The post Gold Rate: दशहरे के अंतिम दिन सोना हुवा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, याहा जानिए आज के सोने का भाव appeared first on Pravartak Bharat.
]]>सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 953 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 4178 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12 बजे सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोने (Gold Rate) में 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 97.00 रुपये की गिरावट के साथ 60,639.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. वहीं चांदी की 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 149.00 रुपये की गिरावट के साथ 72,760.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.81 डॉलर की तेजी के साथ 1,976.94 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है.
The post Gold Rate: दशहरे के अंतिम दिन सोना हुवा सस्ता तो चांदी हुई महंगी, याहा जानिए आज के सोने का भाव appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में खरीदना हैं सोना, तो लेने से पहले याहा जाने आज के सोने का ताजा रेट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर मंगलवार को दिसंबर सोना (Gold Price Today) वायदा 121 रुपये यानी 0.20% की गिरावट के साथ 59,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 252 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 70,785 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. बीते सप्ताह में सोना और चांदी दोनों में 4% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: JFS Share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल के मुनाफे में 101% का इजाफा, शेयरों में आई बंपर तेजी
कॉमेक्स पर सोना वायदा मंगलवार को 12.30 डॉलर या 0.63% की गिरावट के साथ 1,929.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था. जबकि, चांदी वायदा 0.170 डॉलर या 0.74% की बढ़त के साथ 22.725 डॉलर पर थी. सोने की कीमत (Gold Price Today) के साथ विपरीत संबंध वाला डॉलर इंडेक्स (DXY) छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले 106.30 पर कारोबार कर रहा था और 0.06 डॉलर या 0.05% ऊपर था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि मिडिल ईस्ट में युद्ध की स्थिति अभी भी सामने है, जिससे सोने की कीमतों को आगे भी समर्थन मिल सकता है. एमसीएक्स पर यह 58,700 से 59,300 रुपये के स्तर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि मासिक आधार पर पर सोना वायदा 2.72% या 1,559 रुपये बढ़ा है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 7.56% या 4,141 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि जहां तक चांदी वायदा की बात है तो अक्टूबर में 1.65% या 1,396 रुपये की बढ़त मिली है, जबकि इस साल कीमत में 2.30% या 1,560 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
The post Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में खरीदना हैं सोना, तो लेने से पहले याहा जाने आज के सोने का ताजा रेट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Gold Price Today: त्योहारों का मौसम में सोने हुवा 1400 रुपये सस्ता, जानिए सोने और चांदी का ताजा भाव appeared first on Pravartak Bharat.
]]>ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?
दुनियाभर के बैंकर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अमेरिका सहित उन देशों की ब्याज दरें बढ़ रही हैं. यही कारण है कि दुनियाभर में निवेशक गोल्ड की जगह बांड खरीद पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में गोल्ड की मांग में कमी आ रही है. मांग में यही कमी गोल्ड के रेट घटने का प्रमुख कारण है.
जहां तक देश में गोल्ड के रेट (Gold Price Today)की बात है तो बीते हफ्ते सोने का रेट तेजी से घटा है. बीते हफ्ते 24 कैरेट सोने का रेट शुक्रवार को 57719 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सोने का यह रेट सोमवार को 59129 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. इस प्रकार से बीते पूरे हफ्ते के दौरान सोने का रेट करीब 1410 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
जहां तक चांदी के रेट की बात है तो इसमें भी गिरावट आई है. चांदी का रेट बीते शुक्रवार को 71603 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था. वही चांदी का रेट बीते सोमवार को 73015 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ. इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी का रेट करीब 1412 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ.
सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट जानने के लिए क्लिक करें सोने और चांदी का रेट इस वक्त् ऑल टाइम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है. जहां तक सोने के रेट की बात है तो यह अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,866 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.
The post Gold Price Today: त्योहारों का मौसम में सोने हुवा 1400 रुपये सस्ता, जानिए सोने और चांदी का ताजा भाव appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post aaj sone ka bhav: Gold 3 दिन में हुआ 1000 रुपये सस्ता, जानिए चांदी का हाल appeared first on Pravartak Bharat.
]]>जानिए कल से आज में कितना बदला सोना और चांदी का रेट इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज सोने के भाव (aaj sone ka bhav) गोल्ड का रेट 57760 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 57998 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना 238 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है.
सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,825 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.
ये भी पढ़ें: WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!
आज चांदी का रेट 71596 रुपये प्रति किलो पर खुला है. चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 70432 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी. इस प्रकार आज चांदी का रेट 1164 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है. चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 4868 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.
एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12 बजे सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. सोने में 5 अक्टूबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 222.00 रुपये की तेजी के साथ 57,350.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. वहीं चांदी की 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 1372.00 रुपये की तेजी के साथ 71,972.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.
The post aaj sone ka bhav: Gold 3 दिन में हुआ 1000 रुपये सस्ता, जानिए चांदी का हाल appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Gold Rate Today: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट जानिए क्या चल रहे हैं रेट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>इसी तरह दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड (Gold Rate Today) में 34 रुपये यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,361 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा
MCX पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 97 रुपये यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 73,240 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,337 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर रही थी. वायदा बाजार में मार्च 2024 में डिलीवरी वाली चांदी में 97 रुपये यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 74,649 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 74,728 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रहा थी.
कॉमेक्स पर दिसंबर, 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 1,942.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी प्रकार स्पॉट मार्केट में सोने में 0.09 फीसदी की टूट के साथ 1,923.40 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
The post Gold Rate Today: सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, फटाफट जानिए क्या चल रहे हैं रेट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post Gold Silver Price Today: US FED के फैसले से पहले सोना और चांदी हुआ महंगा, चेक कर लें ताजा रेट्स appeared first on Pravartak Bharat.
]]>इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1950 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी 23.40 डॉलर प्रति ऑन्स के पार निकल गई है. सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी का ट्रिगर US FED की पॉलिसी मीटिंग है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते होने वाली बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखा जाएगा.
Gold Silver Price Today: मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के अमित सजेजा ने कहा कि आगे सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल सकती है. इसलिए MCX पर सोने और चांदी में बिकवाली की राय है. MCX पर सोने को 59250 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. इसका भाव नीचे 58700 रुपए तक फिसल सकता है. इसी तरह चांदी में भी 73100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें. MCX पर चांदी का रेट 71500 रुपए प्रति किलोग्राम तक फिसल सकता है.
The post Gold Silver Price Today: US FED के फैसले से पहले सोना और चांदी हुआ महंगा, चेक कर लें ताजा रेट्स appeared first on Pravartak Bharat.
]]>