The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.
]]>इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई. अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं. ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं. टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल
धर्मशाला (Dharamshala) के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई. 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर टीम इंडिया को रन चेज में जीत दिलाई. वह 95 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम को 14 बॉल पर महज 5 रन चाहिए थे. टीम ने 2 गेंद पर ही 5 रन बना लिए और टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाने के साथ 43 सिंगल और 4 डबल भी दौड़े. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 52, केएल राहुल के साथ 54 और रवींद्र जडेजा के साथ 78 रन की बेहद अहम साझेदारियां कीं. इन साझेदारियों के सहारे टीम इंडिया चेज में कहीं पीछे नहीं छूटी.
The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया appeared first on Pravartak Bharat.
]]>भारत की ओर से विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 46 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 33 रनों का योगदान दिया. वहीं रवींद्र जडेजा 39 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.
भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान 16वें ओवर में कोहरे की वजह से ख़राब रोशनी होने के बाद अंपायरों को मैच रोकना पड़ा था. हालांकि कुछ ही देर बाद मुक़ाबला दोबारा शुरू हो गया. मैच दोबारा शुरू होने के बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.
ये भी पढ़ें: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो
हालांकि मैच के 22वें ओवर में यह जोड़ी टूट गई. ट्रेंट बोल्ट की गेंद को श्रेयस अय्यर ने डीप स्क्वायर लेग पर उठा कर खेला, डेवन कॉनवे ने कैच करने में कोई ग़लती नहीं की. अय्यर ने 29 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. अय्यर के बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव आए लेकिन वो 2 रन बनाकर रन आउट हो गए.
न्यूज़ीलैंड के 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ों कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज़ शुरुआत दी. दोनों ने 9वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. 11 ओवर तक भारत ने बग़ैर नुकसान 71 रन बना लिए थे.
हालांकि 12वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. उधर शुभमन गिल अपनी इस पारी के दौरान वनडे में सबसे तेज़ दो हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने. गिल ने केवल 38 पारियों में दो हज़ार का आंकड़ा पार किया. उन्होंने हाशिम अलमा के (40 पारी) रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल भी आउट हो गए. उन्हें लोकी फ़र्ग्यूसन ने चलता किया.
न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच में टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत डेवन कॉनवे और विल यंग ने की. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाज़ी का मोर्चा संभाला. दोनों ने शुरू से ही विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाने मुश्किल कर दिए. इसका नतीजा यह हुआ कि डेवन कॉनवे मैच के चौथे ओवर में बग़ैर खाता खोले मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड के पहला विकेट केवल 9 रन पर आउट हुआ.
The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में 20 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर सबसे ऊपर पहुंची इंडिया appeared first on Pravartak Bharat.
]]>The post new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो appeared first on Pravartak Bharat.
]]>https://twitter.com/ImHydro45/status/1716053699401842904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1716053699401842904%7Ctwgr%5E772879252bd0c1f27eeae6e8a182c35f7fb40ffe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fcricket%2Fwatch-video-rohit-sharma-and-virat-kohli-agrument-video-goes-viral-against-new-zealand-match-in-world-cup-7770587.html
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड (new zealand vs india) के उपर सबकी नजरें जमी है. दोनों ही टीम के बीच के मुकाबले को ब्लॉकबस्टर मुकबाला मान कर चला जा रहा था. मैच में भारत को शानदार शुरुआत मिली और जल्दी जल्दी विकेट चटकाई. दो विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र के साथ डेरेल मिचेल ने पारी को संभाला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर डाली. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच लंबी चर्चा हुई था. इसका वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2
न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में 31वें ओवर के बाद चर्चा का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा गेंदबाजी और फिल्डिंग लगाने को लेकर योजना पर बातें करते नजर आए. रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल 68-68 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान रोहित को किसी बात का सुझाव दे रहे थे कोहली मगर रोहित मानना नहीं चाहते थे. इस चर्चा में लगातार दोनों एक दूसरे की बातों को काटते नजर आ रहे थे. काफी देर तक चली इस बहस के बाद अंत में कप्तान ने अपनी बात ही मानी.
न्यूजीलैंड की टीम ने 205 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था और यहां से भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने पांच विकेट पूरे किए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 273 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 सफलता हासिल की.
The post new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो appeared first on Pravartak Bharat.
]]>