weather Archives - Pravartak Bharat https://pravartakbharat.com/tag/weather/ My WordPress Blog Wed, 18 Oct 2023 20:12:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2427-xkixrz/ https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2427-xkixrz/#respond Wed, 18 Oct 2023 20:12:14 +0000 https://thebharat.net/?p=2427 हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम (Dharamshala weather forecast) खराब है. रुक-रुक बारिश और बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. ऐसे में आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी (ICC Cricket World Cup 2023) का 15वां मैच हिमाचल के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में मंगलवा को […]

The post Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से मौसम (Dharamshala weather forecast) खराब है. रुक-रुक बारिश और बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. ऐसे में आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप ट्रॉफी (ICC Cricket World Cup 2023) का 15वां मैच हिमाचल के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में मंगलवा को आयोजित होगा, लेकिन इसमें बारिश खलल डाल सकती है. धर्मशाला (Dharamshala Rains) में मंगलवार सुबह जोरदार बारिश हुई है. दरअसल, दोपहर दो बजे के बाद साऊथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच यह मैच शुरू होगा, लेकिन मैच पर बादलों का साया है. खबर लिखने के वक्त सुबह साढ़े दस बजे धर्मशाला में तेज बारिश हो रही है,

मौसम विभाग (Dharamshala weather forecast) के अनुसार, बीती रात से सुबह 10 बजे तक धर्मशाला में 20 एमएम बारिश हुई है. जबकि न्यूनतम पारा 11 डिग्री के करीब दर्ज हुआ है. मंगलवार सुबह धौलाधार की वादियां पर बर्फबारी हुई है. साथ ही शिवालिक की पहाड़ियों में रुक-रुक कर बारिश की फुहारें, बीच-बीच में बर्फ के मोटे-मोटे फाहों के साथ लगातार बरस रही हैं. इतना ही नहीं, मैदानी इलाकों में तो कहीं बूंदा-बांदी हो रही है तो कहीं ओलावृष्टि ने आम लोगों को सर्दियों का आभाष करवाने शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Amazon Deal on HP laptop: इस सीजन अमेजन दे रहा हैं एचपी के लैपटॉप पर दस हजार की छूट, आपने देखा क्या!

मौसम विज्ञान केंद्र ने सिर्फ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी और बारिश का अंदेशा बेहद कम जताया था. बावजूद इसके क्योंकि धर्मशाला का मौसम प्रदेश ही नहीं देशभर में अपने अनोखे मिजाज के लिए जाना जाता है. ठीक आज भी वैसा ही मिजाज देखने को मिल रहा है, जहां कई इलाको में आज आसमान साफ है तो वहीं धर्मशाला में स्थिति ठीक इसके उल्ट नजर आ रही है.

इंद्रूनाग की पूजा की थी

दरअसल, धर्मशाला के लोगों की मान्यता के मुताबिक, इंद्रूनाग देवता को इंद्र देवता के सामान मौसम का देवता भी माना गया है और धर्मशाला में उनकी इजाजत के बगैर छोटा हो या बड़ा हर इवेंट मुक्ममल नहीं होता. ऐसे में इस मैगा इवेंट के आयोजनकर्ताओं की ओर से भगवान इंद्रू नाग देवता की शरण में जाकर पूजा-प्रार्थना भी की गई है और बाकायदा अब तक दो मैच सफलतापूर्वक मुकम्मल भी हो गये हैं, मगर आज एक बार फिर से बादलों ने दस्तक दी है. अभी भी एचपीसीए के प्रबंधक इस मैच के होने की पूरी संभावना जता रहे हैं वहीं क्रिकेट प्रेमी भी भगवान इंद्रू नाग देवता से प्रार्थना कर रहे हैं कि ये मैच हर हाल में उनके आशीर्वाद से मुक्ममल हो जाए.

The post Dharamshala weather forecast: धर्मशाला में तेज बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल का मजा, साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच पर बादलों का संकट appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/10/19/2427-xkixrz/feed/ 0
Bihar Weather: पटना, भागलपुर समेत 10 जिलों में झमाझम बारिश, 19 जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2041-bktlip/ https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2041-bktlip/#respond Sat, 30 Sep 2023 08:17:16 +0000 https://thebharat.net/?p=2041 Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज बारिश के आसार हैं. पटना, गया, शेखपुरा, जमुई, सुपौल, मुंगेर नालंदा और खगड़िया में झमाझम शनिवार सुबह बारिश हुई. अररिया में हवा के साथ हल्की-हल्की बारिश हुई है. भागलपुर में तेज बारिश शुरू हो गई है. पटना में सुबह से बादल छाए हुए थे. 1 बजे के […]

The post Bihar Weather: पटना, भागलपुर समेत 10 जिलों में झमाझम बारिश, 19 जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज बारि के आसार हैं. पटना, गया, शेखपुरा, जमुई, सुपौल, मुंगेर नालंदा और खगड़िया में झमाझम शनिवार सुबह बारिश हुई. अररिया में हवा के साथ हल्की-हल्की बारिश हुई है. भागलपुर में तेज बारिश शुरू हो गई है. पटना में सुबह से बादल छाए हुए थे. 1 बजे के बाद अचानक मौमस ने करवट ली और तेज बारिश हुई.

