virat kohli Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/virat-kohli/ My WordPress Blog Sun, 05 Nov 2023 03:45:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे रिकॉर्ड बहुत ख़राब https://pravartakbharat.com/2023/11/05/2894-yahsmm/ https://pravartakbharat.com/2023/11/05/2894-yahsmm/#respond Sun, 05 Nov 2023 03:45:55 +0000 https://thebharat.net/?p=2894 विराट कोहली (Virat Kohli), जिनके शतकों का इंतजार सभी को रहता है. विराट कोहली बर्थडे ( Virat Kohli Birthday) वर्ल्ड कप 2023 में विराट अपनी पारियों से फैंस का पैसा ही नहीं वसूल कर रहे बल्कि बडे़-बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर रहे हैं. लेकिन अब मेगा इवेंट में रन मशीन के चर्चे और भी […]

The post Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे रिकॉर्ड बहुत ख़राब appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
विराट कोहली (Virat Kohli), जिनके शतकों का इंतजार सभी को रहता है. विराट कोहली बर्थडे ( Virat Kohli Birthday) वर्ल्ड कप 2023 में विराट अपनी पारियों से फैंस का पैसा ही नहीं वसूल कर रहे बल्कि बडे़-बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर रहे हैं. लेकिन अब मेगा इवेंट में रन मशीन के चर्चे और भी तेज होने वाले हैं क्योंकि 5 नवंबर को कोहली अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे.

विराट कोहली का बर्थडे (Virat Kohli 35th Birthday) भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले मुकाबले में रोमांच का नेक्स्ट डोज लगा देगा. अब फैंस बर्थडे पर विराट से एक शतकीय पारी की उम्मीद कर रहें हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब फैंस की आस जगी है. इससे पहले दो बार विराट अपने जन्मदिन पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं जहां उनकी किस्मत उन्हीं के सामने दीवार बन गई.

ये भी पढ़ें: Income Tax Deadline: इनकम टैक्स से जुड़ा ये काम जल्दी निपटा लें , जानें क्या है अंतिम तिथि

48 शतक दर्ज हैं

विराट कोहली वनडे में एक महारिकॉर्ड से 1 शतक दूर हैं. पिछले मैच में वे इस रिकॉर्ड से महज 5 रन दूर रह गए थे. विराट के नाम वनडे में 48 शतक दर्ज हैं, लेकिन सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड 49 का है जो क्रिकेट भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट इस महारिकॉर्ड की बराबरी बर्थडे वाले दिन ही करेंगे.

लेकिन दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उनके बर्थडे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी. गावस्कर के मुताबिक विराट बर्थडे को 50वां शतक लगाएंगे. यानि इस दिन वे इस महारिकॉर्ड की बराबरी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को पीछे कर देंगे. लेकिन भारत बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले में ये भविष्यवाणी गलत साबित हुई है.

बर्थडे को 2 बार बल्लेबाजी करने उतरे विराट

विराट कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में दो बार बर्थडे वाले दिन मैदान पर उतरे हैं. पहली बार विराट 5 नवंबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मैदान में उतरे. इस मैच में कोहली की किस्मत ने साथ नहीं दिया और वे महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी बार जब कोहली 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मैच में उतरे. इस दौरान वे अपने खराब दौर से गुजर रहे थे.

विराट के बल्ले से 2019 से कोई भी शतकीय पारी नहीं आई थी. इस दिन भी वे किस्मत से नहीं लड़ पाए और महज 2 रन पर अपना विकेट दे बैठे. लेकिन अब वनडे में कोहली पहली बार बर्थडे वाले दिन मैदान में उतरेंगे. ये दिन उनके लिए बेहद खास होने वाला है. अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में इन फॉर्म विराट कोहली इस मुकाबले में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: CVV and CVC Numbers: काम की खबर, जाने CVV और CVC नंबर में अंतर क्या है? क्यों इसे छुपा कर रखना जरूरी हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ

वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. वे बर्थडे वाले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस दिन स्टेडियम में विराट के बर्थडे के लिए खास तैयारियां की जाएंगी. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. कोहली के लिए इस दिन स्पेशल केक लाया जाएगा. विराट अभी तक दो बार इस वर्ल्ड कप में शतक से चूक गए हैं.

The post Virat Kohli Birthday: क्या 35वें बर्थडे पर 50 का आकड़ा पार कर पाएगे विराट कोहली, पुराने बर्थडे रिकॉर्ड बहुत ख़राब appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/11/05/2894-yahsmm/feed/ 0
Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/#respond Sun, 22 Oct 2023 17:43:06 +0000 https://thebharat.net/?p=2528 भारत ने धर्मशाला (Dharamshala) में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था. […]

The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
भारत ने धर्मशाला (Dharamshala) में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की. टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है. इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था.

इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई. अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं. ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं. टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल

धर्मशाला (Dharamshala) के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई. 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए. शमी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

चेज मास्टर कोहली ने बनाए 95 रन, 3 फिफ्टी पार्टनरशिप कर जीत तक पहुंचाया

दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर टीम इंडिया को रन चेज में जीत दिलाई. वह 95 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम को 14 बॉल पर महज 5 रन चाहिए थे. टीम ने 2 गेंद पर ही 5 रन बना लिए और टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.

कोहली ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाने के साथ 43 सिंगल और 4 डबल भी दौड़े. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 52, केएल राहुल के साथ 54 और रवींद्र जडेजा के साथ 78 रन की बेहद अहम साझेदारियां कीं. इन साझेदारियों के सहारे टीम इंडिया चेज में कहीं पीछे नहीं छूटी.

