shahnawaz hussain bjp Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/shahnawaz-hussain-bjp/ My WordPress Blog Wed, 18 Oct 2023 08:37:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत, रेप मामले में जारी समन पर लगी रोक https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2384-rblveh/ https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2384-rblveh/#respond Wed, 18 Oct 2023 08:37:58 +0000 https://thebharat.net/?p=2384 Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को रेप मामले में एक विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. रेप और आपराधिक धमकी का आरोप लगाने वाली एक महिला की शिकायत पर यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा शाहनवाज हुसैन के खिलाफ जारी समन पर विशेष अदालत ने रोक लगा दी है. विशेष न्यायाधीश एम. के. […]

The post Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत, रेप मामले में जारी समन पर लगी रोक appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन को रेप मामले में एक विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. रेप और आपराधिक धमकी का आरोप लगाने वाली एक महिला की शिकायत पर यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा शाहनवाज हुसैन के खिलाफ जारी समन पर विशेष अदालत ने रोक लगा दी है.

विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने मजिस्ट्रेट अदालत के उस आदेश के खिलाफ शाहनवाज हुसैन द्वारा दायर याचिका पर आदेश पारित किया जिसमें उनसे 20 अक्टूबर को पेश होने को कहा गया था. न्यायाधीश ने 17 अक्टूबर को पारित आदेश में शिकायतकर्ता को एक नोटिस भी जारी किया और आठ नवंबर तक उससे जवाब मांगा. उन्होंने कहा, ‘याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील द्वारा दी जा रही दलीलों के मद्देनजर, यह भी निर्देश दिया जाता है कि तब तक, मामले में लागू आदेश और आगे की कार्यवाही पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें: Amazon Deal on HP laptop: इस सीजन अमेजन दे रहा हैं एचपी के लैपटॉप पर दस हजार की छूट, आपने देखा क्या!

शाहनवाज हुसैन ने अपनी याचिका में क्या किया दावा

शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने अपनी याचिका में दावा किया कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने केवल शिकायतकर्ता द्वारा सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दिए गए एक बयान के आधार पर संज्ञान लिया, हालांकि यह दिखाने के लिए रिकॉर्ड पर पर्याप्त अन्य मौखिक या दस्तावेजी सबूत हैं कि नशे या शिकायतकर्ता से रेप की वास्तव में कोई घटना नहीं हुई.

मजिस्ट्रेट अदालत ने दिया था पेश होने का आदेश

इससे पहले, मजिस्ट्रेट अदालत ने कथित अपराध का संज्ञान लिया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को 20 अक्टूबर को अपने सामने पेश होने का निर्देश दिया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अप्रैल 2018 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक फार्महाउस में शाहनवाज हुसैन ने उसे नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उससे रेप किया था. इस पर शाहनवाज हुसैन की ओर से कोर्ट में कहा गया था कि महिला तो तलाक लेकर मेरे पास अपना दुखड़ा सुनाने आई थी. वो रोई भी थी. इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ.

The post Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत, रेप मामले में जारी समन पर लगी रोक appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/18/2384-rblveh/feed/ 0