The post Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>मौसम विभाग (Dharamshala weather forecast) के अनुसार, बीती रात से सुबह 10 बजे तक धर्मशाला में 20 एमएम बारिश हुई है. जबकि न्यूनतम पारा 11 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है. मंगलवार सुबह धौलाधार की वादियां पर बर्फबारी हुई है. साथ ही शिवालिक की पहाड़ियों में रुक-रुक कर बारिश की फुहारें, बीच-बीच में बर्फ के मोटे-मोटे फाहों के साथ लगातार बरस रही हैं. इतना ही नहीं, मैदानी इलाकों में तो कहीं बूंदा-बांदी हो रही है तो कहीं ओलावृष्टि ने आम लोगों को सर्दियों का आभाष करवाने शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Amazon Deal on HP laptop: इस सीजन अमेजन दे रहा हैं एचपी के लैपटॉप पर दस हजार की छूट, आपने देखा क्या!
मौसम विज्ञान केंद्र ने सिर्फ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी और बारिश का अंदेशा बेहद कम जताया था. बावजूद इसके क्योंकि धर्मशाला का मौसम प्रदेश ही नहीं देशभर में अपने अनोखे मिजाज के लिए जाना जाता है. ठीक आज भी वैसा ही मिजाज देखने को मिल रहा है, जहां कई इलाको में आज आसमान साफ है तो वहीं धर्मशाला में स्थिति ठीक इसके उल्ट नजर आ रही है.
दरअसल, धर्मशाला के लोगों की मान्यता के मुताबिक, इंद्रूनाग देवता को इंद्र देवता के सामान मौसम का देवता भी माना गया है और धर्मशाला में उनकी इजाजत के बगैर छोटा हो या बड़ा हर इवेंट मुक्ममल नहीं होता. ऐसे में इस मैगा इवेंट के आयोजनकर्ताओं की ओर से भगवान इंद्रू नाग देवता की शरण में जाकर पूजा-प्रार्थना भी की गई है और बाकायदा अब तक दो मैच सफलतापूर्वक मुकम्मल भी हो गये हैं, मगर आज एक बार फिर से बादलों ने दस्तक दी है. अभी भी एचपीसीए के प्रबंधक इस मैच के होने की पूरी संभावना जता रहे हैं वहीं क्रिकेट प्रेमी भी भगवान इंद्रू नाग देवता से प्रार्थना कर रहे हैं कि ये मैच हर हाल में उनके आशीर्वाद से मुक्ममल हो जाए.
The post Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट appeared first on Pravartak Bharat.
]]>