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

Bihar Weather: मौसम विभाग ने पटना, गया, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट है. बीते 24 घंटे में 37.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा. वहीं 1 अक्टूबर से मौसम एक बार फिर से पूरी तरीके से करवट बदल लेगा.

1-4 अक्टूबर 2023 के दौरान बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होने की संभावना है. खासकर इस दौरान राज्य के दक्षिणी भाग के जिलों के अनेक स्थानों और उत्तर-पूर्वी भाग के जिलों के कुछ स्थानों मे भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. साथ ही साथ इस दौरान राज्य में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली की भी संभावना है.

The post Bihar Weather: पटना, भागलपुर समेत 10 जिलों में झमाझम बारिश, 19 जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/30/2041-bktlip/feed/ 0
Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/ https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/#respond Mon, 25 Sep 2023 05:45:12 +0000 https://thebharat.net/?p=1339 Bihar Weather Alert: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पिछले चार दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज चार जिलों पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि […]

The post Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Bihar Weather Alert: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बनी हुई है. पिछले चार दिनों से कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज चार जिलों पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि बेतिया और बगहा में सुबह-सुबह बारिश हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार आज से मौसम का सिस्टम उत्तर बिहार की ओर शिफ्ट होगा, जिसके कारण से बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम होगी. हालांकि, लगातार प्रदेश के कई जिले में छाए बादल के कारण अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना में भी बादल छाए हैं.

Bihar Weather Alert: इधर, सुपौल शहर के वार्ड 20 की कोसी कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में करीब चार दर्जन से ज्यादा मकानों में बारिश का पानी घुस गया है. 3 फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बगहा में गंडक के कटाव से लोग दहशत में हैं. कटाव को रोकने के लिए पूजा-पाठ का सहारा ले रहे हैं. मधुबनी प्रखंड के गदियानी में नदी तेजी से कटाव कर रही है.

यह मैच खत्म होते वक्त

क्रिकेट से जुडी खबरे भी पढ़ें:  टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. भारत ने रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. यह मैच खत्म होते वक्त बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. टीम ने 263 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इससे पहले, टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था.

फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर टारगेट चेज करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है. टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई. पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था. भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था.

The post Bihar Weather Alert: 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,जानिए अपने जिले का हाल appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/09/25/1339-ldaycj/feed/ 0
Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/ https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/#respond Mon, 12 Jun 2023 18:23:00 +0000 https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/ Weather Alert: तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है. इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है. फ़िलहाल यह तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है. पहले यह पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान पोरबंदर से फिलहाल दक्षिण-पश्चिम में 310 किलोमीटर दूर है. इसके 14-15 जून […]

The post Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
Weather Alert: तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है. इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है. फ़िलहाल यह तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है. पहले यह पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान पोरबंदर से फिलहाल दक्षिण-पश्चिम में 310 किलोमीटर दूर है. इसके 14-15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है. इस दौरान 150 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

तूफान के रूट बदलने के बाद SDRF की टीम ने गुजरात के तटीय इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है. SDRF की 10 टीमें तैनात की गई हैं. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है. तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की, जिसमें गृह मंत्रालय, NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 13 जून को दिल्ली में राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

15 जून को गुजरात जखौ पोर्ट से 50 किमी की दूरी से गुजरेगा तूफान

मौसम विभाग के सोमवार दोपहर 12 बजे के अपडेट के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे तूफान गुजरात के पोरबंदर से 310 किमी, द्वारका से 340 किमी, जखौ पोर्ट से 420 और नालिया से 430 किमी दूर था. 15 जून को दोपहर तक यह जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा. इस दौरान 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी जा सकती हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की 

Weather Alert: 16 जून को राजस्थान में आंधी-बारिश होने की आशंका है. तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक इमरजेंसी मीटिंग की. एंटरटेनमेंट से जुडी खबरे 

The post Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान से हाई अलर्ट:150 KMPH की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं appeared first on Pravartak Bharat.

]]>
https://pravartakbharat.com/2023/06/12/856-kgktul/feed/ 0