The post Raj Kundra On Jail Trauma: जेल से भयानक इस धरती पर कोई जगह नही, राज कुंद्रा ने बताया सलाखों के पीछे क्या होता है? appeared first on Pravartak Bharat.
]]>ट्रेलर में जेल में बिताए गए उनके कठिन दिनों की झलक दिखाई गई है और शाहनवाज अली द्वारा निर्देशित उनकी यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर लॉन्च के दौरान राज इमोशनल हो गए. लंबे वक्त के बाद उन्होंने लोगों के सामने अपना मास्क हटा दिया. राज ने बताया कि मास्क पहनकर लोगों को फेस करना कितना मश्किल था. उनके अंदर कितनी हलचल थी
ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार
राज ने कहा- ये सिर्फ चेहरा ढकने के लिए नहीं था. बल्कि मेरे अंदर छिपा दर्द कोई और न देख सके इसके लिए था. क्योंकि मीडिया ट्रायल मेरे लिए काफी पेनफुल था. हालांकि मैं जानता हूं आप अपना काम कर रहे थे लेकिन मैं किसी के सामने आना नहीं चाहता था. मुझे नहीं चाहिए था कि कोई मेरी फोटो क्लिक करे. मैं तय कर लिया था जब मेरी ये फिल्म रेडी होगी पूरी दुनिया को दिखाने के लिए. तभी इसे उतारूंगा. बता दें, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जिंदगी पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद से पूरी तरह बदल गई.
राज ने बताया कि फिल्म उनकी जिंदगी की सच्ची घटना पर आधारित है. जब वे जेल (Raj Kundra On Jail Trauma) के अंदर थे. उन्हें किस ट्रामा से गुज़रना पड़ा. अब लोगों का उनके प्रति विश्वास और प्यार देखकर वे काफी खुश हैं. उन्हें कानून व्यवस्था पर विश्वास है. राज का कहना है कि सच जल्द ही सबके सामने आएगा. ये वाकई दुखदायी होता है जब आपको उस गुनाह की सजा भुगतनी पड़ती है जो आपने किया ही नहीं.
उस बुरे दौर के बारे में बात करते हुए राज कुंद्रा का गला भर आया. वे रो पड़े. राज ने कहा- ये उस वक्त और कष्टदायक हो जाता है जब बात आपकी फैमिली पर आ जाती है. मेरा तो समझ में आता है लेकिन मेरी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) और मेरे बच्चों को गाली निकालने की क्या जरूरत थी. उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा है.
जेल में अपने इलाज और फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, ‘ऐसे में जब आप किसी ब्रिटिश नागरिक को जेल में लाते हैं तो सब कुछ अपने आप में मजेदार हो जाता है. जिस तरह का खाना आपको दिया जाता है, पानी वाली दाल, रहने की जगह. मेरे घुटनों में दिक्कत है इसलिए मैं इंडियन टॉयलेट में नहीं बैठ सकता. तो उन्होंने मुझे इंग्लिश टॉयलेट दिया और वो भी बहुत डरावना था. आप फिल्म में देखेंगे कि मेरे साथ क्या हुआ. राज ने आगे कहा, ‘जेल वैसी नहीं है जैसी अमेरिकी जेलें फिल्मों में दिखाई जाती हैं. हमने जेल का एक काला सच दिखाया है, सच कहूं तो जेल इस धरती की सबसे डरावनी जगह है.
The post Raj Kundra On Jail Trauma: जेल से भयानक इस धरती पर कोई जगह नही, राज कुंद्रा ने बताया सलाखों के पीछे क्या होता है? appeared first on Pravartak Bharat.
]]>