virat Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/virat/ My WordPress Blog Sun, 22 Oct 2023 14:25:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2 https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2510-yqxuvm/ https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2510-yqxuvm/#respond Sun, 22 Oct 2023 14:25:10 +0000 https://thebharat.net/?p=2510 न्यूजीलैंड बनाम भारत वर्ल्ड कप मैच कोहरे के कारण रोका गया है. धर्मशाला के मैदान पर चल रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया के 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 100वां रन बनाते ही कोहरा आ गया. खेल रोके जाने तक […]

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2 appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
न्यूजीलैंड बनाम भारत वर्ल्ड कप मैच कोहरे के कारण रोका गया है. धर्मशाला के मैदान पर चल रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया के 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 100वां रन बनाते ही कोहरा आ गया. खेल रोके जाने तक विराट कोहली 7 और श्रेयस अय्यर 21 रन पर नाबाद लौटे.

न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच के इससे पहले, शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया. रोहित शर्मा (46 रन) को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड कर दिया.

रोहित-गिल की शानदार शुरुआत, लगभग हर ओवर में बाउंड्री जमाई

274 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी ने सकारात्मक शुरुआत की. दोनों ने पहले पिच कंडीशंस को समझा, फिर शॉट खेलने शुरू किए.

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पावरप्ले के लगभग हर ओवर में बाउंडी जमाई. भारतीय पारी के पावरप्ले का 9वां ओवर ही बाउंड्री रहित रहा. पावरप्ले में भारतीय ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया साफ-साफ, चीफ जस्टिस ने बताया Article 15 सेक्स क्या कहता हैं! 

इस दौरान गिल वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बैटर बने हैं. उन्होंने 38 पारियों में अचीवमेंट हासिल की. गिल ने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा. अमला को 2 हजार रन पूरे करने में 40 पारियां लगी थीं.

मिचेल का शतक, रचिन की फिफ्टी; शमी ने चटके 5 विकेट

भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड से डेरिल मिचेल (130) ने शतकीय पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र (75 रन) ने अर्धशतक जमाया. ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. एक-एक सफलता मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मिली. जबकि एक बैटर रनआउट भी हुआ.

मिडिल ओवर में विकेट नहीं ले सके भारतीय गेंदबाज, कैच भी छूटे

पावरप्ले में दबाव भरी शुरुआत के बाद रचिन रवींद्र (75 रन) और डेरिल मिचेल ने सराहनीय बल्लेबाजी की, जबकि भारतीय स्पिनर्स शुरुआत के दबाव का फायदा नहीं उठा सके. 11वें ओवर से 30 ओवर के बीच में कीवी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 113 बनाए. यहां टीम स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन रहा. इस दौरान रवींद्र और मिचेल ने दूसरी टीमों को बताया कि कुलदीप और रवींद्र जडेजा का सामना कैसे करना है. उन्होंने चहल-कदमी करके बल्लेबाजी की.

The post न्यूजीलैंड बनाम भारत: धर्मशाला में हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के बीच कोहरे के वजह से रुका खेल, भारत का स्कोर 100/2 appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/22/2510-yqxuvm/feed/ 0