 3 फिफ्टी पार्टनरशिप कर जीत तक पहुंचाया

दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर टीम इंडिया को रन चेज में जीत दिलाई. वह 95 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम को 14 बॉल पर महज 5 रन चाहिए थे. टीम ने 2 गेंद पर ही 5 रन बना लिए और टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.

कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाने के साथ 43 सिंगल और 4 डबल भी दौड़े. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 52, केएल राहुल के साथ 54 और रवींद्र जडेजा के साथ 78 रन की बेहद अहम साझेदारियां कीं. इन साझेदारियों के सहारे टीम इंडिया चेज में कहीं पीछे नहीं छूटी.

The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/feed/ 0
न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2520-rqjjxm/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2520-rqjjxm/#respond Sun, 22 Oct 2023 16:48:09 +0000 https://thebharat.net/?p=2520 वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में विराट कोहली के शानदार 95 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर जमाया जीत का पंजा. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में नंबर- 1 पर जा पहुंचा है.न्यूज़ीलैंड के भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा […]

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में विराट कोहली के शानदार 95 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर जमाया जीत का पंजा. इस जीत के साथ ही भारत अंक तालिका में नंबर- 1 पर जा पहुंचा है.न्यूज़ीलैंड के भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 12 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 46 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 33 रनों का योगदान दिया. वहीं रवींद्र जडेजा 39 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.

जब कोहरे के कारण रोकना पड़ा मैच

भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान 16वें ओवर में कोहरे की वजह से ख़राब रोशनी होने के बाद अंपायरों को मैच रोकना पड़ा था. हालांकि कुछ ही देर बाद मुक़ाबला दोबारा शुरू हो गया. मैच दोबारा शुरू होने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.

ये भी पढ़ें: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो

हालांकि मैच के 22वें ओवर में यह जोड़ी टूट गई. ट्रेंट बोल्ट की गेंद को श्रेयस अय्यर ने डीप स्क्वायर लेग पर उठा कर खेला, डेवन कॉनवे ने कैच करने में कोई ग़लती नहीं की. अय्यर ने 29 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. अय्यर के बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव आए लेकिन वो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.

भारत की तेज़ शुरुआत

न्यूज़ीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ों कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज़ शुरुआत दी. दोनों ने 9वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. 11 ओवर तक भारत ने बग़ैर नुकसान 71 रन बना लिए थे.

हालांकि 12वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. उधर शुभमन गिल अपनी इस पारी के दौरान वनडे में सबसे तेज़ दो हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. गिल ने केवल 38 पारियों में दो हज़ार का आंकड़ा पार किया. उन्होंने हाशिम अलमा के (40 पारी) रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल भी आउट हो गए. उन्हें लोकी फ़र्ग्यूसन ने चलता किया.

न्यूज़ीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत डेवन कॉनवे और विल यंग ने की. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाज़ी का मोर्चा संभाला. दोनों ने शुरू से ही विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाने मुश्किल कर दिए. इसका नतीजा यह हुआ कि डेवन कॉनवे मैच के चौथे ओवर में बग़ैर खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड के पहला विकेट केवल 9 रन पर आउट हुआ.

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2520-rqjjxm/feed/ 0
new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2515-rqdbmh/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2515-rqdbmh/#respond Sun, 22 Oct 2023 15:12:01 +0000 https://thebharat.net/?p=2515 भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाया है. शरुआती चार मैच जीतकर विजय अभियान आगे बढ़ा रही टीम न्यूजीलैंड (new zealand vs india) के खिलाफ खेलने धर्मशाला पहुंची थी. यहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच के दौरान दो शुरुआती झटके तो भारत […]

The post new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाया है. शरुआती चार मैच जीतकर विजय अभियान आगे बढ़ा रही टीम न्यूजीलैंड (new zealand vs india) के खिलाफ खेलने धर्मशाला पहुंची थी. यहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच के दौरान दो शुरुआती झटके तो भारत को जल्दी मिल गए लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल जम गए. विकेट ना गिरने के बाद मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर हुई चर्चा वायरल हो गई है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड (new zealand vs india) के उपर सबकी नजरें जमी है. दोनों ही टीम के बीच के मुकाबले को ब्लॉकबस्टर मुकबाला मान कर चला जा रहा था. मैच में भारत को शानदार शुरुआत मिली और जल्दी जल्दी विकेट चटकाई. दो विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र के साथ डेरेल मिचेल ने पारी को संभाला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर डाली. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच लंबी चर्चा हुई था. इसका वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2

रोहित और विराट के बीच बहस

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में 31वें ओवर के बाद चर्चा का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा गेंदबाजी और फिल्डिंग लगाने को लेकर योजना पर बातें करते नजर आए. रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल 68-68 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान रोहित को किसी बात का सुझाव दे रहे थे कोहली मगर रोहित  मानना नहीं चाहते थे. इस चर्चा में लगातार दोनों एक दूसरे की बातों को काटते नजर आ रहे थे. काफी देर तक चली इस बहस के बाद अंत में कप्तान ने अपनी बात ही मानी.

टीम इंडिया का कमबैक

न्यूजीलैंड की टीम ने 205 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था और यहां से भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने पांच विकेट पूरे किए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 273 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 सफलता हासिल की.

The post new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2515-rqdbmh/feed/ 0