south africa Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/south-africa/ My WordPress Blog Fri, 27 Oct 2023 17:18:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Pakistan Vs South Africa: जीती बाजी हार गई पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका https://pravartakbharat.com/2023/10/27/2735-byvmbq/ https://pravartakbharat.com/2023/10/27/2735-byvmbq/#respond Fri, 27 Oct 2023 17:18:14 +0000 https://thebharat.net/?p=2735 पाकिस्तान के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है. टीम को अब चेन्नई में साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa) ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबला हरा दिया. ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 10वें […]

The post Pakistan Vs South Africa: जीती बाजी हार गई पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
पाकिस्तान के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है. टीम को अब चेन्नई में साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa) ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबला हरा दिया. ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 10वें विकेट के लिए 11 रन जोड़े. महाराज ने मोहम्मद नवाज की बॉलिंग पर विनिंग चौका लगाया. ऐडन मार्करम ने 91 रन बनाए, वहीं शम्सी ने पहली पारी में 4 विकेट झटके.

चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बाबर आजम और सऊद शकील ने फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ और उसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?

शाहीन ने 3 विकेट झटके

साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa) से डेविड मिलर 29, मार्को यानसन 20, हेनरिक क्लासन 12, रासी वान डर डसन 21, टेम्बा बावुमा 28, क्विंटन डी कॉक 24 और जेराल्ड कूट्जी 10 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और उसामा मीर को 2-2 सफलताएं मिलीं.

मार्करम 91 रन बनाकर कैच हुए

मिलर के विकेट के बाद ऐडन मार्करम ने मार्को यानसन के साथ पारी संभाली. उन्होंने यानसन के साथ 29 और जेराल्ड कूट्जी के साथ 15 रन जोड़े. लेकिन 91 रन बनाकर उसामा मीर की बॉलिंग पर कैच हो गए, बाबर ने उनका कैच पकड़ा. उनके बाद अगले ओवर में जेराल्ड कूट्जी भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका ने 250 रन पर 8 विकेट गंवा दिए.

मिलर-मार्करम की पार्टनरशिप ने 200 पार पहुंचाया

136 रन के स्कोर 4 विकेट गंवाने के बाद ऐडन मार्करम ने डेविड मिलर के साथ पारी संभाली. मार्करम ने अपनी फिफ्टी पूरी की, दूसरी ओर मिलर ने उसामा मीर को अटैक किया. दोनों प्लेयर्स 70 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे, तभी शाहीन शाह अफरीदी ने मिलर को कैच आउट करा दिया. मिलर 29 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी.

वान डर डसन और मार्करम ने संभाली पारी

साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 10 ओवर में ही दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए. यहां से ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने पारी आगे बढ़ाई. दोनों ने 54 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. वान डर डसन 21 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी. डसन के बाद हेनरिक क्लासन भी 12 रन बनाकर ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन हो गया.

शादाब को चोट लगी, उसामा मीर बने कन्कशन

साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में शादाब खान फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गए. वह थ्रो फेंकने के दौरान गिरे थे, जिस कारण उन्हें सिर पर चोट लगी. वह करीब 8 ओवर तक डगआउट में रहने के बाद फील्डिंग करने आए. लेकिन 14वें ओवर में वह फिर फील्ड छोड़कर चले गए, उनकी जगह उसामा मीर फील्डिंग करने आए. 15वें ओवर में कन्कशन नियम के तहत शादाब को उसामा से ही रिप्लेस कर दिया गया. अब शादाब मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, उनकी जगह उसामा मीर ही बॉलिंग करेंगे.

शुरुआती 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 2 विकेट

271 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने 2 ही ओवर में 30 रन बना लिए. पाकिस्तान से इफ्तिखार अहमद ने नई गेंद से पहला ओवर फेंका. डी कॉक ने शाहीन के पहले ओवर में 4 लगातार चौके लगाकर 19 रन बनाए.

चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका भी लग गया, क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हुए. उनके बाद टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डसन ने पारी संभाली. लेकिन 10वें ओवर में बावुमा भी कैच हो गए, उन्हें मोहम्मद वसीम ने पवेलियन भेजा। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाए लेकिन 67 रन भी बना लिए.

The post Pakistan Vs South Africa: जीती बाजी हार गई पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/27/2735-byvmbq/feed/ 0
Netherlands vs South Africa: इतिहास दोहराने उतरेगा नीदरलैंड, जाने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का क्या रहा है इतिहास https://pravartakbharat.com/2023/10/17/2359-teubox/ https://pravartakbharat.com/2023/10/17/2359-teubox/#respond Tue, 17 Oct 2023 09:55:24 +0000 https://thebharat.net/?p=2359 Netherlands vs South Africa: विश्व कप में अब तक शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है और मंगलवार को नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज करके वह अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी. पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया कि अब वह […]

The post Netherlands vs South Africa: इतिहास दोहराने उतरेगा नीदरलैंड, जाने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का क्या रहा है इतिहास appeared first on Pravartak Bharat.

]]>

Netherlands vs South Africa: विश्व कप में अब तक शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है और मंगलवार को नीदरलैंड पर शानदार जीत दर्ज करके वह अपनी स्थिति और मजबूत करने उतरेगी. पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया कि अब वह ‘चोकर्स ’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) का ठप्पा हटाने के इरादे से आए हैं.

शानदार फॉर्म में दक्षिण अफ्रीका की टीम

दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद 102 रन से जीत दर्ज की. इसके बाद लखनऊ में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जहां अपने रसूख के अनुरूप नहीं खेल पा रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने हर विभाग में दमदार खेल दिखाया है. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रसी वान डर डुसेन और एडेन मार्करम ने प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें: Same-sex marriage: सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया साफ-साफ, चीफ जस्टिस ने बताया Article 15 सेक्स क्या कहता हैं!

तीनों ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाए, जबकि हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर ने भी उपयोगी पारियां खेली. श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने उसके गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं रहे, लेकिन अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वापसी की. डिकॉक ने लगातार दूसरा शतक जमाया, जबकि गेंदबाजी में मार्को जेनसेन और कैगिसो रबादा प्रभावी रहे. दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 177 रन से जीता.

2022 में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किया था उलटफेर

नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका (Netherlands vs South Africa) की नजरें 2022 टी20 विश्व कप का बदला लेने और बड़े अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होगी. नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप 2009 में इंग्लैंड को लॉर्ड्स पर हराकर उलटफेर किया था. इसके बाद 2022 टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में नीदरलैंड ने तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराकर विश्व कप से बाहर किया था.

इससे पाकिस्तानी टीम को फायदा हुआ था और टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. स्कॉट एडवडर्स की अगुआई वाली टीम उस जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी, लेकिन टी20 और वनडे क्रिकेट में जमीन-आसमान का अंतर है. वैसे क्रिकेट में चमत्कार होते हैं और दिल्ली में रविवार को अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर इसकी बानगी दी. ऐसे में नीदरलैंड एक और उलटफेर करने की फिराक में होगा.

विश्व कप में नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा?

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच मंगलवार (17 अक्तूबर) को खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा. नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं. डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे.

विश्व कप में नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

यह मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे. लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। साथ ही विश्व कप से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी.

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोल्फ वान डर मर्व, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन.

The post Netherlands vs South Africa: इतिहास दोहराने उतरेगा नीदरलैंड, जाने विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का क्या रहा है इतिहास appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/17/2359-teubox/feed/ 0