The post Dharamshala: इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पाँचवी जीत, 2003 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में इंडिया की न्यूजीलैंड पर जीत appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2528-xfttaz/feed/ 0
new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2515-rqdbmh/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2515-rqdbmh/#respond Sun, 22 Oct 2023 15:12:01 +0000 https://thebharat.net/?p=2515 भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाया है. शरुआती चार मैच जीतकर विजय अभियान आगे बढ़ा रही टीम न्यूजीलैंड (new zealand vs india) के खिलाफ खेलने धर्मशाला पहुंची थी. यहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच के दौरान दो शुरुआती झटके तो भारत […]

The post new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार खेल दिखाया है. शरुआती चार मैच जीतकर विजय अभियान आगे बढ़ा रही टीम न्यूजीलैंड (new zealand vs india) के खिलाफ खेलने धर्मशाला पहुंची थी. यहां कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच के दौरान दो शुरुआती झटके तो भारत को जल्दी मिल गए लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल जम गए. विकेट ना गिरने के बाद मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर हुई चर्चा वायरल हो गई है.

https://twitter.com/ImHydro45/status/1716053699401842904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1716053699401842904%7Ctwgr%5E772879252bd0c1f27eeae6e8a182c35f7fb40ffe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fcricket%2Fwatch-video-rohit-sharma-and-virat-kohli-agrument-video-goes-viral-against-new-zealand-match-in-world-cup-7770587.html

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड (new zealand vs india) के उपर सबकी नजरें जमी है. दोनों ही टीम के बीच के मुकाबले को ब्लॉकबस्टर मुकबाला मान कर चला जा रहा था. मैच में भारत को शानदार शुरुआत मिली और जल्दी जल्दी विकेट चटकाई. दो विकेट गिरने के बाद रचिन रवींद्र के साथ डेरेल मिचेल ने पारी को संभाला. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर डाली. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच लंबी चर्चा हुई था. इसका वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2

रोहित और विराट के बीच बहस

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में 31वें ओवर के बाद चर्चा का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विराट कोहली और रोहित शर्मा गेंदबाजी और फिल्डिंग लगाने को लेकर योजना पर बातें करते नजर आए. रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल 68-68 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान रोहित को किसी बात का सुझाव दे रहे थे कोहली मगर रोहित  मानना नहीं चाहते थे. इस चर्चा में लगातार दोनों एक दूसरे की बातों को काटते नजर आ रहे थे. काफी देर तक चली इस बहस के बाद अंत में कप्तान ने अपनी बात ही मानी.

टीम इंडिया का कमबैक

न्यूजीलैंड की टीम ने 205 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था और यहां से भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने पांच विकेट पूरे किए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 273 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 सफलता हासिल की.

The post new zealand vs india: किस बात पर आपस में भीड़ गए रोहित और विराट कोहली, दोनों के बीच हुई बहस हुई वायरल: वीडियो appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2515-rqdbmh/feed/ 0
न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2 https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2510-yqxuvm/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2510-yqxuvm/#respond Sun, 22 Oct 2023 14:25:10 +0000 https://thebharat.net/?p=2510 न्यूजीलैंड बनाम भारत वर्ल्ड कप मैच कोहरे के कारण रोका गया है. धर्मशाला के मैदान पर चल रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया के 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 100वां रन बनाते ही कोहरा आ गया. खेल रोके जाने तक […]

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2 appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
न्यूजीलैंड बनाम भारत वर्ल्ड कप मैच कोहरे के कारण रोका गया है. धर्मशाला के मैदान पर चल रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया के 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 100वां रन बनाते ही कोहरा आ गया. खेल रोके जाने तक विराट कोहली 7 और श्रेयस अय्यर 21 रन पर नाबाद लौटे.

न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच के इससे पहले, शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. रोहित शर्मा (46 रन) को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया.

रोहित-गिल की शानदार शुरुआत, लगभग हर ओवर में बाउंड्री जमाई

274 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी ने सकारात्मक शुरुआत की. दोनों ने पहले पिच कंडीशंस को समझा, फिर शॉट खेलने शुरू किए.

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पावरप्ले के लगभग हर ओवर में बाउंडी जमाई. भारतीय पारी के पावरप्ले का 9वां ओवर ही बाउंड्री रहित रहा. पावरप्ले में भारतीय ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया साफ-साफ, चीफ जस्टिस ने बताया Article 15 सेक्स क्या कहता हैं! 

इस दौरान गिल वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बैटर बने हैं. उन्होंने 38 पारियों में अचीवमेंट हासिल की. गिल ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. अमला को 2 हजार रन पूरे करने में 40 पारियां लगी थीं.

मिचेल का शतक, रचिन की फिफ्टी; शमी ने चटके 5 विकेट

भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड से डेरिल मिचेल (130) ने शतकीय पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र (75 रन) ने अर्धशतक जमाया. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मिली. जबकि एक बैटर रनआउट भी हुआ.

मिडिल ओवर में विकेट नहीं ले सके भारतीय गेंदबाज, कैच भी छूटे

पावरप्ले में दबाव भरी शुरुआत के बाद रचिन रवींद्र (75 रन) और डेरिल मिचेल ने सराहनीय बल्लेबाजी की, जबकि भारतीय स्पिनर्स शुरुआत के दबाव का फायदा नहीं उठा सके. 11वें ओवर से 30 ओवर के बीच में कीवी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 113 बनाए. यहां टीम स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन रहा. इस दौरान रवींद्र और मिचेल ने दूसरी टीमों को बताया कि कुलदीप और रवींद्र जडेजा का सामना कैसे करना है. उन्होंने चहल-कदमी करके बल्लेबाजी की.

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2 appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2510-yqxuvm/feed/ 0