The post Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के भाव में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा रेट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>(Bhopal gold Price Today) राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी रविवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में स्थिरता देखने को मिली है.
22 कैरेट सोने का भाव- 57,380 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोने का भाव- 60,250 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में रविवार को 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज शनिवार को 78,000 के दाम पर बिकेगी.
(International Organization for Standardization) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
The post Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के भाव में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा रेट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में करनी हैं सोने की खरीदारी, फटाफट चेक कीजिए आज के सोने का भाव appeared first on Pravartak Bharat.
]]>ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?
आगामी फेस्टिवल सीजन में कीमती धातुओं की कीमत में कुछ राहत मिलने की संभावना है. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, फेस्टिव सीजन में सोने की डिमांड बढ़ेगी. इसके अनुसार अनुमान है कि फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले कीमती धातुओं की कीमत स्थिर हो जाएगी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने गुडरिटर्न्स इंग्लिश के विपुल दास के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि कीमती धातु की कीमतों (Gold Price Today) पर हालिया दबाव ने कुछ परेशानी पैदा कर दी है, लेकिन फेस्टिवल सीजन अपने साथ स्थिरता और पोटेंशियल प्राइस वृद्धि का वादा लेकर आता है तो फिर आइए जानते है उनसे पूछे गए सवाल और उनके जवाब.
सोने और चांदी की प्राइस पर हालिया दबाव का प्राथमिक योगदान अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल है. डॉलर इंडेक्स पिछले 3 महीनों में ही 100 से बढ़कर 106 डॉलर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि क्योंकि लंबे वक्त तक अमेरिका में ब्याज दर ऊंची रहने का अनुमान है. अमेरिकी डॉलर मजबूती का सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ा है.
सोने की कीमत कॉमेक्स मार्केट में 8 प्रतिशत तक कम हुई है. वही, इसकी चमक में भारतीय मार्केट में लगभग 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों बाजारों में करीब 10 फीसदी का नुकसान हुआ, जो अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से हुआ.
गोल्ड की प्राइस में 54500 – 58500 के दायरे में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है. कॉमेक्स मार्केट में देखें लायक प्रमुख प्रतिरोध स्तर 1880-1900 डॉलर की रेंज में हैं, जबकि मजबूत समर्थन 1780-1800 डॉलर की रेंज में मिल सकता है.
आने वाले त्योहारी सीजन में कितनी धातुओं की कीमतों में कुछ राहत मिलने की संभावना है.
फेस्टिव सीजन से पहले कीमती धातु की कीमतों में महत्वपूर्ण गिरावट इनवेस्टर्स के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण अवसर पैदा करती है. जो लोग पिछली रैली से चूक गए होंगे उनके पास अब इस क्षण का फायदा उठाने का मौका है.
नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. इसलिए निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें.
The post Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में करनी हैं सोने की खरीदारी, फटाफट चेक कीजिए आज के सोने का भाव appeared first on Pravartak Bharat.
]]>